Advertisment

Mardaani 3: बुराई को खत्म करने निकलीं Rani Mukerji, सामने आया ‘मर्दानी 3’ का पोस्टर

ताजा खबर: Mardaani 3: रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' का नया पोस्टर नवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया है. यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी.

New Update
Mardaani 3

Mardaani 3

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Mardaani 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मर्दानी 3' (Mardaani 3) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं जिसका फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे  हैं. वहीं आज, यश राज फिल्म्स ने नवरात्रि की शुभ शुरुआत को खास बनाते हुए 'मर्दानी 3' का नया पोस्टर (Mardaani 3 New Poster) जारी किया. यह पोस्टर अच्छाई और बुराई के बीच होने वाले महायुद्ध की तैयारी को दर्शाता है.

Advertisment

पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में लौटी रानी मुखर्जी 

आपको बता दें आज, 22 सितंबर को यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में एक हाथ (Rani Mukerji film Mardaani 3 New Poster) में बंदूक दिखाई दे रही है. पोस्टर में किसी का चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन संभवतः रानी मुखर्जी का हाथ है. रानी ने घड़ी और जनेऊ पहना हुआ है. सामने दिल्ली पुलिस के बैरिकेड्स लगे हैं.

इस दिन रिलीज होगी मर्दानी 3

Rani Mukerji film Mardaani 3

वहीं इस पोस्टर को शेयर करते हुए  यशराज फिल्म्स ने लिखा, "नवरात्रि के शुभ दिन 1 पर यहां बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है. रानी मुखर्जी अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण मामले की जांच करने के लिए मर्दानी 3 में टॉप पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौटती हैं. मर्दानी3 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में".

मर्दानी 3 को लेकर रानी मुखर्जी ने शेयर किए थे अपने विचार

Rani Mukerji

साल 2024 में रानी मुखर्जी ने फिल्म की घोषणा करते हुए कहा, "जब हम मर्दानी 3 बनाने की सोच रहे थे, तो हमें उम्मीद थी कि हमें एक ऐसी स्क्रिप्ट मिलेगी जो मर्दानी फ्रैंचाइज़ी की फिल्म देखने के अनुभव को और भी बेहतर बनाएगी. मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं और उम्मीद करती हूं कि सिनेमाघरों में मर्दानी 3 देखने के बाद दर्शक भी ऐसा ही महसूस करेंगे!"

2014 में रिलीज हुई फिल्म मर्दानी ने जीत लिया था दर्शकों का दिल 

rani mukherjee

यशराज फिल्म्स की मर्दानी (Mardaani) हिंदी सिनेमा की सबसे सफल महिला प्रधान फ्रेंचाइजी है. मर्दानी का पहला भाग (Mardaani Part 1) 2014 में रिलीज हुआ था और इसका सीक्वल (Mardaani Part 2) भी 2019 में आया. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रहीं. मर्दानी 3 का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे, जिन्हें वाईआरएफ ने भी तैयार किया है. उनकी क्षमता को आदित्य चोपड़ा ने पहचाना और सबसे पहले उन्हें बैंड बाजा बारात, गुंडे, सुल्तान, जब तक है जान, टाइगर 3 जैसी फिल्मों में सहायक भूमिका निभाने का मौका दिया. अभिराज वर्तमान में वॉर 2 के एसोसिएट डायरेक्टर हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: Mardaani 3 की मुख्य भूमिका कौन निभा रहे हैं? (Who is playing the lead role in Mardaani 3?)
उत्तर: फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं और वह पुलिस अफसर की भूमिका निभा रही हैं.

प्रश्न 2: Mardaani 3 किसका निर्देशन है? (Who is the director of Mardaani 3?)
उत्तर: इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है.

प्रश्न 3: Mardaani 3 किस विषय पर आधारित है? (What is the theme of Mardaani 3?)
उत्तर: फिल्म महिलाओं के खिलाफ अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर आधारित है.

प्रश्न 4: Mardaani 3 का नया पोस्टर कब जारी हुआ? (When was the new poster of Mardaani 3 released?)
उत्तर: फिल्म का नया पोस्टर हाल ही में जारी किया गया है.

प्रश्न 5: Mardaani 3 में रानी मुखर्जी का किरदार कैसा होगा? (What kind of character will Rani Mukerji portray in Mardaani 3?)
उत्तर: रानी मुखर्जी का किरदार अपराधियों के खिलाफ साहसी और बेधड़क होगा.

Tags : mardaani 3 | Mardaani 3 Release Date | rani mukerji | Rani Mukerji Film | Mardaani 3 Rani Mukerji | Rani Mukerji Film Mardaani 3

Read More

Nagma Mirajkar: आवेज दरबार पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर नगमा मिराजकर ने तोड़ी चुप्पी, बोली-'हमारा सफर नौ सालों का है'

Kalyan Dasari: कल्याण दसारी की फिल्म 'Adhira' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, फैंस हैं रिलीज डेट का इंतजार

OG Movie Trailer: रिलीज से पहले लीक हुआ Pawan Kalyan की 'ओजी' का ट्रेलर, फैंस हुए एक्साइटेड

Avika Gor and Milind Chandwani Wedding: 'पति पत्नी और पंगा' शो में सात फेरे लेंगे अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, शादी की तारीख आई सामने

Advertisment
Latest Stories