/mayapuri/media/media_files/2025/09/23/kantara-chapter-1-2025-09-23-11-54-08.jpeg)
kantara chapter 1: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ साल 2025 की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है. होम्बले फिल्म्स द्वारा जारी किए गए इस आधिकारिक ट्रेलर (kantara chapter 1 trailer) ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जहां प्रशंसक इसके दमदार विज़ुअल्स, रोमांचक एक्शन और कहानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. देशभर में छाए इस ट्रेलर पर कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके और उन्होंने ऋषभ शेट्टी के साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम की खुलकर सराहना की.
किच्चा सुदीप ने की ऋषभ शेट्टी की तारीफ (Kichcha Sudeep praises Rishabh Shetty)
Saw #KantaraChapter1Trailer ..
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) September 22, 2025
Big hug @shetty_rishab my friend... ur relentless effort and hard work is visible in every frame. What you and your team have created is eye catching. Proud .
My bestest wishes to you and ur entire team.
L&H's
❤️🤗
Ķ
आपको बता दें कि कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ के ट्रेलर (kantara trailer) को लेकर काफी तारीफ की. उन्होंने एक्स पर अपने विचार शेयर करते हुए लिखा, " ‘कंतारा: चैप्टर 1’का ट्रेलर देखा... ऋषभ शेट्टी मेरे दोस्त को ढेर सारा प्यार... आपकी अथक मेहनत और प्रयास हर फ्रेम में साफ दिखाई दे रहा है. आपने और आपकी टीम ने जो बनाया है, वह देखने लायक है. गर्व है. आपको और आपकी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाए. L&H's. प्यार के".
पूर्वजों की कहानी सुनाते दिखे ऋषभ शेट्टी
ऋतिक रोशन ने हाल ही में ऋषभ शेट्टी की पौराणिक ड्रामा फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया, जो स्थानीय लोककथाओं से प्रेरित है. ट्रेलर में कड़ी मेहनत, संघर्ष और टकराव से भरे दमदार दृश्य देखने को मिलते हैं. फिल्म में ऋषभ शेट्टी बर्मे नामक एक आदिवासी का किरदार निभा रहे हैं, जिसका समुदाय अपनी फसल का बड़ा हिस्सा राजघराने को देने के लिए विवश है. कहानी इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था के खिलाफ उनके खड़े होने और न्याय की लड़ाई छेड़ने के संघर्ष को दर्शाती है.
‘कंतारा: चैप्टर 1’ की स्टारकास्ट (Kantara Chapter 1 Starcast)
‘कंतारा: चैप्टर 1’ में कादुबेट्टू शिवा के रूप में ऋषभ शेट्टी, मनुष्य और मिथक के द्वंद्व को दर्शाते हैं. उनके साथ गुलशन देवैया (gulshan devaiah) भी हैं, जिनकी सूक्ष्म तीव्रता प्रतिरोध और साज़िश से भरी भूमिका का संकेत देती है. रुक्मिणी वसंत (rukmini vasanth) ने एक महत्वपूर्ण भावनात्मक भूमिका निभाई है, जो यह दर्शाती है कि किंवदंतियां भी प्रेम और क्षति से आकार लेती हैं, और कलाकारों में वरिष्ठ जयराम भी हैं.
कब रिलीज होगी 'कंतारा: चैप्टर 1'? (Kantara Chapter 1 Release Date)
कंतारा: अ लीजेंड—चैप्टर 1, ऋषभ की 2022 की हिट फिल्म कंतारा का प्रीक्वल है. इसमें वह मुख्य भूमिका में हैं और इसे उन्होंने ही लिखा और निर्देशित किया है. विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने होम्बले फिल्म्स के तहत इसका निर्माण किया है. यह फिल्म कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में 2 अक्टूबर को रिलीज (Kantara Chapter 1 Release on 2 October) होगी. इसका उद्देश्य अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए, विभिन्न भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचना है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: 'कांतारा: चैप्टर 1' किसकी फिल्म है? (Who is the director of 'Kantara: Chapter 1'?)
उत्तर: यह फिल्म ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है.
प्रश्न 2: 'कांतारा: चैप्टर 1' किस प्रकार की फिल्म है? (: What type of film is 'Kantara: Chapter 1'?)
उत्तर: यह एक पौराणिक ड्रामा फिल्म है, जो स्थानीय लोककथाओं और परंपराओं पर आधारित है.
प्रश्न 3: फिल्म की कहानी किस बारे में है? (What is the story about?)
उत्तर: फिल्म में ऋषभ शेट्टी ‘बर्मे’ नामक एक आदिवासी किरदार निभा रहे हैं, जिसका समुदाय अपनी फसल का बड़ा हिस्सा राजघराने को देने के लिए मजबूर है. कहानी इस अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई पर केंद्रित है.
प्रश्न 4: फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना उत्साह क्यों है? (Why is there so much excitement around the film?)
उत्तर: क्योंकि ‘कांतारा’ पहली फिल्म ने जबरदस्त सफलता पाई थी और ‘कांतारा: चैप्टर 1’ उसका प्रीक्वल है, इसलिए फैंस को इसकी कहानी और विजुअल्स का बेसब्री से इंतज़ार है.
प्रश्न 5: 'कांतारा: चैप्टर 1' किस प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी है? (Under which banner is 'Kantara: Chapter 1' produced?)
उत्तर: यह फिल्म होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है.
Tags : Film Kantara Chapter 1 | Kantara Chapter 1 Movie Updates | Rishab Shetty Films | rishab shetty kantara | Rishab Shetty Kantara Director | Rishab Shetty on Kantara
Read More
OG Movie Trailer: रिलीज से पहले लीक हुआ Pawan Kalyan की 'ओजी' का ट्रेलर, फैंस हुए एक्साइटेड