Advertisment

Reena Dutta के एक्जिबिशन मे पहुंचे Aamir Khan, एक्स वाइफ ने जताई खुशी

ताजा खबर: रीना दत्ता ने सोशल मीडिया पर आमिर की अपनी आर्ट एग्ज़िबिशन में मौजूदगी की तस्वीरें शेयर कीं और उनके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद किया.

New Update
Aamir Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) हमेशा से अपनी एक्स-वाइव्स रीना दत्ता और किरण राव के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने की बात करते आए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक्स-वाइफ रीना दत्ता (Reena Dutta) के लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया. रीना ने सोशल मीडिया पर आमिर की अपनी आर्ट एग्ज़िबिशन में मौजूदगी की तस्वीरें शेयर कीं (Reena Dutta thanks Aamir Khan) और उनके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद किया.

Advertisment

रीना दत्ता ने आमिर खान का किया शुक्रिया अदा (Reena Dutta thanks Aamir Khan for visiting her art exhibit)

आपको बता दें कि शुक्रवार, 21 नवंबर को रीना दत्ता ने अपनी आर्ट एग्जिबिशन से आमिर के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं. तस्वीरों में, आमिर खान आर्टवर्क को एक्सप्लोर करते और मेहमानों का स्वागत करते दिखे. एक्टर हरे रंग के कुर्ते और काले नेहरू जैकेट में स्टाइलिश लग रहे थे.(Aamir Khan attends ex-wife Reena Datta art exhibition) तस्वीरें शेयर करते हुए, रीना दत्ता ने लिखा, “जब आपकी एक्स आपको सरप्राइज़ दे (Aamir Khan Surprises Ex Wife Reena Dutta) और आपकी एग्ज़िबिशन में आए. मेरी आर्ट जर्नी में आपके लगातार सपोर्ट के लिए धन्यवाद आमिर खान. हमारे काम देखने के लिए नेहरू सेंटर आर्ट गैलरी में आएं, 18 से 24 Nov 2025.”

Aamir Khan ने गाया गाना, शाहरुख-सलमान ने झूम कर किया डांस

फैंस ने जाहिर की प्रतिक्रिया

Aamir Khan

reena dutta

वहीं रीना दत्ता की पोस्ट को देखने के बाद फैंस ने कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर की. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा, “यह बहुत प्यारा है”.दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “क्यूट”. एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “बहुत प्यारा”.

Gauri Spratt से शादी कर चुके हैं Aamir Khan, एक्टर ने खुद किया खुलासा

1986 में आमिर खान और रीना दत्ता ने की थी शादी (Aamir Khan and Reena Dutta got married in 1986)

aamir khan and reena dutta

आमिर खान और रीना दत्ता ने 1986 में शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं आयरा और जुनैद. 16 साल बाद 2002 में उनका तलाक हो गया. तलाक के तीन साल बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी कर ली. एक्टर इस समय अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को डेट कर रहे हैं. 

Gauri Spratt

 रीना दत्ता से अलग होने के बाद डिप्रेशन में चले गए थे आमिर

aamir khan and reena dutta

वहीं एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि रीना दत्ता से अलग होने के बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे. उन्होंने कहा, “जब मैं और रीना अलग हुए, तो मैंने उसी रात शराब की पूरी बोतल पी ली. अगले डेढ़ साल तक, मैंने हर दिन शराब पी. मुझे नींद नहीं आती थी. मैं शराब के नशे में बेहोश हो जाता था. मैं खुद को मारने की कोशिश कर रहा था.” 

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: आमिर खान ने रीना दत्ता के लिए हाल ही में क्या किया? (What did Aamir Khan do recently for Reena Dutta?)

उत्तर 1: आमिर खान ने अपनी एक्स-वाइफ रीना दत्ता को उनकी आर्ट एग्ज़िबिशन में जाकर सरप्राइज किया और उनका समर्थन जताया.

प्रश्न 2: रीना दत्ता की आमिर की मौजूदगी पर क्या प्रतिक्रिया रही? (How did Reena Dutta react to Aamir’s visit?)

उत्तर 2: रीना ने एग्ज़िबिशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और आमिर का समर्थन के लिए धन्यवाद किया.

प्रश्न 3: क्या आमिर खान अक्सर अपनी एक्स-वाइव्स के साथ अच्छे संबंध बनाए रखते हैं? (Does Aamir Khan often maintain good relations with his ex-wives?)

उत्तर 3: हाँ, आमिर खान हमेशा अपनी एक्स-वाइव्स के साथ सौहार्दपूर्ण और अच्छे संबंध बनाए रखने पर जोर देते हैं.

प्रश्न 4: क्या यह विजिट निजी था या पब्लिक? (Was this visit public or private?)

उत्तर 4: यह रीना दत्ता की पब्लिक आर्ट एग्ज़िबिशन में हुआ था, और उन्होंने बाद में इसकी तस्वीरें ऑनलाइन शेयर कीं.

Tags : Aamir Khan and Gauri Spratt Dating | Kiran Rao | aamir ex wife kiran rao | Aamir Khan and Kiran Rao divorced | aamir khan wife kiran rao | amir khan ex wife kiran rao | Aamir khan reena dutta 

Divya Khosla kumar ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, Mukesh Bhatt संग लीक की कॉल रिकॉर्डिंग

Advertisment
Latest Stories