पान मसाला के ऐड के लिए मुकेश खन्ना ने की बड़े फिल्म स्टार्स की आलोचना ताजा खबर: मुकेश खन्ना अक्सर लोगों पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते नजर आते हैं. मुकेश खन्ना ने पान मसाला और शराब के ब्रांड का विज्ञापन करने वाले बड़े सितारों की आलोचना की. By Asna Zaidi 21 Sep 2024 in ताजा खबर New Update Mukesh Khanna Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर Mukesh Khanna on Pan Masala Advertisement: शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मुकेश खन्ना अक्सर लोगों पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते नजर आते हैं. वहीं अब मुकेश खन्ना ने पान मसाला और शराब के ब्रांड का विज्ञापन करने वाले बड़े सितारों की आलोचना की. मुकेश खन्ना ने 'पैसों' के पीछे भागने पर कही ये बात View this post on Instagram A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) आपको बता दें मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "क्या विज्ञापन की दुनिया चकाचौंध की दुनिया, पैसों की दुनिया बन कर रह गई है ? पैसा फैंक तमाशा देख ! यही इसका आधार बन गया है?? पैसा दो और कुछ भी बुलवा लो. क्या मॉडल्स, ऐक्टर्स का मकसद सिर्फ पैसा कमाना ही रह गया है??" मुकेश खन्ना ने कही ये बात अपनी बात को जारी रखते हुए दिग्गज एक्टर ने कहा, "उनका जमीर, उनका दायित्व समाज के प्रति, युवाओं के प्रति नगण्य हो गया है. किसी भी चीज, किसी भी प्रोडक्ट के बारे में अच्छा बोलना चाहे वो कितनी भी बुरी क्यों ना हो, उनका धर्म बन गया है ?? क्योंकि उन्हें इस काम के लिए पैसा मिल रहा है. पैसा पैसा पैसा. कितना कमाओगे पैसा. इसके बावजूद कि ये आपके पास जरूरत से ज्यादा भी है". पान मसाला विज्ञापन को लेकर मुकेश खन्ना ने बड़े स्टार्स पर कसा तंज वहीं मुकेश खन्ना ने आगे कहा, "जी हां मैं बड़े बड़े स्टार्स की बात कर रहा हूं. ऐड बनाने वाले मदारी बन गये हैं और कलाकार उनकी डुग डुगी पर बंदर नाच दिखा रहे हैं. फिर चाहे ये केसरिया आदाब क्यों ना हो, जंगली रमी क्यों ना हो, गुटका शराब क्यों ना हो.बिना प्रोडक्ट की विश्वसनीयता जांचे कुछ भी बोले चले जा रहे हैं ये लोग! क्यों ? क्योंकि इसके लिए उन्हें बड़ी बड़ी रक़में दी जा रही हैं उनकी फीस के नाम पर. समाज, युवा वर्ग, सेहत, लोगों के दिमाग़ पर उसका कितना बुरा असर पड़ रहा है ये कोई नहीं सोचता. ना सरकार,ना पुलिस, ना सोशल मीडिया चलाने वाले अनेकों प्लेटफार्म. कब रुकेगी ये गंदगी ??उससे बड़ी बात कौन रोकेगा ये गंदगी??" पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन में दिखे ऋतिक रोशन वहीं हाल ही में ऋतिक रोशन एक पान मसाला ब्रांड के उत्पाद को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन में अभिनय करने के बाद विवादों में घिर गए. बुधवार को, एक नया वीडियो ऑनलाइन सामने आया जिसमें ऋतिक एक पान मसाला ब्रांड द्वारा लॉन्च की गई इलायची का प्रचार करते हुए दिखाई दिए. वहीं ऋतिक द्वारा तंबाकू ब्रांड का प्रचार करने से उनके फैंस नाराज दिखे. वहीं इससे पहले साल 2023 में, अक्षय कुमार को अजय और शाहरुख के साथ पान मसाला विज्ञापन करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा. Read More: कॉमेडी किंग Raju Srivastav की लाइफ के कुछ अनसुने किस्से ऑटो चलाकर गुजारा करते थे Raju Srivastav, कॉमेडी ने बनाया बादशाह 'खोसला का घोसला' एक्टर Parvin Dabas का हुआ एक्सीडेंट, ICU में है एडमिट भंसाली संग बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थी शरवरी, कहा-'हमने वर्कशॉप..' #Mukesh Khanna #mukesh khanna latest news हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article