Advertisment

National Film Awards: इस स्टार ने सबसे ज्यादा पुरस्कार जीते, कंगना-बिग बी पीछे

ताजा खबर: National Film Awards:राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैं. यह पुरस्कार हर साल भारत सरकार के सूचना एवं ..

New Update
National awards 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: National Film Awards:राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैं. यह पुरस्कार हर साल भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा इंडियन फिल्म कलाकारों और फिल्मकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की खासियत यह है कि यह केवल बॉलीवुड तक सीमित नहीं हैं, बल्कि दक्षिण भारत, बंगाली, पंजाबी और अन्य क्षेत्रीय फिल्मों के कलाकारों को भी सम्मानित किया जाता है.

Advertisment

71st National Film Awards

इस साल 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया. कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों में ये आयोजन नहीं हो पाए थे, इसलिए इस साल 2022 और 2023 की फिल्मों और कलाकारों को एक साथ सम्मानित किया जा रहा है. नामों की घोषणा 1 अगस्त 2025 को हुई थी, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जैसे शाह रुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी शामिल हैं.

सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड्स जीतने वाली शबाना आजमी

Shabana Azmi

भारतीय सिनेमा में अब तक सबसे ज्यादा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड शबाना आजमी के नाम है. शबाना आजमी ने ‘अंकुर’, ‘अर्थ’, ‘खंडहर’, ‘पार’ और ‘गॉडमदर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. उनकी अभिनय क्षमता और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों में योगदान ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दी है.

अमिताभ बच्चन और कंगना रनौत भी पीछे नहीं

kangana and amitabh bachchan

शबाना आजमी के बाद अमिताभ बच्चन और कंगना रनौत का नाम आता है. अमिताभ बच्चन को ‘अग्निपथ’, ‘ब्लैक’, ‘पीकू’ और ‘पा’ जैसी फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं कंगना रनौत ने ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, ‘पंगा’ और ‘मणिकर्णिका’ जैसी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड्स जीते. कमल हासन भी ‘मूंद्रम पिराई’, ‘नायकन’, ‘थेवर मगन’ और ‘इंडियन’ जैसी फिल्मों के लिए सम्मानित हो चुके हैं.

कमल हासन

तीन-तीन बार सम्मानित हुए स्टार्स

nawajuddin and ajay devgn

नेशनल अवॉर्ड्स में तीन बार जीतने वाले कलाकारों में नसीरुद्दीन शाह, अजय देवगन, नाना पाटेकर, मनोज बाजपेयी, पंकज कपूर, मिथुन चक्रवर्ती और ममूटी शामिल हैं. नसीरुद्दीन शाह को ‘इकबाल’, ‘पार’ और ‘स्पर्श’ के लिए तीन बार सम्मानित किया गया. वहीं अजय देवगन को ‘द लीजेंड ऑफ भगतसिंह’ और ‘तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.

 Manoj Bajpayee

जब नाना पाटेकर

pankaj kapoor

Mithun Chakraborty

FAQ

1. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार क्या है?

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसे भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा हर साल फिल्मों और कलाकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है.

2. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का उद्देश्य क्या है?

इस पुरस्कार का उद्देश्य भारतीय फिल्म उद्योग में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना और विभिन्न भाषाओं की फिल्मों तथा कलाकारों को समान रूप से सम्मानित करना है.

3. सबसे ज्यादा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कौन जीत चुका है?

शबाना आजमी अब तक सबसे ज्यादा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं. उन्हें ‘अंकुर’, ‘अर्थ’, ‘खंडहर’, ‘पार’, और ‘गॉडमदर’ जैसी फिल्मों के लिए सम्मानित किया गया.

4. अन्य प्रमुख अभिनेताओं ने कितनी बार पुरस्कार जीते हैं?

अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, कमल हासन, नसीरुद्दीन शाह, अजय देवगन जैसी हस्तियों ने भी कई बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं.

5. कौन-कौन सी फिल्मों के लिए पुरस्कार दिया जाता है?

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हिंदी, तेलुगू, तमिल, बंगाली सहित सभी भारतीय भाषाओं की फिल्मों को प्रदान किया जाता है. यह केवल अभिनय ही नहीं, बल्कि निर्देशन, संगीत, तकनीकी योगदान और अन्य श्रेणियों के लिए भी दिया जाता है.

6. इस साल कौन-कौन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतेंगे?

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में शाह रुख खान, रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी और अन्य कलाकारों के नाम शामिल हैं.

7. पुरस्कार समारोह कब और कहाँ आयोजित होता है?

यह पुरस्कार समारोह सालाना आयोजित किया जाता है. इस साल यह दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया.

8. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने का महत्व क्या है?

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने से कलाकारों और फिल्मों को देशभर में मान्यता मिलती है. यह इंडस्ट्री में उनके करियर को नई ऊँचाइयों तक ले जाता है और नए कलाकारों को प्रेरित करता है.

 national film awards winners, national film awards date, national film awards, amitabh bachchan national awards, kangana ranaut national awards, ajay devgn national awards, naseeruddin shah national awards, om puri national awards, sanjeev kumar national awards, national film awards winners bollywood, highest national awards in bollywood|Actor Mithun Chakraborty

Read More

Poonam Pandey in Ramleela: विवाद के चलते रामलीला से हटाई गई पूनम पांडे?

Trilok Kapoor Death Annivarsary :धार्मिक किरदारों के लिए हमेशा रहेंगे याद

Kumar Sanu Ex-Wife: कुमार सानू पर एक्स वाइफ रीता ने लगाए गंभीर आरोप

Awez Darbar: अमाल ने आवेज़ के 2.5 CR फॉलोअर्स को कहा फेक?

Advertisment
Latest Stories