/mayapuri/media/media_files/2025/08/08/smriti-irani-fees-2025-08-08-12-57-51.jpg)
ताजा खबर: अभिनेत्री से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करते हुए अपने मशहूर किरदार तुलसी विरानी (Smriti irani Tulsi) के रूप में दर्शकों का दिल जीत लिया है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 ) के साथ वापसी करने वाली स्मृति, अब भारतीय टेलीविजन की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कलाकार बन गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह ₹14 लाख प्रति एपिसोड (Smriti Irani Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 fees) चार्ज कर रही हैं, जो अब तक किसी भी टीवी कलाकार को मिलने वाली सबसे बड़ी रकम है. हालांकि, स्मृति ने इंटरव्यू (Smriti Irani Interview) में सटीक आंकड़ा नहीं बताया, लेकिन इस बात की पुष्टि जरूर की कि वह इस समय टीवी की टॉप पेड एक्ट्रेस हैं.
फीस के मामले में सबको पीछे छोड़ा
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-Promo-tulsi-aka-smriti-irani-first-look-out-show-start-date-announced-527046.jpg?w=450&q=90)
माना जाता है कि इस समय टीवी पर टॉप एक्ट्रेस में शामिल ‘अनुपमा’ (Anupama) फेम रूपाली गांगुली करीब ₹3 लाख (Rupali Ganguli Fees For Anupama) प्रति एपिसोड और हिना खान (Hina khan fees) ₹2 लाख तक चार्ज करती हैं. ऐसे में स्मृति का ₹14 लाख का आंकड़ा इंडस्ट्री के लिए नया बेंचमार्क है.
स्मृति का सफर: स्ट्रगलर से टॉप अर्नर तक
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे इस सफर के बारे में पूछा गया कि कैसे 2000 में एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस के रूप में ‘तुलसी’ का रोल पाकर उन्होंने शुरुआत की और अब सबसे ज्यादा फीस पाने वाली बन गईं, तो स्मृति ने मुस्कुराते हुए कहा,"अगर आपने इतिहास, नंबर और रेवेन्यू में डिलीवर किया है, तो क्यों नहीं? हमें भी एक प्रोफेशनल के तौर पर यह अधिकार है कि हम अपने कॉन्ट्रैक्ट्स नेगोशिएट करें."उन्होंने आगे बताया कि वह एक यूनियन का हिस्सा हैं और हमेशा अपना यूनियन नंबर रजिस्टर करवाती हैं. उनके मुताबिक, यह सिर्फ पे-पैरिटी की बात नहीं है, बल्कि उन्होंने “लड़कों और लड़कियों दोनों से ज्यादा कमाई” कर यह साबित किया है कि मेहनत और क्षमता से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई जा सकती है.
जिम्मेदारी और प्रभाव
स्मृति ने यह भी माना कि उनकी लोकप्रियता और प्रभाव इतना है कि वह अपने साथ काम करने वाले कलाकारों को भी स्टार बना सकती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रभाव एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ आता है और इसे निभाना भी उतना ही जरूरी है.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का इतिहास
स्मृति ईरानी ने 2000 में शुरू हुए क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी विरानी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी. यह शो आठ साल तक चला और भारतीय टेलीविजन का एक मील का पत्थर बना. कहानी एक आदर्श बहू तुलसी और उसके परिवार की परंपराओं, रिश्तों, संघर्षों और पीढ़ियों के बदलावों के इर्द-गिर्द घूमती थी.
रीबूट में पुराने और नए चेहरे
रीबूट वर्ज़न में भी स्मृति अपने पुराने को-स्टार अमर उपाध्याय के साथ नजर आ रही हैं. इनके अलावा हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, रोहित सुचांती, शगुन शर्मा, अमन गांधी, तनिशा मेहता, अंकित भाटिया और प्राची सिंह (Hiten Tejwani, Gauri Pradhan, Rohit Suchanti, Shagun Sharma, Aman Gandhi, Tanishaa Mehta, Ankit Bhatia and Prachi Singh) भी अहम भूमिकाओं में हैं. शो इस समय जियोसिनेमा और स्टारप्लस पर प्रसारित हो रहा है.
Smriti Irani education | Smriti Irani daughter | smriti irani latest news | Smriti Irani instagram | Smriti Irani News | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Cast Fees | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Start Date | Smriti Irani Fees
Read More
Nora Fatehi Photos: नोरा फतेही का नया अंदाज़, बोल्ड लुक से सोशल मीडिया पर मचाया तहलका