/mayapuri/media/media_files/2025/05/16/He16Nz8DH5uX3oBtbA8m.jpg)
Cannes 2025: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है.वहीं इस इवेंट के रेड कार्पेट पर कई सेलेब्रिटीज अपना जलवा बिखेर रहे हैं.इसी बीच फिल्म लापता लेडीज की फूल कुमारी उर्फ नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने भी कान्स 2025 के रेड कारपेट पर डेब्यू (Cannes 2025 Nitanshi Goel Debut) किया. एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर दो लुक (Nitanshi Goel Cannes Look) अपनाए जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं नितांशी गोयल ने अपने लुक से मधुबाला, रेखा समेत कई पॉपुलर एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट दिया हैं.
नितांशी गोयल ने मशहूर एक्ट्रेस को दिया ट्रिब्यूट
आपको बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल से नितांशी गोयल का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में एक्ट्रेस वाइट लहंगे में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने बालों में एक खूबसूरत हेयर एक्सेसरी लगा रखी है. इसमें मोतियों की माला लगी हुई है और इसमें छोटे-छोटे फ्रेम लगे हुए हैं, इन फ्रेम में मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन जैसी मशहूर और महान एक्ट्रेस की तस्वीरें लगी हुई हैं. इस तरह नितांशी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक के जरिए बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट दिया है. इस हेयर एक्सेसरी को बी अभिका ने तैयार किया है.
ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में एक्ट्रेस ने ढाया कहर
वहीं नितांशी गोयल का एक और लुक काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें उन्होंने ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ है.उनका गाउन बेहद क्यूट है.इस गाउन को जेड की मोनिका और करिश्मा ने डिजाइन किया है.नितांशी को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट श्रेय और उर्जा ने स्टाइल किया है.उनके लुक को सटल रखा गया है.उन्होंने चोकर नेकलेस, इयररिंग्स, रिंग के साथ अपने लुक को पूरा किया.उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को सेंटर पार्टीशन से बांधा हुआ है.नितांशी के लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है।
फैंस ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया
इंटरनेट ने रेड कार्पेट पर नितांशी के ग्लैमरस अवतार को खूब पसंद किया. वहीं एक फैंन ने लिखा, “फूल रेड कार्पेट पर खिल गए”. दूसरे ने कहा, “रेड कार्पेट की लाइव स्ट्रीम पर कैमरा उनके प्रति आसक्त था.यहां तक कि दिग्गजों को भी इतना स्क्रीन टाइम नहीं मिलता, कान्स में डेब्यू करने के बाद भी उन्होंने कमाल कर दिया”. एक टिप्पणी में लिखा गया, “हर तरह से राजकुमारी ने कमाल कर दिया”. नेटफ्लिक्स इंडिया ने कहा, “मैं इस लुक के लिए फूल मार्क्स कहता हूं”.
अपने लुक को लेकर एक्ट्रेस ने शेयर किए अपने विचार
वहीं कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने पर नितांशी गोयल ने 'मैं कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करके बेहद खुश हूं'. अपने लुक के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट देना चाहती हूं, इन एक्ट्रेस ने भारतीय सिनेमा को इस स्तर पर लाने में मदद की है. हम उन सभी से बेहद प्यार करते हैं. इसलिए मैंने उन्हें अपने लुक में शामिल किया.'
Tags : Cannes Film Festival 2025 | Cannes Film festival France | Cannes Film Festival 2025 Schedule
Read More:
Sidharth Malhotra ने की देश के वीरों की सराहना, बोले-‘सम्मान और कृतज्ञता, हमेशा’