Advertisment

Mandakini : एस.एस. राजामौली की अगली मेगा फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की धाक! ‘मंदाकिनी’ लुक ने मचाया धमाल

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की मच अवेटेड एक्शन-एडवेंचर फिल्म SSMB29 से आखिरकार पहला धमाकेदार लुक सामने आ गया है

New Update
Mandakini
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की मच अवेटेड एक्शन-एडवेंचर फिल्म SSMB29 से आखिरकार पहला धमाकेदार लुक सामने आ गया है. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं, जबकि बॉलीवुड और हॉलीवुड की ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस फिल्म में अहम किरदार निभाती नज़र आएंगी.

Advertisment

Read More: विक्की कौशल को डेट करने के बाद कृति सेनन ने कैटरीना कैफ में देखा ये बदलाव

प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक – ‘मंदाकिनी’ का जबरदस्त अंदाज़ (priyanka chopra movie)

Screenshot 2025-11-13 134005

फिल्म के मेकर्स ने मंगलवार को प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक (priyanka chopra mandakini) पोस्टर रिलीज़ किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. पोस्टर में प्रियंका ‘मंदाकिनी’ के किरदार में बेहद दमदार और रहस्यमयी नज़र आ रही हैं.वो पीले रंग की साड़ी में हैं, हाथ में गन थामे चट्टानों पर छलांग लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके चेहरे पर गुस्से और आत्मविश्वास का मिश्रण झलकता है. हवा में उड़ते बाल और उनके चारों तरफ फैली धूल एक एक्शन से भरे युद्धक्षेत्र का एहसास दिलाती है.पोस्टर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा —“वह दिखने से कहीं बढ़कर है... मंदाकिनी को नमस्ते कहो.”उनकी इस लाइन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदाकिनी का किरदार केवल एक हीरोइन नहीं, बल्कि फिल्म की कहानी का सबसे पावरफुल मोड़ साबित होने वाला है.

 महेश बाबू और राजामौली की जोड़ी का कमाल (mahesh babu and s s rajmouli)

एसएस राजामौली-महेश बाबू

एस.एस. राजामौली ने इससे पहले RRR और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वहीं, महेश बाबू के साथ यह उनका पहला कोलैबोरेशन है. फिल्म का अस्थायी नाम SSMB29 रखा गया है, जबकि आधिकारिक टाइटल “Globetrotter” बताया जा रहा है.राजामौली ने पहले महेश बाबू का फर्स्ट लुक उनके 50वें जन्मदिन पर रिलीज़ किया था. पोस्टर में केवल उनकी छाती का क्लोज़-अप दिखाया गया था, जिसमें एक रुद्राक्ष की माला, त्रिशूल और नंदी पेंडेंट नजर आया — जिसने फैन्स के बीच फिल्म की पौराणिक झलक को लेकर चर्चा छेड़ दी.

पृथ्वीराज सुकुमारन बने ‘कुंभा’ – खतरनाक विलेन ()

महेश बाबू की 'SSMB29'

फिल्म में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ‘कुंभा’ नाम के खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. उनका लुक पोस्टर भी रिलीज़ किया जा चुका है, जिसमें वो ब्लैक आउटफिट में व्हीलचेयर पर बैठे बेहद डरावने अंदाज़ में नजर आ रहे हैं.राजामौली ने उनका परिचय करवाते हुए लिखा था —“He’s sinister and ruthless… meet Kumbha.”

Read More: ‘बिग बॉस 19’ से मृदुल तिवारी का सफर हुआ खत्म: फैंस बोले – “नो मृदुल, नो बिग बॉस”

 फिल्म का थीम और लॉन्च इवेंट

राजामौली

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘Globetrotter’ एक एडवेंचर-एक्शन ड्रामा है जो अफ्रीकी जंगलों और प्राचीन रहस्यों पर आधारित है. फिल्म को अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी भारतीय फिल्मों में से एक बताया जा रहा है.फिल्म का आधिकारिक टाइटल और टीज़र 15 नवंबर 2025 को रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद में आयोजित ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट को JioHotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

Read More: मुस्कुराहटों की रानी, जो आज भी बॉलीवुड की धड़कन हैं

FAQ

Q1. प्रियंका चोपड़ा की फिल्म SSMB29 का नाम क्या है?

इस फिल्म का अस्थायी नाम SSMB29 है, जिसे “Globetrotter” नाम से रिलीज़ किए जाने की संभावना है.

Q2. SSMB29 फिल्म का निर्देशन कौन कर रहे हैं?

इस फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) कर रहे हैं, जो RRR और Baahubali जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

Q3. SSMB29 में प्रियंका चोपड़ा किस किरदार में नजर आएंगी?

प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में ‘मंदाकिनी’ नाम की एक रहस्यमयी और एक्शन-पैक्ड किरदार निभा रही हैं.

Q4. फिल्म SSMB29 में महेश बाबू का रोल क्या है?

महेश बाबू फिल्म के मुख्य नायक हैं, जिनका किरदार एक एक्सप्लोरर और योद्धा के रूप में दिखाया जाएगा.

Q5. फिल्म में विलेन की भूमिका कौन निभा रहा है?

फिल्म के विलेन का नाम ‘कुंभा’ है, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन निभा रहे हैं.

Read More: हेमा मालिनी ने बताया धर्मेंद्र और पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ अपने रिश्ते का सच

mandakini | Priyanka Chopra | Priyanka Chopra Film | s s rajamauli | Mahesh Babu

Advertisment
Latest Stories