/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/malti-chahar-2025-12-18-15-59-51.jpg)
ताजा खबर: क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और अभिनेत्री मालती चाहर हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद सुर्खियों में रहीं. शो में उनकी बेबाकी और अमाल मलिक के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन शो खत्म होने के बाद मालती ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई को एक बार फिर सामने ला दिया.
Read More:नेहा-टोनी की ‘Candy Shop’ पर बवाल, ट्रोलिंग पर बोले टोनी कक्कड़
कास्टिंग काउच के भयावह अनुभव किया शेयर
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/bigg-boss-19-contestant-malti-chahar-enters-danger-zone-168308.jpg)
एक हालिया इंटरव्यू में मालती चाहर ने अपने कास्टिंग काउच के भयावह अनुभव के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि ग्लैमर की दुनिया बाहर से जितनी चमकदार दिखती है, अंदर से उतनी ही मुश्किल और असुरक्षित भी हो सकती है. मालती ने कहा कि इंडस्ट्री में उनका सफर आसान नहीं रहा और उन्हें कई बार असहज परिस्थितियों का सामना करना पड़ा.
बुजुर्ग फिल्म निर्माता का किया ज़िक्र
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025-10/533242654_malti-chahar-webp-379731.webp)
मालती ने इंटरव्यू में एक बुजुर्ग फिल्म निर्माता का ज़िक्र करते हुए बताया कि कैसे उसने अपनी सीमाएं पार करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में कई लोग बॉडी लैंग्वेज और व्यवहार से यह समझने की कोशिश करते हैं कि सामने वाला व्यक्ति कहां तक सहन कर सकता है. “एक-दो बार लोग अपनी किस्मत आजमा लेते हैं,” मालती ने साफ शब्दों में कहा. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि ज्यादातर लोगों ने उनकी सीमाओं का सम्मान किया, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने हद पार कर दी.
Read More: Fallout सीजन 2 पर एला पर्नेल ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
यह अनुभव बेहद शॉकिंग था
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/Screenshot-2025-10-06-170107-178345.png)
अपने सबसे चौंकाने वाले अनुभव को साझा करते हुए मालती ने बताया कि वह एक फेमस डायरेक्टर के साथ काम कर रही थीं. काम खत्म होने के बाद उन्होंने शिष्टाचार में उस डायरेक्टर को साइड से हग किया, क्योंकि वह उनके पिता की उम्र के थे. लेकिन उसी पल डायरेक्टर ने उन्हें लिप्स पर किस करने की कोशिश की. मालती के लिए यह अनुभव बेहद शॉकिंग था. उन्होंने कहा, “मैं समझ ही नहीं पाई कि ये क्या हुआ. उस वक्त मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने उन्हें वहीं रोक दिया.”
/mayapuri/media/post_attachments/bharatflux.com/wp-content/uploads/2025/10/Mallti-chahar-hot-e1759573899395-891954.jpg?fit=1215%2C1026&ssl=1)
इस घटना के बाद मालती ने उस व्यक्ति से कभी संपर्क नहीं किया. उन्होंने कहा कि इस अनुभव ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया और लंबे समय तक वह सदमे में रहीं. अपनी बात को मजबूती से रखते हुए मालती ने इंडस्ट्री में आने वाली लड़कियों को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा, “किसी को भी बाप मत मानो. इस इंडस्ट्री में सबसे बचकर रहना पड़ता है.”
FAQ
Q1. मालती चाहर कौन हैं?
मालती चाहर अभिनेत्री हैं और भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं. वह हाल ही में बिग बॉस 19 में नजर आई थीं.
Q2. मालती चाहर बिग बॉस 19 में कैसे आई थीं?
मालती ने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी.
Q3. मालती चाहर ने किस बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया?
मालती ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के भयावह अनुभव का खुलासा किया.
Q4. मालती चाहर के साथ क्या गलत हुआ था?
मालती के अनुसार, एक बुजुर्ग और फेमस डायरेक्टर ने काम खत्म होने के बाद उनसे जबरदस्ती लिप्स पर किस करने की कोशिश की थी.
Q5. क्या मालती चाहर ने उस डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की?
मालती ने बताया कि उन्होंने तुरंत उस व्यक्ति को रोका और इसके बाद कभी उससे मुलाकात नहीं की.
Read More: हर किरदार में जान फूंकने वाली कलाकार,ऋचा चड्ढा की कहानी, हुनर और पहचान
Malti Chahar Full Interview | malti chahar news | Deepak Chahar | 'Bigg Boss 19
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)