/mayapuri/media/media_files/2025/07/17/sajid-ali-2025-07-17-11-50-21.jpg)
ताजा खबर: अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad Plane Crash) के महज एक महीने बाद एअर इंडिया की एक और फ्लाइट से तकनीकी गड़बड़ी की खबर सामने आई है. इस बार शिकायत की है मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर साजिद अली ने, जिन्होंने दुबई से मुंबई जा रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट में हुई परेशानी का हाल सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया. उन्होंने बताया कि फ्लाइट के अंदर लाइट बार-बार गुल हो रही थी, जिससे यात्री खासे परेशान हो गए और बच्चे रोने लगे.
वीडियो शेयर किया है
साजिद अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फ्लाइट के अंदर के हालात को दिखाया और कहा, "अभी-अभी इंडिया में इतना बड़ा हादसा हुआ और हम दुबई से इंडिया की फ्लाइट में बैठे हैं. देखिए सब लोग परेशान हैं. डेढ़ घंटा हो गया, चार बार लाइट चली गई है. कोई जवाब नहीं दे रहा, और क्रू मेंबर्स इसको बहुत हल्के में ले रहे हैं. सब मजाक कर रहे हैं, हंस रहे हैं, जबकि बच्चे घबरा रहे हैं और रो रहे हैं."
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की लापरवाही बेहद चिंताजनक है, खासकर तब जब देश पहले ही एक बड़े विमान हादसे से उबरने की कोशिश कर रहा है. साजिद ने बताया कि उनके भाई ने इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. फ्लाइट की तकनीकी खराबी के चलते यात्री असहज महसूस कर रहे थे और उन्हें लग रहा था कि कहीं यह कोई गंभीर संकेत न हो.साजिद अली ने अपनी पोस्ट में लिखा, "डरने की नहीं, दुआओं की ज़रूरत है, लेकिन आजकल उड़ान भरना भी मुश्किल हो गया है. मिस्टर महाराजा (एअर इंडिया), अब आपको अपनी ज़िम्मेदारियों को गंभीरता से लेना चाहिए. मैंने एअर इंडिया को इस बारे में सहयोग भेजा है, उम्मीद है वे इसे गंभीरता से लेंगे."
यात्री सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं
उन्होंने यह भी कहा कि जब यात्री सिर्फ 5 मिनट लेट होते हैं, तो बोर्डिंग काउंटर बंद कर दिया जाता है, लेकिन जब खुद एयरलाइन तकनीकी लापरवाही करती है तो कोई जवाबदेही नहीं ली जाती. यह दोहरा मापदंड यात्रियों में नाराजगी और असुरक्षा की भावना को जन्म देता है.इस घटना ने एक बार फिर विमानन सुरक्षा और यात्री सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साजिद अली (Sajid Ali) जैसे चर्चित नाम द्वारा सार्वजनिक रूप से एयरलाइन की आलोचना से यह साफ होता है कि समस्या गंभीर है और तत्काल ध्यान देने की ज़रूरत है.
फिलहाल एअर इंडिया की ओर से इस मुद्दे (Air India Issues) पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने भी एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि संबंधित अधिकारी जल्द ही इस मामले की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे.
Music Director Sajid Khan, Sajid Wajid, Sajid Ali, Singer Sajid Ali, Air India Flight, Air India Flight Issue, Ahmedabad Plane Crash| Sajid-Wajid | sajid wajid news
Read More
Samay Raina Net Worth: स्टैंडअप से करोड़ों तक का सफर, समय रैना की संपत्ति ने सबको चौंकाया