/mayapuri/media/media_files/2025/01/23/wqtpxskkzxd6o0acTXC5.jpg)
Monali Thakur Hospitalized: “सवार लूं” और “मोह मोह के धागे” जैसी हिट फिल्मों के लिए मशहूर गायिका मोनाली ठाकुर की पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में दिनहाटा फेस्टिवल में लाइव परफॉरमेंस के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई. लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मोनाली ठाकुर को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उनकी हालत बिगड़ने लगी. फिलहाल सिंगर का इलाज जारी हैं.
मोनाली ठाकुर की अचानक सांस लेने में हुई दिक्कत
दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार, मोनाली फेस्टिवल में परफॉरमेंस दे रही थीं, तभी उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह काफी परेशान दिख रही थीं और उन्हें अपनी परफॉरमेंस बीच में ही रोकनी पड़ी. उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी, जिसके बाद उनकी टीम ने मेडिकल सहायता के लिए फोन किया. कुछ ही मिनटों में एक एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई और मोनाली को कूच बिहार के एक निजी स्वास्थ्य सुविधा, दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका अभी इलाज चल रहा है. फिलहाल सिंगर ने अभी तक सोशल मीडिया के जरिए अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई अपडेट शेयर नहीं किया है.
वाराणसी में अचानक स्टेज से नीचे उतर गई मोनाली
वहीं इस महीने की शुरुआत में मोनाली ठाकुर ने एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपने संगीत कार्यक्रम के दौरान बीच में ही मंच से उतरने की बात कही थी. यह घटना तब हुई जब मोनाली ठाकुर लगभग 45 मिनट तक प्रदर्शन करने के बाद मंच से उतर गईं.इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में मोनाली दर्शकों को संबोधित करते हुए कहती नजर आईं, "मैं निराश हूं कि मेरी टीम और मैं यहां परफॉर्म करने के लिए इतने उत्साहित थे. चलिए बुनियादी ढांचे और उसकी स्थिति के बारे में बात नहीं करते, क्योंकि यह प्रबंधन की जिम्मेदारी है. मैं यह नहीं बता सकती कि उन्होंने पैसे चुराने के लिए मंच पर क्या किया है."
मोनाली ठाकुर ने पेश की थी सफाई
यही नहीं सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट आयोजकों द्वारा उनके और उनकी टीम के साथ कथित कुप्रबंधन और दुर्व्यवहार के बारे में जानकारी साझा की. मोनाली ने लिखा, "मुझे उम्मीद थी कि मैं 2024 का अंत या नया साल 2025 की शुरुआत वाराणसी में मेरी टीम और मेरे साथ हुई भयावह और नकारात्मक घटना को संबोधित करके नहीं करूंगी. हालांकि, बहुत सोचने के बाद, मुझे लगता है कि इन दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाइयों को साझा करना महत्वपूर्ण है - न केवल जागरूकता बढ़ाने के लिए बल्कि ऐसे मामलों को संभालने के तरीके में सुधार लाने के लिए भी. इवेंट-आयोजक कंपनी के संस्थापक द्वारा जारी किया गया एक स्वीकारोक्ति और माफ़ी पत्र संलग्न है. उम्मीद है कि यह पत्र मेरी टीम और मेरे खिलाफ लगाए गए किसी भी झूठे मानहानिकारक आरोपों की विश्वसनीयता के साथ-साथ आयोजकों के विश्वासघाती और अनैतिक आचरण के बारे में किसी भी भ्रम को दूर करने के लिए पर्याप्त है."
Read More
हॉस्पिटल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर को Saif Ali Khan ने दिए 51 हजार
Vicky Kaushal ने फिल्म 'Chhaava' में मराठा योद्धा की भूमिका निभाने पर चुप्पी तोड़ी
Saif Ali Khan के हमलावर ने बताई एक्टर के घर में चोरी करने की वजह
'डंकी' एक्टर Varun Kulkarni की हालत गंभीर, दोस्त रोशन शेट्टी ने की आर्थिक मदद की अपील