Advertisment

संन्यास लेने के बाद क्या फिल्मों में वापसी करेंगी Mamta Kulkarni?

ताजा खबर: मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ मेला के दौरान संन्यास ले लिया हैं. वहीं अब संन्यासी बनने के बाद फिल्मों में वापसी पर ममता कुलकर्णी ने चुप्पी तोड़ी हैं.

New Update
Mamta Kulkarni
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

90 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ मेला 2025 के दौरान संन्यास ले लिया हैं. वहीं ममता कुलकर्णी ने संन्यास लेते हुए सांसारिक जीवन त्याग दिया और किन्नर अखाड़े में शामिल हो गई हैं. इसके साथ उन्होंने अपना नाम बदलकर श्री यमई ममता नंदगिरी रख लिया हैं. इस बीच अब संन्यासी बनने के बाद फिल्मों में वापसी पर ममता कुलकर्णी ने चुप्पी तोड़ी हैं.

फिल्मों में वापसी करने पर बोली ममता कुलकर्णी

आपको बता दें हाल ही में एक इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी  ने शेयर किया, “मैं दोबारा फिल्में करने की कल्पना भी नहीं कर सकती. अब मेरे लिए यह बिल्कुल असंभव है. किन्नर अखाड़े के लोग भगवान शिव और देवी पार्वती के अर्धनारीश्वर अवतार का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे अखाड़े का महामंडलेश्वर बनना मेरे लिए 23 साल की साधना के बाद ओलंपिक पदक की तरह है."

संन्यास लेने के बाद ममता कुलकर्णी ने शेयर किए विचार

वहीं संन्यास लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए ममता कुलकर्णी ने बताया, "यह महादेव, महा काली का आदेश था. यह मेरे गुरु का आदेश था. उन्होंने यह दिन चुना. मैंने कुछ नहीं किया".

प्रयागराज में किया गया ममता कुलकर्णी का पट्टाभिषेक


ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में संन्यास की दीक्षा ली थी. उन्होंने संगम तट पर अपने हाथों से अपना पिंडदान भी किया था. शुक्रवार शाम को प्रयागराज में ममता कुलकर्णी का पट्टाभिषेक किया गया. संन्यास लेने के बाद उन्होंने भगवा वस्त्र भी धारण कर लिया है. संन्यास लेने के बाद उन्होंने नया नाम भी ले लिया है. ममता कुलकर्णी का नया नाम होगा- श्री यमाई ममता नंद गिरि. ममता को किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने संन्यास की दीक्षा दी है.

ममता कुलकर्णी पर था ये आरोप

Nikkhil Dwivedi to produce film inspired by Mamta Kulkarni's life?
बता दें ममता कुलकर्णी का नाम विवादों में रहा है. 2016 में ठाणे पुलिस ने कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में ममता कुलकर्णी का नाम लिया था. उन पर तस्करी का आरोप था. बताया गया कि ममता कुलकर्णी अपने साथी विक्की गोस्वामी और अन्य सहयोगियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह की बैठक में शामिल हुई थीं. ममता कुलकर्णी ने 2013 में विक्की गोस्वामी नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की थी. वह शराब का कारोबार करता था. वह दुबई चला गया. उसे सऊदी में जेल हुई. फिर उसने इस्लाम धर्म अपना लिया. वहीं ममता कुलकर्णी 'राम लखन', 'वक्त हमारा है', 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'आंदोलन' और 'बाजी' जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आईं. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. 

Read More

Birthday Special: इस फिल्म से Shreyas Talpade को मिली थीं शोहरत

Shah Rukh Khan ने किंग को लेकर शेयर किया बड़ा अपडेट, सिद्धार्थ आनंद करेंगे फिल्म का निर्देशन

Chhaava में विक्की कौशल और रश्मिका के डांस को लेकर महाराणा प्रताप के वंशज ने जताई आपत्ति

चाकू से हमले के बाद Saif Ali Khan के हॉस्पिटल से घर लौटने पर Shahid Kapoor ने दी प्रतिक्रिया

Advertisment
Latest Stories