Advertisment

Salman Khan News: सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसा शख्स, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ताजा खबर: Salman Khan के Galaxy Apartment में दो दिन के अंदर दो अनजान लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की.वहीं पुलिस ने बीएनएस की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया है. 

New Update
 Salman Khan Galaxy Apartment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Man Enters Salman Khan's Galaxy Apartment: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan)  एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्में नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों (Salman Khan death threat) ने सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. इन धमकियों के मद्देनजर सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है, जिससे उनकी सलामती सुनिश्चित की जा सके.  इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है. बता दें सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट ( Galaxy Apartment) में दो दिन के अंदर दो अनजान लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की. 

गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसा अनजान शख्स

salman khan

दरअसल, मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, हाल ही में एक अनजान शख्स ने सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसने की कोशिश की. अधिकारियों के मुताबिक घटना 20 मई की शाम की है, आरोपी एक गाड़ी के पीछे छिपकर सोसाइटी में घुसा था. बांद्रा पुलिस ने जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है, वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया है. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

salman khan

वहीं पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय जितेंद्र कुमार सलमान खान से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचा था और उसने बिल्डिंग में रहने वाले एक शख्स की कार के पीछे छिपकर बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और चूंकि सुरक्षा कारणों से अभिनेता को पहले से ही पुलिस सुरक्षा दी गई है, लेकिन यह जानते हुए भी युवक ने पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की बातों को नजरअंदाज कर नियमों का उल्लंघन किया, जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

सलमान खान के घर हुई थी फायरिंग

Salman Khan

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 अप्रैल 2024 को मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो युवक फायरिंग कर भाग गए थे. हमलावरों ने लॉरेंस गैंग के निर्देश पर वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया.  जिसके बाद अपनी सिक्योरिटी के चलते सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट को बुलेटप्रूफ बनाया गया. वहीं एक्टर को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. इसके बाद जुलाई में सलमान खान ने घर पर गोलीबारी के मामले में अपना बयान भी दर्ज कराया, जब उन्होंने दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह उन्हें मारने की कोशिश कर रहा था.

सलमान ने की थी धमकियों के बारे में बात

Salman Khan

वहीं इस साल मार्च में सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर का प्रचार कर रहे थे. वहीं एक्टर ने जान से मारने की धमकियों के बारे में बात की. सलमान ने कहा कि,"भगवान, अल्लाह सब ऊपर है. जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेके चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है".

Tags : salman khan new film | salman khan new movie | Salman Khan News | Salman Khan New Movies | salman khan new movie update | salman khan new show | salman khan news latest | Salman Khan new song | Salman Khan new video | salman khan new update news | Salman Khan galaxy apartment | firing at galaxy apartment

Read More

Dipika Kakar Health Update: दीपिका कक्कड़ की बिगड़ी हालत, Shoaib Ibrahim ने फैंस से लगाई दुआ करने की गुहार

Athiya Shetty QUIT Bollywood: Suniel Shetty की बेटी अथिया शेट्टी ने छोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री, बोली- 'मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है'

APJ Abdul Kalam Biopic: धनुष अब बनेंगे 'मिसाइल मैन' एपीजे अब्दुल कलाम, कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया एलान

Aishwarya Rai Cannes Look: ऐश्वर्या राय ने कान्स में बिखेरा अपना जलवा, मांग में सजे लाल सिंदूर ने बढ़ाई सुर्खियां

Advertisment
Latest Stories