/mayapuri/media/media_files/2025/04/24/RbEreKu2Bfb4JzIpF6IJ.jpg)
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हर कोई अब बदला आतंकियों से बदला लेने की गुहार लगा रहा हैं. इस बीच अब गीतकार और पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. वहीं मनोज मुंतशिर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्णायक कार्रवाई की मांग की हैं.
मनोज मुंतशिर ने शेयर की वीडियो
ये वीडियो मैं कभी नहीं बनाना चाहता था!#PahalgamTerroristAttack #pahalgamattack pic.twitter.com/wtxsrvKFzk
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) April 23, 2025
आपको बता दें कि मनोज मुंतशिर ने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, "मैं यह वीडियो कभी नहीं बनाना चाहता था. हो सकता है कि इस बार आपका भाई या बेटा न मारा जाए. लेकिन आप कब तक सुरक्षित रहेंगे? अगर कश्मीर में नहीं, तो आप मुर्शिदाबाद में, कोलकाता में, गोधरा में, दिल्ली में या मुजफ्फरनगर में मारे जा सकते हैं. अगर आपने शेर की जगह बकरी बनना स्वीकार कर लिया है, तो वध के लिए तैयार रहें. जब पल्लवी ने आतंकवादियों से उसकी भी जान लेने की गुहार लगाई, तो उन्होंने जवाब दिया- 'हम तुम्हें नहीं मारेंगे. बस जाओ और मोदी को बताओ".
मनोज मुंतशिर ने पीएम मोदी से की इमोशनल अपील
इसके बाद मनोज मुंतशिर ने प्रधानमंत्री मोदी से भावनात्मक अपील की. उन्होंने कहा, "हां, हम मोदी को बताएंगे. आप राष्ट्रपिता हैं. आप सौ करोड़ हिंदुओं के पिता हैं. आपके बच्चों का कत्ल किया गया है. आपकी बेटियां विधवा हो गई हैं. माताओं ने आपके दरवाजे पर बेटों को खो दिया है".
मनोज मुंतशिर ने कही ये बात
वहीं अधिक आक्रामक रुख अपनाने का आह्वान करते हुए, मुंतशिर ने नियंत्रण रेखा को "सक्रिय" करने और भारत से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में प्रवेश करके साहसिक कार्रवाई करने का आग्रह किया. "भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है. अगर हम अभी चुप रहे, तो हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए क्या विरासत छोड़ रहे हैं? इतिहास लाशों को याद नहीं रखता - यह विजेताओं को याद रखता है. हमारे हत्यारों ने हमारी एक बेटी से कहा, 'जाओ और मोदी को बताओ.' हमने आपको बता दिया है, सर. अब यह आपकी बारी है".
आतंकी हमले में मारे गए 28 लोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसरन घास के मैदान में एक भयानक सामूहिक गोलीबारी हुई.हिंदू पर्यटकों के पहलगाम नरसंहार के नाम से मशहूर इस हमले में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों के एक समूह पर गोलियां चलाईं. इस घातक हमले में कम से कम 28 लोग मारे गए और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
Tags : Celebs ANGRY REACTION On Pahalgam Terror Attack | Manoj Muntashir interview | Manoj Muntashir instagram | Manoj Muntashir social media
Read More
Sukesh Chandrashekhar ने Jacqueline Fernandez की मां को किया याद, एक्ट्रेस को गिफ्ट किया बाली द्वीप
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर Kangana Ranaut समेत कई स्टार्स का फूटा गुस्सा