Advertisment

Abhinav Shukla Death Threat: Rubina Dilaik के पति अभिनव शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने Asim Riaz के फैंस पर किया पलटवार

ताजा खबर: Abhinav Shukla Death Threat: रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली हैं.

New Update
Rubina Dilaik On Abhinav Shukla
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rubina Dilaik On Abhinav Shukla Death Threat: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla)को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जान से मारने (Abhinav Shukla Death Threat) की धमकी मिली हैं. अभिनव शुक्ला ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया हैं. वहीं अभिनव को यह धमकी उनकी पत्नी रुबीना दिलैक और आसिम रियाज (Asim Riaz) के बीच हुए झगड़े के बाद मिली है. इस बीच अब अब रुबीना ने धमकियों पर प्रतिक्रिया दी है और आसिम रियाज के फैंस को चेतावनी जारी करते हुए उनके व्यवहार की निंदा की है.

रुबीना दिलैक ने जाहिर किया गुस्सा (Rubina Dilaik On Abhinav Shukla Death Threat)

Rubina Dilaik On Abhinav Shukla Death Threat

आपको बता दें रुबीना दिलैक ने अपने पति अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिलमे के बाद सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐसे ही एक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. कथित तौर पर यह मैसेज आसिम रियाज के एक फैंस का है. इस स्टोरी शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, "मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है. मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो". अभिनव ने ऐसे ही एक चौंकाने वाले मैसेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिसमें लिखा था, "यह सब एक शो पर असहमति के लिए".

अभिनव शुक्ला ने शेयर किया मैसेज (Abhinav Shukla Share Death Threat Post)

दरअसल, शो बैटलग्राउंड में अभिनव शुक्ला की पत्नी रुबीना दिलैक और रैपर आसिम रियाज के बीच हुई बहस के बाद कथित तौर पर यह जान से मारने की धमकी दी गई है. एपिसोड प्रसारित होने के तुरंत बाद, अभिनव को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया, जिसमें सलमान खान के घर पर हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना का जिक्र किया गया. अभिनव ने अपने एक्स हैंडल पर स्क्रीनशॉट और वीडियो की एक सीरीज शेयर की, जिसमें यह साफ दिख रहा था कि यह धमकी भरा मैसेज अंकुश गुप्ता नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर भेजा था. धमकी भरे मैसेज में लिखा था, "मैं लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से हूं. मुझे तुम्हारा पता पता है. क्या मुझे आना चाहिए? जैसे सलमान खान को गोली मारी गई थी, वैसे ही मैं तुम्हारे घर आऊंगा और तुम्हें AK-47 से गोली मार दूंगा." इसमें आगे कहा गया था, "इसे अपनी आखिरी चेतावनी समझो. आसिम के बारे में कुछ भी कहो, तुम्हारा नाम लिस्ट में चला जाएगा. लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ खड़े हैं."

इस तरह शुरु हुई थी आसिम और रुबीना की लड़ाई  (Rubina Dilaik and Asim Riaz Fight)

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 13 के पूर्व प्रतिभागी को साथी जज रुबीना और अभिषेक मल्हान के साथ विवाद के बाद रियलिटी शो बैटलग्राउंड छोड़ने के लिए कहा गया था. 17 अप्रैल को हुई यह झड़प जाहिर तौर पर हाथ से निकल गई, जिसके बाद प्रोडक्शन टीम को बीच-बचाव करना पड़ा और शूटिंग बंद करनी पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार, “जो एक सामान्य झगड़ा लग रहा था, वह धीरे-धीरे एक बड़ी लड़ाई में बदल गया. आसिम ने कथित तौर पर रुबीना दिलैक का भी अपमान किया, जिन्होंने उनके मतभेदों को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप किया. जैसे-जैसे मामला गर्म होता गया, वे सभी अपनी वैनिटी में भाग गए और शूटिंग बंद कर दी”.आसिम और अभिषेक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आसिम को शो छोड़ने के लिए कहा गया.

AbhishekMalhan #RubinaDilak #AsimRiaz #AbhinavShukla

Tags : RUBINA DILAIK AND ABHINAV SHUKLA | rubina dilaik latest news | Rubina Dilaik Instagram | Rubina Dilaik news | rubina dilaik news today | Asim Riaz Latest News | asim riaz music video 

Read More

Arshad Warsi Joins Shah Rukh Khan film King: Shah Rukh Khan की फिल्म किंग में हुई Arshad Warsi की एंट्री, फैंस हुए एक्साइटेड

Ground Zero Special Screening: श्रीनगर में बीएसएफ जवानों के लिए रखी गई Emraan Hashmi की फिल्म ग्राउंड जीरो की स्पेशल स्क्रीनिंग

Anurag Kashyap Apologies For Brahman Remark: ‘अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करो...’, Tajinder Bagga ने मुंबई पुलिस से की FIR दर्ज करने की अपील

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1: Akshay Kumar की 'केसरी चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी?

Advertisment
Latest Stories