Advertisment

Sanam Teri Kasam: Mawra Hocane ने सनम तेरी कसम की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा-‘मैं बेहोश नहीं हो रही हूं…’

ताजा खबर: Sanam Teri Kasam New Update:  सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अब एक हार्दिक आभार पोस्ट शेयर किया है.

New Update
Mawra Hocane
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mawra Hocane on Sanam Teri Kasam: हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और मावरा होकेन (Mawra Hocane) स्टारर सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) 9 साल बाद 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो चुकी हैं. वहीं दोबारा रिलीज हुई 'सनम तेरी कसम' (Sanam Teri Kasam Re- Release) बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन (Sanam Teri Kasam Collection) किया. इस बीच फिल्म सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) ने अब एक हार्दिक आभार पोस्ट शेयर किया है.

मावरा होकेन ने फिल्म को लेकर जाहिर की खुशी 

आपको बता दें मावरा होकेन ने इंस्टाग्राम (Mawra Hocane Instagram) पर सनम तेरी कसम के वीडियो (Sanam Teri Kasam Video) का एक कलेक्शन शेयर किया. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं संख्याओं से बेहोश नहीं हो रहा हूं सनम तेरी कसम की पुनः रिलीज माशाअल्लाह कर रही है बिल्कुल जादुई! सनम तेरी कसम की पुनः रिलीज़ इस बात का प्रमाण है कि “वक्त से पहले या नसीब से ज्यादा नहीं मिल सकता. मैं पिछले 3 हफ़्तों से आप सभी द्वारा दिए गए प्यार के लिए बहुत आभारी हूं. यह अनसुना है.. वे कह रहे हैं कि हमने इतिहास बना दिया है".

मावरा होकेन ने कही ये बात

harshvardhan rane sanam teri kasam

अपनी बात को जारी रखते हुए मावरा होकेन ने आगे लिखा, "मैं अपने निर्माता दीपक मुकुट जी के लिए बहुत बहुत खुश हूं. आपने हमेशा असफलता का सामना करते हुए मुस्कुराया है और इसे अपने कदमों में लिया है जैसे कि कुछ हुआ ही न हो. यह आपके सब्र और अच्छे दिल का नतीजा है! आपको और कृष्णा जी को हार्दिक बधाई. फिल्म के कलाकारों और क्रू को बेहद शानदार इंसान, बेहद मेहनती और मेरे दो पागल शिक्षकों विनय सर और राधिका मैम को. मुझे इतना कुछ सिखाने के लिए और सबसे दयालु पप्पू सर और मल्लू मैम को सभी डांस मूव्स के लिए. आप सभी के लिए यह एक नई शुरुआत हो.. जादू करते रहो. अंत में हर्षवर्धन. बहुत भाग्यशाली हूं कि आपको इन सबके बीच रहने का मौका मिला. आशा है कि आप भी मेरी ओर से इसका लुत्फ उठा रहे होंगे, इंशाअल्लाह".

साल 2016 में रिलीज हुई थी 'सनम तेरी कसम' Sanam Teri Kasam Release)

 SANAM TERI KASAM

सनम तेरी कसम भारतीय हिन्दी फिल्म है, जिसका निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है. इसका निर्माण दीपक मुकुट ने किया है. इस फिल्म में मुख्य किरदार में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन हैं. यह फिल्म 5 फरवरी 2016 को सिनेमाघरों में पहली बार प्रदर्शित हुई थी. यह फिल्म शिव-सती की किंवदंतियों और एरिक सेगल के उपन्यास लव स्टोरी का आधुनिक प्रस्तुतिकरण है. 7 फरवरी 2025 को फिर से (Sanam Teri Kasam Re-Release) सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम ने 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

Read More

Ranbir Kapoor Brand ARKS: Amitabh Bachchan ने रणबीर कपूर को ARKS के लिए दी बधाई, बिग बी ने एक्टर के लिए लिखा प्यारभरा नोट

Oscar Awards 2025: Adrien Brody को मिला बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Alia Bhatt Removes Raha Photos: बेटी राहा की प्राइवेसी के लिए आलिया भट्ट ने उठाया ये कदम, फैंस ने किया सपोर्ट

Tamannaah Bhatia News: क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल हैं तमन्ना भाटिया, एक्ट्रेस ने जारी किया बयान

Advertisment
Latest Stories