/mayapuri/media/media_files/2025/09/23/mastiii-4-teaser-2025-09-23-12-18-32.jpeg)
Mastiii 4 Teaser: साल 2004 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म मस्ती (Masti) की डबल मीनिंग कॉमेडी ने दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट दिया था.अब रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'मस्ती 4' (Mastiii 4) के लिए एक बार फिर साथ आने वाले हैं.वहीं मेकर्स ने आज फिल्म 'मस्ती 4' का टीजर (Mastiii 4 Teaser) जारी किया है और साथ ही रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है, जिससे फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है.
'मस्ती 4' स्टारकास्ट (Mastiii 4 Starcast)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/23/mastiii-4-2025-09-23-11-44-08.jpg)
मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) द्वारा निर्देशित, मस्ती 4 में आफताब शिवदासानी, जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza), एलनाज नोरौजी (Elnaaz Norouzi), रूही सिंह (Ruhii Singh) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'मस्ती 4'
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/23/mastiii-4-2025-09-23-11-28-08.jpg)
अपकमिंग कॉमेडी फिल्म मस्ती 4 मस्ती सीरीज का चौथा अध्याय है, जिसमें प्रिय तिकड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी फिर से एक साथ नज़र आएंगे.इनके साथ एक दमदार कलाकारों की टीम है, जो कहानी में नए आयाम जोड़ने का वादा करती है और समर्पित फैंस तथा नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए कॉमेडी को और जीवंत बनाएगी.फिल्म मस्ती 4 (Mastiii 4) 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म के तीनों भाग ने दर्शकों का किया था लोट- पोट
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/23/masti-2025-09-23-11-29-53.webp)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/23/masti-2-2025-09-23-11-29-53.webp)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/23/masti-3-2025-09-23-11-29-53.webp)
मस्ती की तीन फिल्में क्रमशः 2004, 2013 और 2016 में रिलीज हुईं. पहली मस्ती फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी के अलावा अमृता राव, जेनेलिया डिसूजा और तारा शर्मा भी थीं. दूसरे भाग में, हमने करिश्मा तन्ना, सोनाली कुलकर्णी और मंजरी फडनीस को मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा. दूसरी ओर, मस्ती 3 में मिष्टी, पूजा बोस और श्रद्धा डैड ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: Mastiii 4 का टीजर कब रिलीज़ हुआ?
उत्तर: Mastiii 4 का आधिकारिक टीजर 23 सितंबर को मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया है.
प्रश्न 2: Mastiii 4 किस फ्रैंचाइज़ी की फिल्म है?
उत्तर: यह मस्ती (Masti) कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की चौथी किस्त है.
प्रश्न 3: फिल्म में मुख्य कलाकार कौन हैं?
उत्तर: मुख्य कलाकारों में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी शामिल हैं. इसके अलावा अरशद वारसी, जेनेलिया डिसूजा, एलनाज नौरोजी और रूही सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
प्रश्न 4: Mastiii 4 में क्या देखने को मिलेगा?
उत्तर: टीजर में कॉमेडी, रोमांच और मनोरंजन के दमदार दृश्य दिखाए गए हैं, जो फिल्म के पूरे अनुभव की झलक देते हैं.
प्रश्न 5: फिल्म का रिलीज़ डेट क्या है?
उत्तर: मेकर्स ने टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया है.
Tags : Masti 4 | Masti 4 Teaser
Read More
OG Movie Trailer: रिलीज से पहले लीक हुआ Pawan Kalyan की 'ओजी' का ट्रेलर, फैंस हुए एक्साइटेड
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)