/mayapuri/media/media_files/2025/04/04/pxljT0ARLbMNNAUuFTxG.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की जगमगाती दुनिया में हर दिन नई कहानियां बनती हैं और पुरानी कहानियां धूल में दब जाती हैं. यहां सितारे रातों-रात आसमान पर चढ़ जाते हैं और कभी-कभी उसी तेजी से गायब ( Missing Celebs) हो जाते हैं. कुछ सितारों की किस्मत चमकती है तो कुछ की जिंदगी रहस्यों के अंधेरे में खो जाती है. आज हम बात करेंगे उन सितारों की जिन्होंने कभी सिनेमा के पर्दे पर अपनी चमक बिखेरी, लेकिन फिर अचानक गुमनामी के साये में खो गए. न तो उनके परिवार को और न ही उनके फैंस को उनके बारे में कुछ पता है.
राज किरण
80 के दशक में राज किरण बॉलीवुड का चमकता सितारा थे. 'कर्ज', 'तेरी मेहरबानियां', 'घर हो तो ऐसा' और 'बुलंदी' जैसी फिल्मों में उनकी मौजूदगी दर्शकों को अपनी ओर खींचती थी. उनके हैंडसम लुक और सादगी भरी एक्टिंग ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई, लेकिन 90 का दशक आते-आते उनका करियर ढलान पर चला गया. काम कम होने लगा और फिर एक दिन वह अचानक गायब हो गए. 1994 के बाद उन्हें किसी ने नहीं देखा.
विशाल ठक्कर
विशाल ठक्कर का नाम सुनते ही 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' का वो छोटा सा किरदार याद आ जाता है, जिसने अपनी मासूमियत से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. वह 'चांदनी बार' और 'टैंगो चार्ली' जैसी फिल्मों में भी नजर आए. विशाल का करियर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था, लेकिन 31 दिसंबर 2016 की रात उनकी जिंदगी का आखिरी चैप्टर बन गई, उस रात उन्होंने अपनी मां से 500 रुपये लिए और मूवी देखने चले गए. रात के एक बजे उन्होंने अपने पिता को मैसेज किया कि वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहे हैं. इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और वह कभी वापस नहीं लौटे.पुलिस ने जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. कुछ लोगों का मानना है कि पार्टी में कुछ गलत हुआ होगा, लेकिन सच क्या है, यह अभी भी रहस्य है.
जैस्मिन धुन्ना
1988 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म 'वीराना' की डायन जैस्मिन धुन्ना को कौन भूल सकता है? उनकी खूबसूरती और डरावना अंदाज उस दौर में चर्चा का विषय बन गया था. फिल्म सुपरहिट रही और जैस्मिन रातों-रात स्टार बन गईं, लेकिन इसके बाद वो अचानक गायब हो गईं. कहा जाता है कि एक अंडरवर्ल्ड डॉन की नजर उनकी खूबसूरती पर थी. डर के मारे जैस्मिन ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश चली गईं.
काजल किरण
काजल किरण 70 और 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस थीं. 'हम किसी से कम नहीं', 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'शोले' जैसी फिल्मों में उनके छोटे-मोटे रोल भी यादगार रहे. उनकी खूबसूरती और एक्टिंग ने उन्हें इंडस्ट्री में खास मुकाम दिलाया, लेकिन अपनी आखिरी फिल्म 'आखिरी संघर्ष' (1988) के बाद वे गायब हो गईं. कहा जाता है कि शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन सच क्या है, यह कोई नहीं जानता.
मालिनी शर्मा
2002 में आई हॉरर फिल्म 'राज' में मालिनी शर्मा की चीखें आज भी लोगों के कानों में गूंजती हैं. बिपाशा बसु और डिनो मोरिया के साथ इस फिल्म में मालिनी ने भूतनी का किरदार निभाया था, जो फिल्म की जान थी. उनकी अदाकारी ने दर्शकों को डरा दिया और लुभाया, लेकिन 'राज' की सफलता के बाद मालिनी कहीं खो सी गईं. फिल्म से पहले वह एक म्यूजिक वीडियो और एक टीवी शो में नजर आई थीं, लेकिन इसके बाद उनका करियर थम सा गया. बिपाशा और डिनो तो आगे बढ़ गए, लेकिन मालिनी छिप गईं
ReadMore
हॉलीवुड में दस्तक देंगे Ranbir Kapoor? Michael Bay की James Bond फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट
क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? Shivaji Satam के किरदार को लेकर बड़ी खबर
Salman Khan की दीवानी हैं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस, एक ने घर पर कह दी ऐसी बात कि मच गया हंगामा