Advertisment

Chhaava: दिल्ली में 'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान लगी भीषण आग, बाल- बाल बचे फैंस

ताजा खबर: Chhaava Screening Fire Breaks Out: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की स्क्रीनिंग में अचानक आग गई. इस आग को लेकर थिएटर में अफरा तफरी मच गई.

New Update
Chhaava
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Delhi Fire: 28 साल पहले साउथ दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित उपहार सिनेमा में 'बॉर्डर' (Border) फिल्म देखते समय लगी भीषण आग में 59 लोगों की जान चली गई थी. इतना ही नहीं, इस आग में 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे. इस भीषण आग ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. वहीं 28 साल बाद एक बार फिर ऐसा ही नजारा नई दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में देखने को मिला. लेकिन इस बार 'बॉर्डर' की स्क्रीनिंग में नहीं बल्कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal)  की फिल्म 'छावा'  (Chhaava) की स्क्रीनिंग में अचानक आग गई. इस आग को लेकर थिएटर में अफरा तफरी मच गई. चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं पूरा मामला.

नई दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में लगी छावा

दरअसल, 26 फरवरी  2025 की बुधवार शाम को नई दिल्ली (Delhi Fire) के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल (New Delhi’s Select Citywalk Mall) में छावा की स्क्रीनिंग के दौरान भीषण आग लग गई. कथित तौर पर, दिल्ली फायर सर्विसेज (DFS) के एक अधिकारी ने खुलासा किया कि आग शाम करीब 5:44 बजे लगी, जिसके बाद छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग पर 10 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया. वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं.

पर्दे में आग लगने से फैली अफरा- तफरी

Chhaava release

वहीं सिनेमा हॉल में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान लोगों में अफरातफरी और भगदड़ का माहौल हो गया. हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया. फिलहाल आग लगने की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के मुताबिक  फिल्म देखते समय अचानक पर्दे में आग लग गई थी. इसके बाद लोग डरकर भागने लगे. सिनेमा हॉल में कई निकास द्वार होने की वजह से सभी दर्शक सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.

दिल्ली उपहार कांड 1997

delhi fire

uphaar

3 जून, 1997 साउथ दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित उपहार सिनेमा में 'बॉर्डर' फिल्म देखते समय भयंकर आग लग गई थी. शो के दौरान सिनेमा हॉल के ट्रांसफॉर्मर रूम में आग लग गई, जो तेजी से दूसरे हिस्सों में फैल गई. आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. घटना की जांच के दौरान पाया गया कि सिनेमा हॉल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. वहीं पुलिस ने उपहार सिनेमा के मालिक सुशील अंसल और उनके बेटे प्रणव अंसल को मुंबई से गिरफ्तार किया.

14 फरवरी को रिलीज हुई थी छावा 

chhaava

लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित, छावा महान मराठा शासक, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है. विक्की मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं. इस बीच, रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी, येसुबाई भोंसले का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म ने रिलीज के 13 दिनों में 385 करोड़ का कलेक्शन (Chhaava Box Office Collection) कर लिया हैं.और अब यह 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने से बस एक इंच दूर है.

Read More

Who was Michelle Trachtenberg: 'Gossip Girl' मिशेल ट्रेचेनबर्ग का अपार्टमेंट में मिला शव, जानें क्या हैं पूरा मामला

Ranveer Allahbadia Controversy: महाराष्ट्र साइबर सेल पुलिस के सामने गिड़गिड़ाकर बोले रणवीर इलाहाबादिया, कहा- 'गलती हो गई'

Prajakta-Vrishank Wedding Photos: एक-दूजे के हुए प्राजक्ता कोली-वृषांक कनल, शादी की तस्वीरें आई सामने

Don 3: 'मैं किसी भी सवाल से नहीं बचूंगा', आखिर फरहान अख्तर ने डॉन 3 को लेकर क्यों कही ये बात!

Advertisment
Latest Stories