Advertisment

Mardaani 3 Release Date: होली पर होगा अच्छाई का बुराई से सामना, Rani Mukerji की फिल्म Mardaani 3 की रिलीज डेट आई सामने

ताजा खबर: Mardaani 3 Release Date: रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट से पर्दा उठ चुका हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी. 

New Update
Mardaani 3 Release Date
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mardaani 3 Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) एक बार फिर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए  बिल्कुल तैयार हैं. एक्ट्रेस काफी समय से फिल्म 'मर्दानी 3' (Mardaani 3) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं जिसका फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे  हैं.  इस बीच अब मेकर्स ने फिल्म 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट (Mardaani 3 Release Date) से पर्दा उठा दिया हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी. 

इस दिन रिलीज होगी 'मर्दानी 3'

आपको बता दें आज, 21 अप्रैल 2025 को वाईआरएफ ने इंस्टाग्राम पर मर्दानी 3 में निडर पुलिस अधिकारी के रूप में रानी का पहला लुक शेयर किया. एक्ट्रेस ने काले रंग की शर्ट, नीले डेनिम और काले जूते पहने हुए, एक बंदूक पकड़े हुए और कैमरे की ओर इशारा करते हुए नजर आ रही हैं. पोस्टर के साथ निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया. पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "मर्दानी 3 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है! होली पर, अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं". जो होली के त्यौहार को रिलीज करने का समय है. वैसे, त्यौहार की तारीख सिर्फ व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए नहीं है. फिल्म की रिलीज जानबूझकर होली वीकेंड के लिए निर्धारित की गई है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

Mardaani 3

वहीं इस पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "यह एक फ्रैंचाइज़ी सलमान और रणबीर की सभी फिल्मों से कहीं बेहतर है". एक अन्य ने लिखा, "वाह, क्या लुक है. रानी कमाल कर रही हैं और कैसे". एक तीसरी टिप्पणी में लिखा था, "इस बार वह क्रूर हैं.मेरी रानी वापस आ गई है". एक अन्य फैन ने कहा, "रानी नहीं खेल रही हैं. अपराधियों को जल्दी रिटायरमेंट ले लेना चाहिए"

रानी मुखर्जी ने फिल्म मर्दानी 3 को लेकर कही थी ये बात

rani mukherjee

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2024 में रानी मुखर्जी ने फिल्म के तीसरे पार्ट का एलान किया था. एक्ट्रेस ने फिल्म की घोषणा करते हुए कहा, "जब हमने मर्दानी 3 बनाने का फैसला किया, तो हम उम्मीद कर रहे थे कि हमें एक ऐसी स्क्रिप्ट मिलेगी जो मर्दानी फ्रैंचाइज़ की फिल्म देखने के अनुभव को और बेहतर बनाएगी. मैं इस बात को लेकर वाकई उत्साहित हूं कि हमारे पास जो कुछ भी है, उसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और मैं बस यही उम्मीद कर रही हूं कि सिनेमाघरों में मर्दानी 3 देखने के बाद दर्शक भी ऐसा ही महसूस करें!"

फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं एक्ट्रेस

rani mukherjee

अपनी बात को जारी रखते हुए रानी मुखर्जी ने आगे कहा, "मर्दानी एक बेहद पसंद की जाने वाली फ्रैंचाइज है और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी एक निश्चित जिम्मेदारी है. हम इस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. मर्दानी 3 डार्क, जानलेवा और क्रूर है. इसलिए, मैं अपनी फिल्म के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं. मुझे उम्मीद है कि वे इस फिल्म को भी उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने हमेशा दिया है".

2014 में रिलीज हुई फिल्म मर्दानी ने जीत लिया था दर्शकों का दिल 

Mardaani film

यशराज फिल्म्स की मर्दानी (Mardaani) हिंदी सिनेमा की सबसे सफल महिला प्रधान फ्रेंचाइजी है.  मर्दानी का पहला भाग (Mardaani Part 1) 2014 में रिलीज हुआ था और इसका सीक्वल (Mardaani Part 2) भी 2019 में आया. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रहीं. मर्दानी 3 का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे, जिन्हें वाईआरएफ ने भी तैयार किया है. उनकी क्षमता को आदित्य चोपड़ा ने पहचाना और सबसे पहले उन्हें बैंड बाजा बारात, गुंडे, सुल्तान, जब तक है जान, टाइगर 3 जैसी फिल्मों में सहायक भूमिका निभाने का मौका दिया. अभिराज वर्तमान में वॉर 2 के एसोसिएट डायरेक्टर हैं.

Tags : Rani Mukherjee News | rani mukherjee new movie | rani mukherjee new film mardaani 2 | Mardaani 2 Case | mardaani3 movie news today | mardaani3 rani mukherjee | Mardaani sequel | Mardaani 2 Release Date 

Read More

Battleground शो से बाहर निकाले जाने पर Asim Riaz ने जाहिर किया गुस्सा, बोले- "मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी…"

Ramayana की शूटिंग से पहले Yash ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

Abhinav Shukla Death Threat: Rubina Dilaik के पति अभिनव शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने Asim Riaz के फैंस पर किया पलटवार

Arshad Warsi Joins Shah Rukh Khan film King: Shah Rukh Khan की फिल्म किंग में हुई Arshad Warsi की एंट्री, फैंस हुए एक्साइटेड

 

 

Advertisment
Latest Stories