Advertisment

Alia Bhatt Removes Raha Photos: बेटी राहा की प्राइवेसी के लिए आलिया भट्ट ने उठाया ये कदम, फैंस ने किया सपोर्ट

ताजा खबर: Alia Bhatt deletes daughter Raha's photos: आलिया भट्ट ने कथित तौर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी राहा की सभी तस्वीरें हटा दी हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Alia Bhatt deletes daughter Raha Photos
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Alia Bhatt deletes daughter Raha's photos: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बेटी राहा (Raha) को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अक्सर राहा को पैपराजी के कैमरो में कैद किया जाता हैं जिसमें वह क्यूटृ क्यूट पोज देती हुई नजर आती हैं. वहीं अब आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा को लेकर एक अहम कदम उठाया हैं. यही नहीं एक्ट्रेस ने कथित तौर पर अपने इंस्टाग्राम (Alia Bhatt Instagram) अकाउंट से अपनी बेटी राहा की सभी तस्वीरें हटा (Alia Bhatt deletes Raha photos) दी हैं.इस कदम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चाओं को जन्म दे दिया है जिसे फैंस द्वारा काफी सपोर्ट किया जा रहा हैं.

आलिया भट्ट ने डिलीट की राहा की फोटोज (Alia Bhatt deletes daughter Raha pics)

Alia Bhatt ranbir kapoor and daughter Raha Photos

दरअसल, आलिया भट्ट ने फैसला किया है कि वह अब अपनी बेटी राहा का चेहरा सोशल मीडिया पर नहीं दिखाएंगी. यहीं नहीं एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से राहा की सारी फोटोज भी डिलीट कर दी हैं जिसमें उनका चेहरा दिख रहा था. यहां तक ​​कि जामनगर या परिवार के पेरिस दौरे से पोस्ट की गई तस्वीरें भी हटा दी गई हैं.आलिया के नए साल के सेलिब्रेशन की फोटोज से भी राहा की तस्वीर को हटा दिया हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया सपोर्ट

Alia Bhatt

वहीं रेडिट ने इस फैसले पर समर्थन के शब्दों के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की. एक सोशल मीडिया यूजर ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, "ईमानदारी से, एक अच्छा फैसला और अब मुझे उम्मीद है कि पैपराजी इसे समझेंगे और उन्हें हर समय परेशान करना बंद करेंगे, बच्चों की निजता और माता-पिता के फैसले का सम्मान करेंगे". एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैं यहां उसका 100% समर्थन करता हूं.आलिया का कभी फैन नहीं रहा.ज़्यादातर आलोचक रहा हूं, हाहा.लेकिन नेट पर बहुत सारे खौफनाक और अजीबोगरीब लोग हैं.एक अभिभावक के तौर पर  जो भी उसे सुरक्षात्मक कदम लगता है उसे वह करना चाहिए". 

social media comments

साल 2022 में राहा के पैरेंट बने थे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

ranbir kapoor- alia bhatt and raha

आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 6 नवंबर 2022 को पैरेंट बने थे. इसके करीब एक साल बाद उन्होंने 2023 में क्रिसमस के दिन अपनी बेटी राहा की पहली झलक फैन्स को भी दिखाई थी.  इसके बाद से राहा जब भी घर से बाहर निकलतीं है, पैपराजी कैमरा लिए उसके पीछे उसे कैप्चर करने  निकल पड़ते हैं. राहा भी कैमरा फ्रेंडली हैं, वह भी पैपराजी को क्यूट- क्यूट पो देती है.  

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Work front)

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt work front

रणबीर कपूर को आखिरी बार 2023 में 'एनिमल' में देखा गया था और तब से, वह नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग कर रहे हैं. उनके पास एनिमल का सीक्वल, एनिमल पार्क और संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' भी है, जिसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल सह-कलाकार हैं. इस बीच, आलिया को आखिरी बार वेदांग रैना के साथ 'जिगरा' में देखा गया था. वह अगली बार शरवरी के साथ अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग कर रही हैं.

Read More

Tamannaah Bhatia News: क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल हैं तमन्ना भाटिया, एक्ट्रेस ने जारी किया बयान

Kannappa Teaser Out: विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' का टीजर आउट, महादेव की भूमिका में नजर आएं अक्षय कुमार

Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumours: सुनीता आहूजा ने गोविंदा से अलग रहने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'बेटी जवान है...'

Ranveer Allahbadia को लेकर Tanmay Bhat ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-'कितना खुश था उस दिन'

Advertisment
Latest Stories