/mayapuri/media/media_files/2025/01/13/V8ehGJAFfSsDK4JCdrsC.jpg)
मनोज बाजपेयी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सत्या से प्रसिद्धि पाई. राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज ने भीकू म्हात्रे का किरदार निभाया था. वहीं 27 साल बाद, मनोज बाजपेयी स्टारर यह फिल्म बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म 'सत्या' की रिलीज से पहले मनोज बाजपेयी ने अपने करियर पर विचार किया.
मनोज बाजपेयी ने कही ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-design-39.jpg)
दरअसल, मनोज बाजपेयी ने अपनी हालिया बातचीत के दौरान कहा, "एक पीढ़ी ऐसी है जो सत्या के जादू का अनुभव किए बिना बड़ी हुई है. मुझे खुशी है कि उन्हें बड़े पर्दे पर वह देखने को मिलेगा जो वे इतने सालों से अपने बड़ों से सुनते आ रहे थे. अब वे खुद ही जान सकते हैं कि यह इतनी कल्ट और अविस्मरणीय फिल्म क्यों थी." बता दें फिल्म सत्या 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है.
मनोज बाजपेयी ने अपने करियर को लेकर शेयर किए विचार
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/05/22/manaja-bjapaya_b1c860e868c03fb4b906578ce8567482.jpeg?q=65&w=480&dpr=2.6)
वहीं मनोज बाजपेयी ने इस किरदार के लिए खुद ही अपने कपड़े खरीदे, अपने रसोइए से सीखकर अपने उच्चारण पर काम किया और शूटिंग से पहले दो महीने तक तैयारी की. एक्टर ने अपने करियर के बारे में बताते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, “मैं इस जीवन में अपने लिए कुछ भी उम्मीद नहीं कर रहा था. हालांकि, मुझे जल्द ही एहसास हो गया कि भगवान की कुछ और ही योजना थी. सत्या के बाद इंडस्ट्री में मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उसमें मैंने अंतर महसूस किया और मैं अपने किरदार से पैदा हुए उत्साह को हमेशा संजो कर रखूंगा”.
मनोज बाजपेयी ने कही ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/558e529d-25a.png)
यही नहीं मनोज बाजपेयी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, “दो साल तक, सत्या के बाद मैंने जो भी फिल्में) की, उनकी तुलना इसी से की गई. आज कुछ लोगों के लिए गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) ने वह जादू पैदा किया है, तो कुछ के लिए द फैमिली मैन, शूल (1999) और राजनीति (2010). मैं खुश हूं कि मुझे प्रयोग करने का मौका मिला. सत्या ने न केवल मेरा जीवन बदल दिया, बल्कि कई लोगों को अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलने और अपने सपनों का पीछा करने की उम्मीद भी दी."
17 जनवरी फिर से रिलीज होगी फिल्म सत्या
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/satya.jpg)
सत्या 1998 की भारतीय हिंदी भाषा की अपराध फिल्म है, जिसका निर्माण और निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया है. सौरभ शुक्ला और अनुराग कश्यप द्वारा लिखित. इसमें सौरभ शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव और परेश रावल के साथ जे. डी. चक्रवर्ती, उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं. यह भारत में संगठित अपराध के बारे में वर्मा की गैंगस्टर त्रयी की पहली फिल्म है. फिल्म सत्या (चक्रवर्ती) पर आधारित है, जो एक अप्रवासी है जो नौकरी की तलाश में मुंबई आता है, भीकू म्हात्रे (बाजपेयी) से दोस्ती करता है और मुंबई के अंडरवर्ल्ड में शामिल हो जाता है. बता दें फिल्म सत्या 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है.
Read More
Sonu Sood ने फतेह को निर्देशित करने के पीछे की बताई असली वजह
Ranbir Kapoor साल 2026 में शुरू करेंगे 'Dhoom 4' की शूटिंग
किरण ने आमिर के तलाक से बेटे आजाद पर पड़ने वाले असर के बारे में की बात
Mukesh Khanna का Amitabh Bachchan की वजह से बर्बाद हुआ करियर?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)