Advertisment

Anant Ambani संग Messi पहुंचे वनतारा, हनुमान जी की पूजा कर जीता फैन्स का दिल

ताजा खबर: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर और विश्व फुटबॉल के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi India visit) का भारत दौरा खेल प्रेमियों के साथ-साथ संस्कृति और...

New Update
Anant Ambani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर और विश्व फुटबॉल के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi India visit) का भारत दौरा खेल प्रेमियों के साथ-साथ संस्कृति और अध्यात्म में रुचि रखने वालों के लिए भी खास बन गया. इस यात्रा के दौरान मेस्सी ने न सिर्फ भारत की विविधता को करीब से देखा, बल्कि भारतीय परंपराओं और धार्मिक आस्थाओं के प्रति सम्मान भी व्यक्त किया. यही वजह है कि उनका यह दौरा सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है.

Advertisment

Read More: Juhi Chawla बनीं भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री, 7,790 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ रचा इतिहास

देवताओं की किया पूजा (Messi worship Hindu gods)

1

मंगलवार को लियोनेल मेस्सी गुजरात के जामनगर स्थित वन्यजीव कल्याण, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र ‘वनतारा’ पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय परंपराओं के अनुसार महाआरती और पूजा-अर्चना में भाग लिया. इस दौरान उनके साथ उद्योगपति अनंत अंबानी भी मौजूद रहे. मेस्सी ने गणेश, शिव, अंबे, हनुमान (Lionel Messi Hanuman temple) और कृष्ण सहित कई देवी-देवताओं की पूजा की. सबसे भावुक क्षण तब देखने को मिला जब उन्होंने हनुमान जी के चरणों में माथा टेका. इसके अलावा उन्होंने नारियल उत्सर्ग और मटका फोड़ जैसे पारंपरिक अनुष्ठानों में भी हिस्सा लिया, जिन्हें शुभ शुरुआत और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुए इस आयोजन में शांति, सद्भावना और कल्याण का संदेश दिया गया.

Lionel Messi visited Vantara, India’s premier wildlife conservation centre, to witness firsthan (3)

Lionel Messi visited Vantara, India’s premier wildlife conservation centre, to witness firsthan (2)

Lionel Messi visited Vantara, India’s premier wildlife conservation centre, to witness firsthan (1)

Lionel Messi visited Vantara, India’s premier wildlife conservation centre, to witness firsthan

Read More:15 साल की उम्र में रहमान डकैत ने की थी मां की हत्या ?

वनतारा पहुंचे मेस्सी (Lionel Messi Vanatara Jamnagar)

2

वनतारा में मेस्सी ने केवल धार्मिक अनुष्ठानों में ही हिस्सा नहीं लिया, बल्कि वहां के मिशन और उद्देश्य की भी खुलकर सराहना की. वन्यजीवों के संरक्षण, पुनर्वास और विज्ञान आधारित देखभाल के प्रयासों ने मेस्सी को खासा प्रभावित किया. दिलचस्प बात यह रही कि जानवरों के कल्याण को लेकर वनतारा का विज़न, मेस्सी की अपनी ‘लियो मेस्सी फाउंडेशन’ की सोच से मेल खाता नजर आया. उनकी फाउंडेशन लंबे समय से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और बच्चों के कल्याण के लिए काम कर रही है.

 अपने भारत दौरे को लेकर मेस्सी(Lionel Messi social media post India)ने सोशल मीडिया पर भी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने लिखा कि उनका भारत दौरा “अविश्वसनीय” रहा. दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता जैसे शहरों में मिले प्यार और सम्मान के लिए उन्होंने भारतीय प्रशंसकों का आभार जताया. मेस्सी ने कहा कि इस यात्रा की यादें वह हमेशा अपने दिल में संजोकर रखेंगे. पूजा करते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Read More: एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर—रितेश देशमुख का ऑलराउंडर सफर

FAQ

Q1. लियोनेल मेस्सी भारत कब आए थे?

लियोनेल मेस्सी हाल ही में भारत दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने कई शहरों का दौरा किया.

Q2. मेस्सी ने भारत में किन-किन जगहों का दौरा किया?

मेस्सी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और गुजरात के जामनगर का दौरा किया.

Q3. मेस्सी ने जामनगर में किस स्थान पर पूजा-अर्चना की?

उन्होंने जामनगर स्थित वन्य जीव कल्याण और संरक्षण केंद्र ‘वनतारा’ में पूजा-अर्चना की.

Q4. लियोनेल मेस्सी ने किन देवी-देवताओं की पूजा की?

मेस्सी ने गणेश जी, भगवान शिव, मां अंबे, हनुमान जी और भगवान कृष्ण की पूजा की.

Q5. क्या मेस्सी ने हनुमान जी के चरणों में माथा टेका?

हां, मेस्सी ने हनुमान जी के चरणों में माथा टेका और पारंपरिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया.

Read More: मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद एक्शन हीरो बनने तक

Lionel Messi India Tour | Anant Ambani

Advertisment
Latest Stories