/mayapuri/media/media_files/2025/09/18/raj-kundra-fraud-case-2025-09-18-15-09-57.jpeg)
Raj Kundra Fraud Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) से जुड़े कथित 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इस केस की जांच को और गहराई से आगे बढ़ाते हुए उनकी कंपनी से जुड़े कई नामचीन हस्तियों पर नजर डाली है.(Raj Kundra Fraud Case) खबरों के अनुसार, ईओडब्ल्यू जल्द ही एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia), बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और निर्माता-निर्देशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) को पत्र भेजकर यह जानकारी मांगेगी कि उन्हें राज कुंद्रा की कंपनी से कितनी और किस रूप में राशि प्राप्त हुई थी.
नेहा धूपिया और बिपाशा बसु से संपर्क करेंगी EOW
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) एक्ट्रेस नेहा धूपिया और बिपाशा बसु के साथ-साथ निर्माता-निर्देशक (Money Laundering Case) एकता कपूर से संपर्क कर सकती है, ताकि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Fraud Case) और उनके पति, व्यवसायी राज कुंद्रा द्वारा प्रबंधित अब बंद हो चुकी कंपनी से उन्हें प्राप्त भुगतान के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.
EOW करेंगी ये सवाल
वहीं EOW एकता कपूर, नेहा धूपिया और बिपाशा बसु से कंपनी के प्रचार के बदले उन्हें मिली रकम के बारे में जानकारी मांगने की योजना बना रही है. कथित तौर पर, शाखा उनसे यह भी पूछेगी कि यह पैसा कैसे खर्च किया गया. जांच दल का यह भी मानना है कि बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड ने ब्रांडिंग और प्रचार के लिए कई मशहूर हस्तियों को भुगतान किया. एनडीटीवी ने एक (Shilpa Shetty-Raj kundra Case) सूत्र के हवाले से कहा, "कंपनी के धन का कथित तौर पर दुरुपयोग किया गया, इसलिए हर लेनदेन की जांच की जा रही है". ईओडब्ल्यू ने यह कदम बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े कथित 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले में दंपति पर आरोप लगाए जाने और जांच का सामना करने के बाद उठाया है.
बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने राज कुंद्रा पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
आपको बता दें कि बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने अगस्त 2025 में राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी (Raj Kundra Fraud Case) और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था.दीपक कोठारी का आरोप है कि उनकी बंद हो चुकी कंपनी, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक ऋण-निवेश सौदे में उनके साथ 60 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई है.उनका दावा है कि 2015 और 2023 के बीच बिजनेस विकास के लिए निवेश किए गए धन का निजी इस्तेमाल के लिए दुरुपयोग किया गया.ईओडब्ल्यू वर्तमान में इन आरोपों की जांच कर रही है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्र1. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा चर्चा में क्यों हैं? (. Why are Shilpa Shetty and Raj Kundra in the news?)
वे राज कुंद्रा की कंपनी से जुड़े कथित ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले के कारण चर्चा में हैं.
प्र2. इस मामले की जांच कौन कर रहा है? (Which department is investigating the case?)
इस केस की जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है.
प्र3. इस केस में और किन सेलेब्रिटीज़ के नाम सामने आए हैं? (Who else has been linked to this case?)
खबरों के मुताबिक, ईओडब्ल्यू नेहा धूपिया, बिपाशा बसु और निर्माता-निर्देशक एकता कपूर से भी राज कुंद्रा की कंपनी से मिले पैसों की जानकारी ले सकती है.
प्र4. राज कुंद्रा की कंपनी पर क्या आरोप है? (What is the main allegation against Raj Kundra’s company?)
कंपनी पर वित्तीय गड़बड़ियों और बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप है.
प्र5. क्या शिल्पा शेट्टी पर सीधे आरोप लगे हैं? (. Has Shilpa Shetty been directly accused?)
अब तक शिल्पा शेट्टी पर सीधे आरोप नहीं लगे हैं, लेकिन उनका नाम राज कुंद्रा की कारोबारी गतिविधियों से जुड़ने के कारण सामने आता है.
Tags : ED attaches Raj Kundra properties | raj kundra ed raid | raj kundra ed raid news today | raj kundra ed raid news | raj kundra case latest news | Raj Kundra and Shilpa Shetty | Actress Bipasha Basu | Neha Dupia
Read More
The Bads of Bollywood: Shah Rukh Khan ने Raghav Juyal को किया नजरअंदाज, एक्टर ने पेश की सफाई
Disha Patani House Firing Case: आरोपियों का एनकाउंटर, पिता ने CM योगी को कहा धन्यवाद | मायापुरी