/mayapuri/media/media_files/9ll9sJivKWZDFK31quYV.png)
ताजा खबर :ब्यूटी और कॉन्फिडेंस के साथ अनंत राधिका की शादी में जहाँ सभी सेलेब्स ने शिरकत की ऐसे में बच्चन फैमिली कहाँ पीछे रहने वाली थी, शादी में अमिताभ बच्चन के अलावा जाया अभिषेक श्वेता और नव्या अपने पिता के साथ पहुंची थी, हमेशा की तरह पूरा परिवार एलीगेंट लग रहा है ऐसे में अपनी माँ श्वेता के साथ नव्या का बोंड भी जग जाहिर है जानकारी के लिए बता दें शादी से नव्या ने अपने सोशल मीडिया पेज पर खूबसूरत फोटो शेयर किया है नव्या ने शादी समारोह के लिए अबुजानी का ऑउटफिट कैरी किया है
लुक किया शेयर
बता दें नव्या ने क्रीम कलर का लहंगा पहना हुआ था जिस पर कुछ हद थ्रेड से काम किया हुआ था और कुछ मोतियों का काम था इसके अलावा लुक को सिंपल रखने के लिए उन्होंने सिंपल मांगटीका और कानो में हैवी इयरिंग्स पहने हुए थे इसके अलावा सिंपल लाईनर और लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया साथ ही उन्होंने बालों में जूडा बनाकर बालों में गजरा लगाया हुआ था
श्वेता के साथ शेयर की तस्वीर
वहीँ उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरे श्वेता बच्चन के साथ भी शेयर किया श्वेता ने वैडिंग के लिए साड़ी का चुनाव किया था उनकी साड़ी में पिंक ग्रीन और गोल्डन कलर की पट्टी बनी हुई थी, इसके अलावा गले में हैवी हार पहना हुआ था जो उनके पूरे लुक को एलीगेंट बना रहा था
ReadMore
एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी बनी टॉप
अनंत-राधिका की शादी में माधुरी ने 'चोली के पीछे' गाने को किया रिक्रिएट
अनंत-राधिका वैडिंग मे अनन्या शनाया ने सेम आउटफिट में BFF गोल्स सेट किए
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने अनंत -राधिका की शादी को कहा 'सर्कस'