कपिल द्वारा पूछे गए शादी के सवाल पर बोली सोनाक्षी,'जले पर नमक छिड़क..' ताजा खबर:सनी देओल और बॉबी देओल हाल ही में कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बने थे अब उनके बाद इस समय चर्चा का विषय बानी हीरामंडी की टीम कॉमेडियन के शो में पहुँचने वाली है. By Preeti Shukla 06 May 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ताजा खबर:सनी देओल और बॉबी देओल हाल ही में कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बने थे अब उनके बाद इस समय चर्चा का विषय बानी हीरामंडी की टीम कॉमेडियन के शो में पहुँचने वाली है. मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा सहित 'हीरामंडी' की कई एक्ट्रेस इस हफ्ते शो की मेहमान बनेंगी, वहीँ हमेशा की तरह कास्ट से खूब मजाक मस्ती करते हुए नज़र आएंगे इसी बीच कपिल सोनाक्षी से उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछ लेते हैं जिसका जवाब एक्ट्रेस बढ़िया अंदाज़ में देती हैं. कपिल ने सोनाक्षी को किया मना बता दें 'The Great Indian Kapil Show' हर रविवार को नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं वहीँ जल्द ही शो का आखिरी एपिसोड दिखाया जाएगा जिसके बाद कुछ दिन के ब्रेक के बाद नया सीजन आएगा वहीँ आखिरी एपिसोड में इस बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' की कास्ट पहुँचने वाली है. हालाँकि अभी शो के आखिरी एपिसोड का प्रोमो सामने नहीं आया है, बता दें शो के एपिसोड में कपिल सेट पर गोलगप्पे का ठेला लगाते हुए नज़र आएंगे और कपिल सबको पानीपुरी खिलाएंगे,जिसके बाद वह सोनाक्षी को गोल गप्पे खिलाने से मना करते हैं क्योकि कपिल को शो में अक्सर वह भैया कहती हुई नज़र आती हैं सोनाक्षी से की शादी की बात वहीँ कपिल शर्मा , 'आलिया ने शादी कर ली.... कियारा आडवाणी भी शादी कर चुकी हैं...' इससे पहले की कपिल अपनी बात पूरी कर पाते, बीच में ही सोनाक्षी बोल पड़ती हैं, 'जले पर नमक छिड़क रहे हो ना...' जिसके बाद वह अर्चना पूरन सिंह की तरफ देखती हैं और कहती हैं, 'ये (कपिल) जानता है कि मैं शादी करने के लिए कितनी बेकरार हूं.' जहीर के साथ हैं रिलेशनशिप में जानकारी के लिए बता दें सोनाक्षी सिन्हा एक्टर जहीर इकबाल के साथ रिलेशनशिप में हैं. मीडिया में दोनों अफेयर की खबरें साल 2022 से आ रही हैं और जिसके बाद सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर दोनों ने यह स्वीकार किया था दोनों अक्सर अब किसी भी इवेंट में साथ ही नज़र आते हैं. सोनाक्षी सिन्हा कपिल शर्मा, sonakshi sinha kapil sharma, heeramandi cast kapil sharma show, सोनाक्षी सिन्हा बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल, सोनाक्षी सिन्हा हीरामंडी, sokanshi sinha heeramandi Read More: अक्षय को लेकर राजेश ने ट्विंकल को कहा था 'हेरा फेरी वाला आदमी है वो' हीरामंडी के सेट पर अदिति राव को क्यों चिढ़ाते थे संजय लीला भंसाली माँ के सामने सोनाक्षी सिन्हा ने दिए सीरीज हीरामंडी में इंटिमेट सीन? 'बाजीगर' में शिल्पा के डेथ सीन को देख क्यों हंसी नहीं रोक पाईं काजोल #heeramandi cast हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article