/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/rani-mukerji-2026-01-16-14-49-04.jpg)
Mardaani 3: यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर (Mardaani 3 Trailer) रिलीज कर दिया है, जिसे रिलीज होते ही दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यह ट्रेलर रानी मुखर्जी के बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने के खास मौके पर लॉन्च किया गया, जिसने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया. ट्रेलर में रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार अवतार में नजर आ रही हैं, जहां वह 93 लापता लड़कियों को बचाने के मिशन पर निकलती दिखती हैं. ट्रेलर को मिले प्यार के लिए रानी ने दर्शकों का धन्यवाद भी किया है.
Mardaani 3 Trailer: ‘शिवानी शिवाजी रॉय' बनकर रानी मुखर्जी का दिखा रौद्र रूप
'मर्दानी 3' को लेकर रानी मुखर्जी ने कही ये बात
दरअसल, रानी मुखर्जी ने भारतीय पुलिस बल को धन्यवाद देते हुए कहा, “शिवानी शिवाजी रॉय ऐसा किरदार नहीं है जिसे मैं कैमरा कट होने पर बंद कर दूं. मैं उसे अपने साथ रखती हूं. क्योंकि उसके जरिए, मैंने देखा है कि सेवा करने का असल में क्या मतलब है. मैंने देखा है कि हिम्मत कितनी अकेली हो सकती है. मेरे मन में हमारे देश के पुलिसवालों के लिए बहुत सम्मान है जो हर दिन आते हैं. चुपचाप, बिना किसी शिकायत के, बिना किसी मेडल के, हमारे देश की सेवा करते हैं और चुपचाप हमारी रक्षा करते हैं. मर्दानी फ्रैंचाइज़ी उन्हें मेरा सलाम है और मुझे अपने देश के लोगों को पुलिस फोर्स के लिए इतना प्यार करते देखकर बहुत खुशी और गर्व महसूस होता है”.
महिलाओं पुलिस फोर्स को 'समर्पित' हैं 'मर्दानी 3'
अपनी रानी मुखर्जी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “पुलिस फोर्स में मेरे भाइयों और बहनों, खासकर उन महिलाओं के लिए, जिन्हें ज़्यादा जज किया जाता है, ज़्यादा सवाल किए जाते हैं, और फिर भी वे डर से ज़्यादा मज़बूती से खड़ी रहती हैं, यह फिल्म आपकी वजह से है. यह फिल्म पूरी पुलिस फोर्स, खासकर उन महिला ऑफिसर्स को सेलिब्रेट करने का मेरा तरीका है जो ताकत, दया और पक्की ईमानदारी के साथ लीड करती हैं.”
रानी मुखर्जी ने दर्शकों का जताया आभार
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/mardaani-3-2026-01-16-14-51-35.jpg)
इसके साथ- साथ रानी मुखर्जी ने कहा कि ट्रेलर पर यह ज़बरदस्त रिस्पॉन्स इस बात का सबूत है कि एक देश के तौर पर हम सोशल क्राइम के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. वह कहती हैं, “मर्दानी 3 के ट्रेलर के लिए आपका ज़बरदस्त रिस्पॉन्स और प्यार मुझे बताता है कि एक देश के तौर पर हमारी ज़मीर मज़बूत है. कि जब कुछ गलत होता है तो हमें अब भी गुस्सा आता है और जब कोई बेसहारा लोगों की रक्षा के लिए खड़ा होता है तो हमें गर्व होता है. मर्दानी 3 को अपने दिल के इतने करीब रखने के लिए आपका धन्यवाद. मर्दानी मेरे लिए सिर्फ़ एक फ़्रेंचाइज नहीं है. शिवानी शिवाजी रॉय मेरे दिल में रहती हैं. उनके ज़रिए, मैंने वो हिम्मत देखी है जो चिल्लाती नहीं, वो ताकत जो तारीफ़ नहीं चाहती, और वो बहादुरी जो बहुत ही पर्सनल कीमत पर आती है और मैं उनसे इंस्पायर्ड हूं. मर्दानी मेरे लिए सिर्फ एक फ़िल्म नहीं रही. यह एक एहसास है, एक ज़िम्मेदारी है. एक ऐसी फ़िल्म और फ़्रेंचाइज़ के लिए इतना प्यार महसूस करना बहुत ही विनम्र करने वाला है जो मेरे होने का हिस्सा है और जिसने सिनेमा में मेरे करियर को डिफाइन किया है.”
Ek Din Teaser: साई पल्लवी के प्यार में दिवाने हुए जुनैद खान
2014 में रिलीज हुई फिल्म मर्दानी ने जीत लिया था दर्शकों का दिल
यशराज फिल्म्स की मर्दानी (Mardaani) हिंदी सिनेमा की सबसे सफल महिला प्रधान फ्रेंचाइजी है. मर्दानी का पहला भाग (Mardaani Part 1) 2014 में रिलीज हुआ था और इसका सीक्वल (Mardaani Part 2) भी 2019 में आया. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रहीं. मर्दानी 3 का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे, जिन्हें वाईआरएफ ने भी तैयार किया है. उनकी क्षमता को आदित्य चोपड़ा ने पहचाना और सबसे पहले उन्हें बैंड बाजा बारात, गुंडे, सुल्तान, जब तक है जान, टाइगर 3 जैसी फिल्मों में सहायक भूमिका निभाने का मौका दिया. अभिराज वर्तमान में वॉर 2 के एसोसिएट डायरेक्टर हैं.
कब रिलीज होगी मर्दानी 3? (Mardaani 3 Release Date)
अभिराज मीनावाला के डायरेक्शन और आदित्य चोपड़ा के प्रोड्यूस में बनी, मर्दानी 3 इस फ्रैंचाइज़ के समाज से जुड़े सिनेमा के ट्रेडिशन को आगे बढ़ाती है. मर्दानी 3 दुनिया भर के थिएटर में 30 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होने वाली है.
Mrunal Thakur: वैलेंटाइन डे पर मृणाल ठाकुर से शादी करेंगे धनुष?
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. ‘मर्दानी 3’ क्या है? (What is Mardaani 3?)
‘मर्दानी 3’ यश राज फिल्म्स की पॉपुलर क्राइम-थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी मर्दानी की तीसरी फिल्म है.
Q2. ‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी कौन-सा किरदार निभा रही हैं? (Which character does Rani Mukerji play in Mardaani 3?)
रानी मुखर्जी एक बार फिर आईपीएस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार किरदार में नजर आ रही हैं.
Q3. ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर कब रिलीज हुआ? (When was the trailer of Mardaani 3 released?)
फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
Q4. ‘मर्दानी 3’ की कहानी किस विषय पर आधारित है? (What is the story of Mardaani 3 about?)
फिल्म की कहानी 93 लापता लड़कियों को बचाने के मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है.
Q5. ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर खास क्यों है? (Why is the Mardaani 3 trailer special?)
ट्रेलर रानी मुखर्जी के बॉलीवुड करियर के 30 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज किया गया.
Tags : Mardaani 3 Rani Mukerji | Rani Mukerji Film Mardaani 3
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)