Advertisment

Nishaanchi teaser:Anurag Kashyap ने कराया Balasaheb के पोते का बॉलीवुड डेब्यू, फैन्स को आया 'Gangs of Wasseypur' वाला फील

ताजा खबर: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी नई फिल्म ‘निशानेची’ के साथ एक बार फिर चर्चा में हैं. शुक्रवार को फिल्म का आधिकारिक टीज़र रिलीज़ किया गया.....

New Update
Nishaanchi teaser
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपनी नई फिल्म (Anurag Kashyap New Film) ‘'निशानची'’ (Nishaanchi) के साथ एक बार फिर चर्चा में हैं. शुक्रवार को फिल्म का आधिकारिक टीज़र (Nishaanchi Teaser) रिलीज़ किया गया, जिसमें बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb) के पोते (Balasaheb's grandson) ऐश्वर्य ठाकरे (Aishwary Thakre) को पहली बार बड़े पर्दे पर देखा गया. यह फिल्म एक्शन, ड्रामा, इमोशन और ह्यूमर का जबरदस्त मिश्रण पेश करती है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कई लोगों को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’  (Gangs of Wasseypur)की याद आ गई.

टीज़र की खास बातें


डेढ़ मिनट के इस टीज़र की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है— “बिना बॉलीवुड, काउनो जिंदगी कैसे जीए?” इसके बाद फिल्म के अलग-अलग किरदारों से दर्शकों का परिचय कराया जाता है. बैकग्राउंड में जोशीला म्यूजिक, डांस सीक्वेंस, गजब के एक्शन और इमोशनल पल—सब कुछ एक साथ देखने को मिलता है.

Nishaanchi teaser

फिल्म की कहानी दो जुड़वां भाइयों— बबलू और डबलू— के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका किरदार ऐश्वर्य ठाकरे निभा रहे हैं. बबलू एक तेजतर्रार और जुनूनी लड़का है, जो रिंकू (वेदीका पिंटो) से प्यार करता है और अपनी गैंग बनाने का सपना देखता है. इसी सफर में उसकी कहानी में कमाल अजीब (मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब) और अंबिका चाचा (कुमुद मिश्रा) की एंट्री होती है, जो कहानी में और ट्विस्ट भर देते हैं. मोनिका पंवार इस फिल्म में दोनों भाइयों की मां के किरदार में नजर आएंगी.

कहानी का रंग और अंदाज़

Nishaanchi Teaser
‘'निशानची'’ अनुराग कश्यप के उस पुराने देसी अंदाज़ में लौटने की झलक देती है, जिसने उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों से पहचान दिलाई थी. ग्रामीण पृष्ठभूमि, दमदार संवाद, देसी मिज़ाज और सजीव किरदार—इन सबका मेल इस फिल्म को खास बनाता है. टीज़र में कई रंगीन डांस नंबर, पावरफुल पंच लाइन और तीखे एक्शन सीन देखने को मिलते हैं.टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसे हाथोंहाथ लिया. किसी ने लिखा, “फाइनली GOAT अनुराग कश्यप वापस आ गए हैं”, तो किसी ने कमेंट किया, “ओल्ड वाइब इज़ बैक”. कई दर्शकों ने इसे सीधे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से तुलना की. अन्य प्रतिक्रियाओं में “BANGERRRRR”, “ज़बरदस्त”, और “किलर लुक्स” जैसे कमेंट शामिल हैं.

फिल्म से जुड़ी जानकारी

Nishaanchi Teaser
अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज़ के बैनर तले बन रही यह फिल्म, अजय राय और रंजन सिंह द्वारा निर्मित है, जबकि इसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है. फिल्म का निर्माण जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के सहयोग से किया गया है. कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखी है.

 film Nishaanchi | Nishaanchi movie | Nishaanchi poster | Nishaanchi trailer | upcoming theatrical film Nishaanchi | Anurag Kashyap film | Anurag Kashyap interview 

Read More

Smriti Irani Fees:स्मृति ईरानी बनीं टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 के लिए ले रही हैं इतने लाख

Bloomberg Pop Power List: हिमेश रेशमिया ने रचा इतिहास, ब्लूमबर्ग पॉप पावर लिस्ट में 22वां स्थान पाने वाले पहले भारतीय कलाकार बने

Border 2 Announcement Teaser Date: बॉर्डर 2 के टीज़र को लेकर फैन्स को मिलेगा इस दिन तोहफा? सनी देओल संग दिखेगी स्टार आर्मी

Huma Qureshi Cousin Murder : दिल्ली में हुमा कुरैशी के कजिन भाई की हत्या, जाने किस विवाद के चलते हुआ यह कांड

Advertisment
Latest Stories