Advertisment

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: Smriti Irani की राजनीति छोड़ टीवी में वापसी? एक्ट्रेस ने ब्रेक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

ताजा खबर: टीवी इतिहास के सबसे चर्चित धारावाहिकों में से एक, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर टेलीविजन की दुनिया में लौटने को तैयार है.

New Update
kyuki saas bhi bahu thi 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी इतिहास के सबसे चर्चित धारावाहिकों में से एक, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर टेलीविजन की दुनिया में लौटने को तैयार है. इस खबर ने दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है. खास बात यह है कि इस शो की जान रही स्मृति ईरानी, यानी 'तुलसी विरानी', सालों बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं.

स्मृति ईरानी की टीवी पर वापसी, लेकिन राजनीति जारी

Smriti Irani

जैसे ही शो के प्रोमो में स्मृति ईरानी की झलक दिखाई दी, सोशल मीडिया पर यह चर्चा होने लगी कि क्या उन्होंने राजनीति से ब्रेक लिया है? एक यूज़र ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पूछा, “प्रिय @smritiirani, टीवी पर वापसी के लिए आपको शुभकामनाएँ. उम्मीद है कि यह राजनीति से एक छोटा सा ब्रेक होगा..”

Smriti Irani

इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने साफ कहा, "कोई अवकाश नहीं. मीडिया और राजनीति, दोनों में 25 साल काम किया है, सिर्फ़ कैबिनेट मंत्री के तौर पर ज़िम्मेदारी के कारण एक दशक का ब्रेक लिया. संगठन की ज़िम्मेदारियों से कभी समझौता नहीं किया, न कभी करुँगी."इस जवाब से यह स्पष्ट हो गया कि वह टीवी पर वापसी जरूर कर रही हैं, लेकिन उन्होंने राजनीति से कोई छुट्टी नहीं ली है. स्मृति ईरानी 2011 से लेकर 2024 तक भारतीय संसद की सदस्य रही हैं पहले राज्यसभा (गुजरात) और फिर लोकसभा (अमेठी, उत्तर प्रदेश) की सदस्य के तौर पर.

शो का प्रोमो हुआ वायरल

8 जुलाई को जब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पहला प्रोमो जारी किया गया, तो यह देखते ही देखते वायरल हो गया. प्रोमो में स्मृति ईरानी एक बार फिर 'तुलसी विरानी' के किरदार में नजर आईं. साथ ही, अमर उपाध्याय भी 'मिहिर विरानी' के रूप में वापसी कर रहे हैं.फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है. टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटीज़ ने भी इस खबर पर खुशी जाहिर की है और शो की वापसी को ऐतिहासिक बताया है.

शो की कहानी और प्रसारण

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नाम सुनते ही हर किसी को याद आता है उसका आइकॉनिक थीम सॉन्ग और वो क्लिफहैंगर सीन जिनकी वजह से यह शो रात 10 बजे हर घर की पहली पसंद बन गया था.यह शो 29 जुलाई (मंगलवार) से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा. शो का निर्माण हमेशा की तरह एकता कपूर के बैनर तले ही किया जा रहा है. हालांकि, शो की नई कहानी और बाकी कलाकारों के नामों का खुलासा अभी नहीं किया गया है.

फैंस के लिए एक नॉस्टैल्जिक सफर

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' साल 2000 से 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था और इसने भारतीय टेलीविजन पर एक लंबा राज किया. तुलसी और मिहिर जैसे किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं. अब जब इतने सालों बाद यह शो फिर से लौट रहा है, तो यह दर्शकों के लिए सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि यादों की वाप है.

"Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2" Promo | smriti irani latest news | smriti irani latest updates | Smriti Irani News | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Sequel Begins! 

Read More

Jitendra Kumar Entry In Film Mirzapur:जितेंद्र कुमार की एंट्री ‘मिर्जापुर’ फिल्म में, Vikrant massey को किया रिप्लेस

Amitabh Bachchan Net Worth:अमिताभ बच्चन की शान-ओ-शौकत नहीं है किसी से कम , 1578 करोड़ की संपत्तिके अलावा क्या है एक्टर के पास

Salman Khan Sold His Apartment:सलमान खान ने मुंबई में बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट,जानिए कितने में हुई डील

Sunny Deol New Look: 'Border' के बाद फिल्म 'Ramayana' के लिए सनी देओल ने तैयारी की शुरू? नया लुक हुआ वायरल

Advertisment
Latest Stories