/mayapuri/media/media_files/2025/09/24/national-film-awards-2025-09-24-10-31-46.jpg)
ताजा खबर: National Film Awards:23 सितंबर 2025 का दिन भारतीय सिनेमा के लिए बेहद खास रहा. दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक के सितारों ने शिरकत की. इस मौके पर सुपरस्टार मोहनलाल को सिनेमा जगत में चार दशक से भी ज्यादा लंबे योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिला.
मोहनलाल को मिला स्टेंडिंग ओवेशन (National Film Awards)
जैसे ही मोहनलाल अवॉर्ड लेने के लिए मंच की ओर बढ़े, पूरा सभागार खड़ा हो गया और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. यह पल न केवल मोहनलाल बल्कि पूरे मलयालम सिनेमा के लिए गर्व का क्षण था. दिग्गजों और युवा सितारों ने एक स्वर में उन्हें खड़े होकर सम्मान दिया, जो किसी भी कलाकार के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
दिल छू गई मोहनलाल की स्पीच
#WATCH | Delhi: 71st National Film Awards | Dadasaheb Phalke Award recipient Actor Mohanlal says, "...This is not a dream come true. This is something far greater. It's magical. It's sacred..."
— ANI (@ANI) September 23, 2025
He says, "As a representative of the Malayalam film industry, I am deeply humbled to… pic.twitter.com/x1z6veIslh
अवार्ड रिसीव करने के बाद मोहनलाल ने बेहद भावुक अंदाज में स्पीच दी. उन्होंने कहा"यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का है. मेरी उपलब्धियां मेरे सहयोगियों, फिल्म निर्माताओं और दर्शकों के बिना अधूरी हैं."उनकी यह विनम्रता और इंडस्ट्री के प्रति आभार ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया.
चार दशक का शानदार सफर
मोहनलाल का फिल्मी सफर 1980 के दशक से शुरू हुआ था. उन्होंने न सिर्फ मलयालम सिनेमा बल्कि तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा. गंभीर किरदारों से लेकर हास्य भूमिकाओं तक, उन्होंने हर तरह की भूमिकाओं को पर्दे पर जीवंत किया है. उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाने के साथ-साथ आलोचकों की भी तारीफें बटोरी हैं.
इन्हें भी मिला अवार्ड
FAQ
Q1. मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड कब मिला?
Ans: 23 सितंबर 2023 को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 71st नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में.
Q2. उन्हें यह सम्मान किसने दिया?
Ans: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह अवॉर्ड प्रदान किया.
Q3. मोहनलाल को यह अवॉर्ड क्यों दिया गया?
Ans: साउथ सिनेमा, खासकर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में चार दशक से ज्यादा योगदान और निरंतर मनोरंजन के लिए.
Q4. मोहनलाल की स्पीच में क्या खास था?
Ans: उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय खुद को नहीं बल्कि पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को दिया और कहा कि यह अवॉर्ड पूरी इंडस्ट्री का है.
Q5. समारोह में उन्हें कैसा रिस्पॉन्स मिला?
Ans: जैसे ही वे अवॉर्ड लेने मंच पर पहुंचे, वहां मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और उन्हें स्टेंडिंग ओवेशन दिया.
71st National Film Awards 2025 | 71st National Film Awards 2025 | 71st National Film Awards Winners Name | Rani Mukerji | Karan Johar | 71st National Film Awards 2025 | National Film Awards 2025 Winners | Shah Rukh Khan | Vikrant | National Film Award for Best Actor | mohanlal movie | South Actor Mohanlal
Read More
Bigg Boss 19 Update : बसीर अली और अभिषेक बजाज का धमाकेदार टकराव, घर में मचा बवाल
National Film Awards: इस स्टार ने सबसे ज्यादा पुरस्कार जीते, कंगना-बिग बी पीछे
Poonam Pandey in Ramleela: विवाद के चलते रामलीला से हटाई गई पूनम पांडे?
Trilok Kapoor Death Annivarsary :धार्मिक किरदारों के लिए हमेशा रहेंगे याद