Advertisment

ब्यूटी और कॉन्फिडेंस के साथ अनंत राधिका की शादी में पहुंची नव्या नंदा

ताजा खबर :ब्यूटी और कॉन्फिडेंस के साथ अनंत राधिका की शादी में जहाँ सभी सेलेब्स ने शिरकत की ऐसे में बच्चन फैमिली कहाँ पीछे रहने वाली थी, शादी में

New Update
navya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर :ब्यूटी और कॉन्फिडेंस के साथ अनंत राधिका की शादी में जहाँ सभी सेलेब्स ने शिरकत की ऐसे में बच्चन फैमिली कहाँ पीछे रहने वाली थी, शादी में अमिताभ बच्चन के अलावा जाया अभिषेक श्वेता और नव्या अपने पिता के साथ पहुंची थी, हमेशा की तरह पूरा परिवार एलीगेंट लग रहा है ऐसे में अपनी माँ श्वेता के साथ नव्या का बोंड भी जग जाहिर है जानकारी के लिए बता दें शादी से नव्या ने अपने सोशल मीडिया पेज पर खूबसूरत फोटो शेयर किया है नव्या ने शादी समारोह के लिए अबुजानी का ऑउटफिट कैरी किया है 

लुक किया शेयर 

publive-image

publive-image

publive-image

बता दें नव्या ने क्रीम कलर का लहंगा पहना हुआ था जिस पर कुछ हद थ्रेड से काम किया हुआ था और कुछ मोतियों का काम था इसके अलावा लुक को सिंपल रखने के लिए उन्होंने सिंपल मांगटीका और कानो में हैवी इयरिंग्स पहने हुए थे इसके अलावा सिंपल लाईनर और लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया साथ ही उन्होंने बालों में जूडा बनाकर बालों में गजरा लगाया हुआ था 

श्वेता के साथ शेयर की तस्वीर

publive-image

publive-image

वहीँ उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरे श्वेता बच्चन के साथ भी शेयर किया श्वेता ने वैडिंग के लिए साड़ी का चुनाव किया था उनकी साड़ी में पिंक ग्रीन और गोल्डन कलर की पट्टी बनी हुई थी, इसके अलावा गले में हैवी हार पहना हुआ था जो उनके पूरे लुक को एलीगेंट बना रहा था 

ReadMore

एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी बनी टॉप

अनंत-राधिका की शादी में माधुरी ने 'चोली के पीछे' गाने को किया रिक्रिएट

अनंत-राधिका वैडिंग मे अनन्या शनाया ने सेम आउटफिट में BFF गोल्स सेट किए

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने अनंत -राधिका की शादी को कहा 'सर्कस'

Advertisment
Latest Stories