/mayapuri/media/media_files/2025/11/22/ranveer-singh-2025-11-22-15-49-03.jpg)
यूएस बेस्ड अरबपति रामा राजू मंटेना (Rama Raju Mantena) और पद्मजा मंटेना (Padmaja Mantena) की बेटी नेत्रा मंटेना (Netra Mantena) की शादी 21–22 नवंबर को उदयपुर में हो रही हैं. नेत्रा मंटेना वामसी गदिराजू संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. (Netra Mantena Vamsi Gadiraju Wedding) इस शाही समारोह में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी शामिल हुए.शादी के दौरान रणवीर सिंह और कृति सेनन ने शानदार डांस परफॉर्मेंस देकर माहौल जमाया. वहीं हॉलीवुड की प्रसिद्ध सिंगर जेनिफर लोपेज ने भी अपनी मौजूदगी से इवेंट की शोभा बढ़ाई जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
हल्दी सेरेमनी में झूमे Smriti Mandhana और Palash Muchhal, भारतीय महिला टीम ने मचाई धूम
शादी में रणवीर सिंह ने मचाई धूम (Ranveer Singh Dance Video)
आपको बता दें अरबपति की बेटी की शादी में रणवीर सिंह ने सबसे ज्यादा एंटरटेन किया.वह स्टेज पर जमकर नाचे.दुल्हा-दुल्हन के साथ भी डांस किया.साथ ही ऑडियंस को भी झूमने पर भी मजबूर कर दिया.वहीं इस शादी में जान्हवी कपूर ने भी डांस परफॉर्मेंस दी.उनके अलावा शाहिद कपूर, कीर्ति सेनन और वरुण धवन, नोरा फतेही ने भी अपनी डांस परफॉर्मेंस से शादी की रौनक बढ़ा दी.
शादी में बेटे संग पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Ranveer Singh Dances With Donald Trump Jr.)
वहीं इस शादी से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बेटिना स्टेज पर एक साथ डांस करते दिख रहे हैं. बाद में रणवीर भी शामिल हो गए और मज़ाक में कपल से आगे आकर उनकी एनर्जी से मैच करने को कहा.फिर वह उन्हें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के अपने हिट बॉलीवुड गाने ‘व्हाट झुमका?’ पर थिरकने के लिए कहते हैं.जब तीनों एक साथ डांस करते हैं तो बैकग्राउंड में ज़ोर-ज़ोर से चीयर्स सुनाई देते हैं.शादी का जश्न बहुत बड़ा और स्टार्स से भरा हुआ था, जिसे करण जौहर ने और सोफी चौधरी के साथ होस्ट किया था.
नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू का शानदार बैकग्राउंड (Who are Netra Mantena and Vamsi Gadiraju?)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/22/netra-mantena-and-vamsi-gadiraju-2025-11-22-15-31-55.jpg)
राजू मंटेना इंजेनस फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन और CEO हैं.उन्होंने ICORE हेल्थकेयर और इंटरनेशनल ऑन्कोलॉजी नेटवर्क (ION) सहित कई हेल्थकेयर वेंचर शुरू किए हैं. नेत्रा मंटेना राजू मंटेना की बेटी हैं.उनके होने वाले पति वामसी गादिराजू सुपरऑर्डर के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं, जो न्यूयॉर्क का एक टेक प्लेटफॉर्म है जो मल्टी-लोकेशन रेस्टोरेंट को सपोर्ट करता है.कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट, उन्हें रेस्टोरेंट-टेक में उनके योगदान के लिए 2024 में फोर्ब्स 30 अंडर 30 लिस्ट (फूड एंड ड्रिंक) में शामिल किया गया था.
120 Bahadur Box Office Collection: फरहान अख्तर की '120 बहादुर' ने बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू?
इस दिन होगी कपल की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की शादी में ऋतिक रोशन, जैकलीन फर्नांडीज, दीया मिर्जा, अमायरा दस्तूर, और माधुरी दीक्षित नेने जैसे बॉलीवुड स्टार्स के आने की उम्मीद है. शादी का फंक्शन 23 नवंबर की सुबह जगमंदिर में होगा, जिसके बाद शाम को रिसेप्शन होगा. मेहमान 24 नवंबर को डबोक एयरपोर्ट से चार्टर्ड फ्लाइट से निकलेंगे.
Tags : Ranveer Singh film | kriti sanon | varun dhawan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)