Advertisment

Neil Nitin Mukesh Birthday: गायकी की विरासत छोड़ अभिनय का रास्ता: नील नितिन मुकेश की जर्नी

ताजा खबर: नील नितिन मुकेश चंद माथुर (जन्म: 15 जनवरी 1982) एक भारतीय अभिनेता और निर्माता हैं, जो हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. वह प्रसिद्ध ...

New Update
Neil Nitin Mukesh Birthday:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: नील नितिन मुकेश चंद माथुर एक भारतीय अभिनेता और निर्माता हैं, जो हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. वह प्रसिद्ध गायक नितिन मुकेश के बेटे और महान गायक मुकेश के पोते हैं.

Advertisment

Read More: स्टार नहीं, सिर्फ एक्टर कहलाना पसंद करते हैं Shahid Kapoor, ‘O Romeo’ से फिर चर्चा में

 उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार फिल्म ‘विजय’ (1988) और ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ (1989) से की थी. इसके बाद उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेता ‘जॉनी गद्दार’ (2007) में टाइटल रोल निभाकर बॉलीवुड में दमदार एंट्री की.इसके बाद नील नितिन मुकेश ने ‘न्यूयॉर्क’ (2009), ‘प्रेम रतन धन पायो’ (2015), ‘गोलमाल अगेन’ (2017) और ‘साहो’ (2019) जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं. उन्होंने तमिल सिनेमा में ‘कथ्थी’ (2014) से और तेलुगु सिनेमा में ‘कवचम’ (2018) से डेब्यू किया.

G

Read More: देशभक्ति के रंग में रंगी ‘Border 2’ की प्रमोशन, कारवार नौसैनिक अड्डे पर दिखा Sunny Deol का खास अंदाज

अभिनेता Neil Nitin Mukesh ने तमिल फिल्म 'कथ्थी' के लिए एक नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का SIIMA पुरस्कार भी जीता. तब से, वह 'प्रेम रतन धन पायो' और 'गोलमाल अगेन' जैसी व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों में दिखाई दे चूके हैं.

एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अभिनेता शाहरुख़ खान शो होस्ट कर रहें थें. उन्होंने फंक्शन के दौरान नील से एक सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि उनके तीन नाम है इनमें से सरनेम कौन सा हैं. हम सभी का सरनेम है. शाहरुख़ खान की बात पर सभी लोग हंसने लगे लेकिन नील नितीश मुकेश को ये मज़ाक पसंद नहीं आया. इसके बाद सभी लोग नील के जवाब के इंतज़ार कर रहें थे. नील ने कहा कि उनका यह सवाल अच्छा है लेकिन मेरे लिए बेज़्जती के बराबर है. जो बिलकुल सही नहीं है और शायद उन्होंने ध्यान नहीं दिया की यहाँ उनके पिता भी बैठें हैं. उन्हें किसी सरनेम की जरूरत नहीं और यह मज़ाक करना ठीक नहीं है. नील नितिन के इस जवाब पर शाहरुख़ चुप रह गए.

प्रारंभिक जीवन और पारिवारिक पृष्ठभूमि

When Neil Nitin Mukesh turned chef for his mother's birthday

नील का जन्म 15 जनवरी 1982 को बॉम्बे (वर्तमान मुंबई), महाराष्ट्र, भारत में हुआ था. वह गायक नितिन मुकेश के बेटे और दिग्गज गायक मुकेश के पोते हैं. उनकी दादी गुजराती श्रीमाली ब्राह्मण थीं, जबकि उनके दादा दिल्ली के माथुर कायस्थ समुदाय से थे.

उनका नाम महान गायिका लता मंगेशकर ने प्रसिद्ध अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रॉन्ग के नाम पर रखा था. बचपन में नील ने फिल्मों ‘विजय’ (1988) और ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ (1989) में क्रमशः ऋषि कपूर और गोविंदा के बचपन के किरदार निभाए थे.

Read More: Nupur Sanon का खुलासा: Stebin Ben के लिए Kriti Sanon ने कैसे मां को मनाया

नील ने मुंबई के एच.आर. कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की. यह उन्होंने अपने पिता की इच्छा पर किया, हालांकि बाद में उन्होंने अभिनय को अपना करियर बनाने का फैसला किया, जबकि वह गायकों के परिवार से आते थे.

Neil Nitin Mukesh recalls being detained at New York airport while filming  for 2009 movie New York: “They refused to believe that I had an Indian  passport” 2009 : Bollywood News - Bollywood Hungama

द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में नील ने कहा था—
"गायन मेरा शौक है, लेकिन अभिनय मेरा जुनून है. यह वही जुनून है जो मेरे दादाजी के दिल में भी था. जहां मेरे पिता ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए गायकी को अपनाया, वहीं मैंने उनके दूसरे सपने को पूरा किया. मैं उनका सपना जी रहा हूं."अभिनय में करियर बनाने के लिए नील ने किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट में चार महीने की ट्रेनिंग ली और साथ ही अभिनेता अनुपम खेर से भी अभिनय की शिक्षा प्राप्त की.

डेब्यू और पहचान

Johnny Gaddaar - Wikipedia

नील नितिन मुकेश ने साल 2007 में निर्देशक श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने एक चालाक अपराधी की भूमिका निभाई, जिसे समीक्षकों ने काफी सराहा. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू के लिए नामांकन भी मिला.

कास्टिंग काउच पर खुलासा (2018)

Neil Nitin Mukesh Birthday: लता मंगेश्वकर ने किया नामकरण, बॉलीवुड को दी 11  फ्लॉप, फिर भी जीते हैं लग्जरी लाइफ

नील नितिन मुकेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर की शुरुआत में उन्हें भी कास्टिंग काउच जैसे हालातों का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में कुछ लोग काम दिलाने के बदले गलत इशारे करते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसे किसी भी समझौते से साफ इनकार कर दिया.इस बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर फिर से बहस तेज हो गई थी.

नील नितिन मुकेश की निजी ज़िंदगी

Rukmini Sahay and Neil Nitin Mukesh | Celebrity Wedding | WeddingSutra

नील नितिन मुकेश अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी काफी सादगी और गरिमा के साथ जीते हैं. साल 2017 में उन्होंने रुकर मिनी नील नितिन मुकेश से शादी की. रुकर एक बिज़नेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. नील अक्सर कहते हैं कि उनकी पत्नी उनके लिए एक मजबूत सहारा हैं और उनके जीवन में स्थिरता लेकर आई हैं.

Neil Nitin Mukesh pens note on 'darling' daughter Nurvi's 7th b'day

शादी के दो साल बाद, सितंबर 2018 में नील और रुकर के घर एक प्यारी बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम उन्होंने नूर रखा. नील अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उसके साथ बिताए खास पलों की झलक साझा करते रहते हैं. वे खुद को एक फैमिली मैन मानते हैं और काम से ज्यादा समय घरवालों को देने की कोशिश करते हैं.

अपकमिंग प्रोजेक्ट

2025 में, वह टीवी सीरीज है जुनून! के साथ-साथ फिल्म एक चतुर नार में भी दिखाई दिए. जल्द ही एक्टर फिल्म खलीफा में दिखाई देंगे

गाने

FAQ

Q1. क्या नील नितिन मुकेश कभी किसी बड़े विवाद में फंसे हैं?

उत्तर: नहीं, नील नितिन मुकेश कभी भी किसी बड़े कानूनी या गंभीर स्कैंडल में नहीं फंसे. उनके विवाद ज्यादातर बयानों और इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों तक ही सीमित रहे हैं.

Q2. कास्टिंग काउच को लेकर नील नितिन मुकेश ने क्या कहा था?

उत्तर: साल 2018 में नील ने खुलासा किया था कि करियर की शुरुआत में उन्हें भी कास्टिंग काउच जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह का गलत समझौता करने से साफ इनकार कर दिया.

Q3. क्या उनके इस बयान से इंडस्ट्री में विवाद हुआ था?

उत्तर: हां, उनके बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर बहस तेज हो गई थी. कई लोगों ने उनके साहस की तारीफ की, तो कुछ ने इसे सिस्टम पर सवाल उठाने वाला बयान माना.

Q4. नील नितिन मुकेश ने इंडस्ट्री सिस्टम पर क्या टिप्पणी की थी?

उत्तर: उन्होंने कहा था कि आजकल इंडस्ट्री में कई बार टैलेंट से ज्यादा नेटवर्किंग और लॉबी सिस्टम काम करता है. इस बयान को लेकर भी चर्चा हुई थी, हालांकि नील ने बाद में साफ किया कि उनका मकसद किसी पर आरोप लगाना नहीं था.

Q5. क्या नील नितिन मुकेश ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं?

उत्तर: हां, कुछ फिल्मों के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, खासकर फिल्म ‘साहो’ के बाद. लेकिन उन्होंने हमेशा शालीन और सकारात्मक तरीके से इसका जवाब दिया.

Read More: क्या बन रही है ‘काबिल 2’? निर्देशक संजय गुप्ता के बयान से मचा बवाल

Neil Nitin Mukesh comeback | Neil Nitin Mukesh news | Neil Nitin Mukesh movie | Neil nitin mukesh video | Neil Nitin Mukesh With Wife 

Advertisment
Latest Stories