Advertisment

Mithun Chakraborty : मिथुन दा ने फिर दिखाया जादू! ‘I Am A Disco Dancer’ पर शिल्पा शेट्टी संग मचाया धमाल

ताजा खबर: Mithun Chakraborty : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म इंडस्ट्री में पांच दशकों का सफर पूरा कर लिया है. उनकी यह उपलब्धि हाल ही में ‘सुपर ....

New Update
Mithun Chakraborty :
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: Mithun Chakraborty : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म इंडस्ट्री में पांच दशकों का सफर पूरा कर लिया है. उनकी यह उपलब्धि हाल ही में ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ के एक स्पेशल एपिसोड में बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट की गई. इस एपिसोड का प्रोमो सामने आने के बाद दर्शक भी उत्साहित हो गए हैं, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती अपने फेमस डांस मूव्स से स्टेज पर जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं. उनके साथ टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी डांस करती दिख रही हैं.

Advertisment

मिथुन का धमाकेदार डांस (Mithun Chakraborty)

I Am A Disco Dancer

‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ के प्रोमो में देखा जा सकता है कि मिथुन चक्रवर्ती “आई एम ए डिस्को डांसर” गाने पर शिल्पा शेट्टी के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. सेट पर मौजूद सभी लोग उनके डांस को देखकर तालियों से सराहना कर रहे हैं. वहीं, जज गीता कपूर और मर्जी पेस्टनजी भी उनकी परफॉर्मेंस देखकर झूम उठते हैं. इस एपिसोड ने सच में दर्शकों और कंटेस्टेंट्स दोनों को उत्साहित कर दिया.

सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एपिसोड का टीज़र शेयर किया और लिखा,“मिथुन दा और शिल्पा के इस धमाकेदार डांस का इंतजार नहीं हो रहा. देखिए सुपर डांसर चैप्टर 5, आज रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर.”इस शो को शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और मर्जी पेस्टनजी जज करते हैं.

कंटेस्टेंट्स ने किया स्पेशल ट्रिब्यूट

स्पेशल एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स ने मिथुन चक्रवर्ती को ट्रिब्यूट दिया. उन्होंने उनके पॉपुलर गानों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस पेश की. एक कंटेस्टेंट ने मिथुन दा का लुक बिल्कुल वैसा ही अपनाया, जिससे सभी को उनके फिल्मी अंदाज की याद ताजा हो गई.एक अन्य टीज़र में देखा गया कि मिथुन स्टेज पर कंटेस्टेंट आध्यायश्री के साथ डांस कर रहे हैं. आध्यायश्री हर हफ्ते अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों का दिल जीत रही हैं. इस एपिसोड ने मिथुन चक्रवर्ती के करियर और उनके डांसिंग स्टाइल को सम्मान देने के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं को प्रेरित भी किया.

मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मी सफर

Mithun Chakraborty

मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में फिल्मी करियर के 50 साल पूरे किए हैं. अपने इस लंबी फिल्मी यात्रा में उन्होंने ड्रामा, एक्शन, रोमांस और डांस सभी विधाओं में बेहतरीन योगदान दिया है. उनकी फिल्मों में “डिस्को डांसर”, “कुली”, “तूफान”, “ड्रामा” जैसी हिट फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने उन्हें भारतीय सिनेमा का आइकॉन बना दिया.

FAQ

1. मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म इंडस्ट्री में कितने साल पूरे कर लिए हैं?

मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में 50 साल का लंबा फिल्मी सफर पूरा कर लिया है.

2. हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती का जश्न कहाँ मनाया गया?

उनका 50 साल का सफर ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ के स्पेशल एपिसोड में धूमधाम से मनाया गया.

3. इस स्पेशल एपिसोड में मिथुन किसके साथ डांस करते नजर आए?

मिथुन चक्रवर्ती ने शिल्पा शेट्टी के साथ “आई एम ए डिस्को डांसर” गाने पर धमाकेदार डांस किया.

4. इस एपिसोड के जज कौन हैं?

शो में शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और मर्जी पेस्टनजी जज हैं.

5. कंटेस्टेंट्स ने मिथुन चक्रवर्ती के लिए क्या किया?

सभी कंटेस्टेंट्स ने मिथुन दा को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया और उनके पॉपुलर गानों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस पेश की.

mithun chakraborty news | mithun chakraborty movies | shilpa shetty | Shilpa Shetty film | Super Dancer Chapter 5

Read More

Bigg Boss 19 Eviction : वीकेंड का वार पर इविक्शन को लेकर हुआ ये ट्विस्ट

Diljit Dosanjh : ‘Border 2’ में दिलजीत दोसांझ निभाएंगे इस शौर्यवीर का रोल

Rashmika Mandanna संग शादी की अफवाहों के बीच Vijay Deverakonda ने दिखाई इंगेजमेंट रिंग

Bigg Boss 19 Update : Deepak Chahar की बहन Malti पहुंचीं बिग बॉस 19 में, Tanya Mittal को लगी जलन

Advertisment
Latest Stories