Advertisment

Rashmika Mandanna संग शादी की अफवाहों के बीच Vijay Deverakonda ने दिखाई इंगेजमेंट रिंग

Rashmika Mandanna: ताजा खबर :साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की सगाई की खबरों ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

New Update
Rashmika Mandanna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rashmika Mandanna: ताजा खबर :साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की सगाई की खबरों ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. दोनों के फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं और अब आधिकारिक ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधेंगे.

Advertisment

विजय देवरकोंडा की उंगली में दिखी इंगेजमेंट रिंग (Rashmika Mandanna)

हाल ही में विजय देवरकोंडा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें उन्होंने अपनी उंगली में इंगेजमेंट रिंग पहनी हुई थी. एक फैन पेज viroshxoxo ने इंस्टाग्राम पर उनकी चार तस्वीरों का कोलाज शेयर किया. पहली तस्वीर में विजय एक लाल गुलदस्ता थामे हुए मुस्कुरा रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उनके हाथ में लगी गोल्ड बैंड रिंग साफ दिखाई दे रही है.इस रिंग ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. फैंस अब यह जानने को बेताब हैं कि आखिर रश्मिका मंदाना की रिंग कैसी होगी!

टीम ने की सगाई की पुष्टि

Rashmika Mandanna

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय देवरकोंडा की टीम ने शनिवार सुबह इस बात की पुष्टि की कि एक्टर ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना से सगाई कर ली है. हालांकि टीम ने इस पर ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन इतना जरूर बताया कि दोनों की शादी फरवरी 2026 में होने वाली है.

कैसे शुरू हुई विजय और रश्मिका की लव स्टोरी?

Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार 2018 की सुपरहिट फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में साथ नजर आई थी. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके बाद दोनों 2019 की फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ में भी साथ नजर आए, और तभी से इनकी रिलेशनशिप की खबरें उड़ने लगीं.

Vijay - Rashmika

हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया, लेकिन कई बार उनकी ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग ने फैंस के दिलों में शक पैदा कर दिया था. अब जब सगाई की पुष्टि हो चुकी है, तो उनके फैंस “#Virosh” (Vijay + Rashmika) हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लगा रहे हैं.

दोनों का आने वाला प्रोजेक्ट

vijay devarakonda rashmika engagement

वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा जल्द ही डायरेक्टर राहुल संकृत्यायन की अगली फिल्म ‘VD14’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें रश्मिका मंदाना भी उनके साथ लीड रोल में होंगी. बताया जा रहा है कि यह फिल्म रायलसीमा के ऐतिहासिक दौर पर आधारित एक पीरियड ड्रामा होगी.वहीं, रश्मिका मंदाना की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘थम्मा’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी होंगे. इसमें रश्मिका एक वैंपायर की भूमिका निभाने जा रही हैं, जो उनके करियर का एक नया और बोल्ड मोड़ माना जा रहा है.

FAQ

1. विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सगाई कब हुई?

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सगाई हाल ही में हुई है, जिसकी पुष्टि अभिनेता की टीम ने की.

2. दोनों की शादी कब होने वाली है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कपल फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधेगा.

3. क्या विजय देवरकोंडा की सगाई की तस्वीरें सामने आई हैं?

हां, सोशल मीडिया पर एक फैन पेज ने उनकी तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें विजय की उंगली में गोल्ड रिंग साफ दिखाई दे रही है.

4. रश्मिका और विजय की लव स्टोरी कहां से शुरू हुई थी?

इनकी लव स्टोरी फिल्म ‘गीता गोविंदम’ (2018) से शुरू हुई थी, जहां दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था.

5. क्या दोनों ने साथ में और भी फिल्में की हैं?

जी हां, उन्होंने ‘डियर कॉमरेड’ में भी साथ काम किया था और अब वे ‘VD14’ नामक फिल्म में एक बार फिर साथ नजर आएंगे.

6. विजय देवरकोंडा की सगाई की रिंग कैसी है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय की रिंग एक सिंपल और थिक गोल्ड बैंड है जो उनके हाथ में बहुत क्लासिक लग रही है.

Rashmika Mandanna news | vijay devrakonda news | Vijay-Rashmika Wedding | Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda Engagement 

Read More

Bigg Boss 19 Update : Deepak Chahar की बहन Malti पहुंचीं बिग बॉस 19 में, Tanya Mittal को लगी जलन

Adil Hussain Birthday: वह कलाकार जो किरदारों के नाम से पहचाने जाते हैं

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor : राहा ने बदली आलिया-रणबीर की रूटीन, कपल बना अर्ली बर्ड

Armaan Mallik: अमाल मलिक के भाई अरमान ने बिग बॉस पर लगाए आरोप

Advertisment
Latest Stories