Advertisment

Mardaani 3: Nayanthara ने ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर को बताया ‘पूरी तरह से आग’

ताजा खबर: नयनतारा ने सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए फिल्म के ट्रेलर को “एब्सोल्यूट फायर” बताया.

New Update
Nayanthara
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Mardaani 3: यश राज फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मर्दानी 3' (Mardaani 3) का ट्रेलर (Mardaani 3 Trailer) रिलीज कर दिया है, जो सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में आ गया है. ट्रेलर को दर्शकों और सेलेब्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी कड़ी में साउथ सुपरस्टार नयनतारा भी रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की तारीफ करने वालों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. नयनतारा ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए मर्दानी 3 के ट्रेलर को “एब्सोल्यूट फायर” बताया और रानी के दमदार अवतार की सराहना की.

Advertisment

Mardaani 3 Trailer: ‘शिवानी शिवाजी रॉय' बनकर रानी मुखर्जी का दिखा रौद्र रूप

‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर ने जीता नयनतारा का दिल

Nayantharaआपको बता दें नयनतारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'मर्दानी 3' के ट्रेलर शेयर किया. इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर करते हुए नयनतारा ने लिखा, “वन एंड ओनली क्वीन. रानी मुखर्जी. मर्दानी 3 ट्रेलर…एब्सोल्यूट फायर, सच में आप जैसा कोई नहीं है! अगले 2yrf के लिए इंतजार नहीं कर सकती”.

अमिताभ बच्चन ने की ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर की तारीफ

वहीं अमिताभ बच्चन ने अपने X अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने मशहूर मर्दानी फ़्रैंचाइज की अपकमिंग फिल्म के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. ट्रेलर शेयर करते हुए, बिग बी ने लिखा, मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं”. 

क्या 93 लड़कियों को बचा पाएंगी रानी मुखर्जी?

आपको बता दें कि मर्दानी 3 के ट्रेलर में रानी मुखर्जी की ACP शिवानी रॉय को 93 जवान लड़कियों को बचाने के लिए एक और मिशन पर निकलते हुए दिखाया गया है, जो सिर्फ़ तीन महीनों में रहस्यमयी हालात में लापता हो गई हैं. जैसे ही वह अपने खास क्रूर स्टाइल में अपनी इन्वेस्टिगेशन करती है, उसे पता चलता है कि इस बार क्राइम के पीछे अम्मा नाम की एक औरत है. रानी मल्लिका प्रसाद द्वारा निभाए गए भिखारी-माफिया क्वीन को पकड़ने के लिए समय के खिलाफ दौड़ती है, जिसका आठ से 11 साल की लड़कियों को किडनैप करने के पीछे एक बड़ा मकसद लगता है.

Jana Nayagan Movie Release: मद्रास HC बेंच ने जन नायकन सेंसर केस में ऑर्डर सुरक्षित रखा

2014 में रिलीज हुई फिल्म मर्दानी ने जीत लिया था दर्शकों का दिल 

यशराज फिल्म्स की मर्दानी (Mardaani) हिंदी सिनेमा की सबसे सफल महिला प्रधान फ्रेंचाइजी है. मर्दानी का पहला भाग (Mardaani Part 1) 2014 में रिलीज हुआ था और इसका सीक्वल (Mardaani Part 2) भी 2019 में आया. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रहीं. मर्दानी 3 का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे, जिन्हें वाईआरएफ ने भी तैयार किया है. उनकी क्षमता को आदित्य चोपड़ा ने पहचाना और सबसे पहले उन्हें बैंड बाजा बारात, गुंडे, सुल्तान, जब तक है जान, टाइगर 3 जैसी फिल्मों में सहायक भूमिका निभाने का मौका दिया. अभिराज वर्तमान में वॉर 2 के एसोसिएट डायरेक्टर हैं.

कब रिलीज होगी मर्दानी 3? (Mardaani 3 Release Date)

अभिराज मीनावाला के डायरेक्शन और आदित्य चोपड़ा के प्रोड्यूस में बनी, मर्दानी 3 इस फ्रैंचाइज़ के समाज से जुड़े सिनेमा के ट्रेडिशन को आगे बढ़ाती है. मर्दानी 3 दुनिया भर के थिएटर में 30 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होने वाली है.

Kohrra Season 2: मोना सिंह की क्राइम थ्रिलर सीरीज 'कोहरा 2' की रिलीज डेट आई सामने

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. नयनतारा ने मर्दानी 3 के ट्रेलर के बारे में क्या कहा? (What did Nayanthara say about the Mardaani 3 trailer?)

नयनतारा ने सोशल मीडिया पर मर्दानी 3 के ट्रेलर को “एब्सोल्यूट फायर” बताया और इसकी जमकर तारीफ की.

प्रश्न 2. नयनतारा की प्रतिक्रिया क्यों खास मानी जा रही है? (Why is Nayanthara’s reaction significant?)

नयनतारा साउथ सिनेमा की बड़ी स्टार हैं, ऐसे में उनकी तारीफ फिल्म की पैन-इंडिया अपील को दर्शाती है.

प्रश्न 3. मर्दानी 3 में मुख्य भूमिका कौन निभा रहा है? (Who is playing the lead role in Mardaani 3?)

फिल्म में रानी मुखर्जी एक बार फिर दमदार पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी.

प्रश्न 4. मर्दानी 3 को किसने प्रोड्यूस किया है? (Who has produced Mardaani 3?)

इस फिल्म को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

प्रश्न 5. ट्रेलर को दर्शकों से कैसी प्रतिक्रिया मिली है? (How has the audience reacted to the Mardaani 3 trailer?)

ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, खासकर इसके इंटेंस एक्शन और मजबूत मैसेज की तारीफ हो रही है.

Tags : Mardaani 3 Rani Mukerji | Rani Mukerji Film Mardaani 3 | nayanthara

Advertisment
Latest Stories