Advertisment

Mridul Tiwari : ‘बिग बॉस 19’ से मृदुल तिवारी का सफर हुआ खत्म: फैंस बोले – “नो मृदुल, नो बिग बॉस”

रियलिटी शोज़: ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे शो में ड्रामा, इमोशन और सरप्राइज का लेवल बढ़ता जा रहा है.

New Update
Mridul Tiwari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 रियलिटी शोज़: ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे शो में ड्रामा, इमोशन और सरप्राइज का लेवल बढ़ता जा रहा है. इसी बीच शो से एक बड़ा झटका तब लगा जब बुधवार को हुए मिड-वीक एविक्शन में कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी (mridul tiwari) को घर से बाहर कर दिया गया. यह फैसला लाइव ऑडियंस वोटिंग के जरिए हुआ, जिसने फैंस को हैरान कर दिया.

Advertisment

Read More: मुस्कुराहटों की रानी, जो आज भी बॉलीवुड की धड़कन हैं

लाइव वोटिंग से हुआ मृदुल का एविक्शन

 Mridul Tiwari

सलमान खान (salman khan) द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में बुधवार को अचानक बिग बॉस ने मिड-वीक एविक्शन (bigg boss mid week eviction) का एलान किया. इसके तहत घर के अंदर एक लाइव ऑडियंस को बुलाया गया, जिन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देखकर वोट दिए.कप्तानी टास्क के दौरान हुई इस वोटिंग में गौरव खन्ना और शहबाज बदेशा को सबसे ज्यादा वोट मिले, जबकि मृदुल तिवारी को सबसे कम वोट मिले. नतीजतन, मृदुल को शो से बाहर होना पड़ा.जैसे ही यह घोषणा हुई, घर का माहौल भावुक हो गया. कई कंटेस्टेंट्स ने मृदुल को गले लगाकर अलविदा कहा. प्रणित मोरे, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट (Pranit More, Ashnoor Kaur, Farhana Bhatt) तक की आंखें नम थीं. सभी ने कहा कि मृदुल घर के सबसे सच्चे और ईमानदार खिलाड़ी थे.

फैंस ने जताया गुस्सा और दुख

Who Is Mridul Tiwari?

मृदुल तिवारी के एविक्शन ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है. ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर फैंस ने उन्हें “सबसे सच्चा खिलाड़ी” बताया और शो के मेकर्स पर पक्षपात (favoritism) का आरोप लगाया.एक यूजर ने लिखा —“मृदुल तिवारी का बेघर होना वाकई भावुक कर देने वाला था. वह घर के सबसे सच्चे और अच्छे लोगों में से एक थे. जाते हुए भी उन्होंने फरहाना और कुनिका से माफ़ी मांगी. पवित्र आत्मा!" दूसरे फैन ने लिखा — "मृदुल तिवारी, यह शो आपके लिए नहीं है भाई, आप इस घर में रहने के लिए बहुत अच्छे हैं. आगे की ज़िंदगी शानदार हो. मृदुल नहीं, बिग बॉस नहीं."!”कई यूजर्स ने यह भी कहा कि अगर वोटिंग पूरी तरह पारदर्शी होती, तो मृदुल कभी बाहर नहीं होते. एक कमेंट में लिखा गया —“यह शो अब पहले जैसा नहीं रहा, सबकुछ पहले से तय लगता है. पुराने बिग बॉस सीजन कहीं ज्यादा रियल थे.”

Read More: हेमा मालिनी ने बताया धर्मेंद्र और पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ अपने रिश्ते का सच

मृदुल की बिग बॉस जर्नी

Who Is Mridul Tiwari?

बता दें कि मृदुल तिवारी एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं, जो शो के प्रीमियर एपिसोड में “फैंस का फैसला” वोटिंग से चयनित होकर घर में आए थे. उन्होंने शुरुआत में ही शहबाज बदेशा को हराकर एंट्री हासिल की थी.उनकी ईमानदार और सादगीभरी गेमप्ले के कारण उन्हें फैंस का खूब प्यार मिला. वे झगड़ों में नहीं पड़ते थे और हमेशा अपने सिद्धांतों पर टिके रहे.

अब घर में बचे ये कंटेस्टेंट्स (bigg boss 19 contestent)

Bigg Boss 19

मृदुल के बाहर होने के बाद अब घर में गौरव खन्ना, शहबाज बदेशा, मालती चाहर, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर और प्रणित मोरे बचे हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले (bigg boss 19 grand finale) 7 दिसंबर को होने वाला है.शो रोज़ रात 9 बजे जियोसिनेमा और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है.

Read More: धर्मेंद्र से लेकर राजेश खन्ना तक के साथ काम कर चुका यह बाल कलाकार, आज कर रहा है कुछ और

FAQ

Q1. मृदुल तिवारी ‘बिग बॉस 19’ से क्यों बाहर हुए?

मृदुल तिवारी को लाइव ऑडियंस वोटिंग में सबसे कम वोट मिले, जिसके चलते उनका मिड-वीक एविक्शन हुआ.

Q2. मृदुल तिवारी कौन हैं?

मृदुल तिवारी एक मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने फैंस के वोट से ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री पाई थी.

Q3. क्या मृदुल का एविक्शन प्लान्ड था?

फैंस का मानना है कि यह एविक्शन “अनफेयर” था और शो के मेकर्स ने पक्षपात किया है.

Q4. मृदुल के एविक्शन पर फैंस की क्या प्रतिक्रिया रही?

फैंस भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर “NO MRIDUL NO BIGGBOSS” ट्रेंड कर दिया.

Q5. ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले कब होगा?

शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने की संभावना है.

 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate | MRIDUL TIWARI 

Read More: धर्मेंद्र को पहली ‘ब्लैक लेडी’ दिलाने वाले थे दिलीप कुमार और शाहरुख खान, जानिए 1997 की वो यादगार रात

Advertisment
Latest Stories