Advertisment

Once a King, Always a King: किंग कोहली उर्फ़ विराट कोहली का विराट सफ़र

विराट कोहली के जन्मदिन पर परिवार, लव लाइफ, शादी, बच्चे, नेट वर्थ, उपलब्धियों, अवार्ड्स, रिकार्ड्स, अफेयर, ट्रोलिंग, रिएक्शन आदि को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. 

New Update
Once a King always a King The grand journey of Virat Kohli known as king kohli
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली बुधवार 5 नवंबर, 2025 को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. स्टार क्रिकेटर इस खास दिन काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनके परिवार, लव लाइफ, शादी, बच्चे, नेट वर्थ, उपलब्धियों, अवार्ड्स, रिकार्ड्स, अफेयर, ट्रोलिंग, रिएक्शन आदि को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. 

Advertisment

विराट कोहली का फैमिली बैकग्राउंड (Virat Kohli's family background)

Virat-Kohli-Family

ob_83c8e8_virat-kohli-family-background

विराट कोहली दिल्ली में एक पंजाबी परिवार से नाता रखते हैं. उनके पिता प्रेम कोहली एक क्रिमिनल वकील थे और माँ सरोज कोहली एक हाउसवाइफ हैं. विराट की एक बड़ी बहन भावना और बड़ा भाई विकास हैं. बचपन से ही विराट अपने पिता के बेहद करीब थे, लेकिन वर्ष 2006 में उनके पिता का निधन हो गया, जो उनके जीवन का सबसे बड़ा झटका था. पिता के जाने के बाद विराट ने अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाई और क्रिकेट के जरिए उनका सपना पूरा किया.

किंग कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी और शादी (King Kohli and Anushka Sharma's love story and marriage)

virat kohli anushka love and marege

साल 2013 में विराट अपने करियर के सुनहरे दौर में थे और अनुष्का भी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दे रही थीं. दोनों की पॉपुलैरिटी को देख कर इन्हें एक शैम्पू ब्रांड के ऐड के लिए कास्ट किया गया था. इस ऐड ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद जब भी विराट मैदान में धमाल मचाते तो कैमरे अनुष्का की मुस्कान पर टिक जाते थे. इसी बीच उनके ब्रेकअप की खबरों ने उनके फैंस को नाखुश कर दिया था. पर इन सब खबरों के बीच हुआ कुछ ऐसा जिसने उनके फैंस को खुश कर दिया. दिसंबर 2017 में दोनों ने इटली के टस्कनी में सात फेरे लिए. अचानक आई शादी की तस्वीरों ने पूरे इंटरनेट को हिला कर रख दिया था. विरुष्का की हर एक तस्वीर इतनी परफेक्ट थी के ये एक फेयरीटेल शादी लग रही थी. आज 12 साल बाद भी ये जोड़ी उतनी ही मजबूत और खूबसूरत दिखती है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को जब मिली माता-पिता बनने की खुशी (When Virat Kohli and Anushka Sharma got the joy of becoming parents)

virat kohli anushka children

11 जनवरी 2021 को विराट और अनुष्का के घर बेटी वामिका कोहली शर्मा का जन्म हुआ. फिर फरवरी 2024 में उनके बेटे अकाय कोहली का स्वागत हुआ. दोनों ही अपने बच्चों की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखते हैं और कभी उनके चेहरे सार्वजनिक नहीं किए. विराट और अनुष्का दोनों अपने बच्चों की परवरिश को लेकर बहुत सजग हैं. 

विराट-अनुष्का की संयुक्त कुल संपत्ति (Virat-Anushka Combined Net Worth)

virat kohli net worth

टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट लेने के बावजूद विराट कोहली बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025 में ग्रेड-ए प्लस कैटेगरी में है. जिसके जरिए उन्हें सालाना 7 करोड़ की सैलरी मिलती है. इसके अलावा आईपीएल में आरसीबी उन्हें 21 करोड़ रुपये देती है. कोहली अकेले दुनिया की सबसे बड़ी लीग से 212 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. विज्ञापनों की बात करें तो विराट करीब 30 ब्रांड्स के साथ काम करते हैं. साथ ही विराट एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. उनके अपने रेस्टोरेंट, जिम व क्लोथिंग ब्रांड है. 2025 में उनकी नेट वर्थ करीब 1050 करोड़ बताई गई है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस व प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा विराट कोहली की वाइफ हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेट वर्थ 255 करोड़ रुपये है. विज्ञापन-एंडोर्समेंट के अलावा क्लोथिंग ब्रांड और प्रोडक्शन कंपनी से उनकी कमाई होती है.

इन दोनों (विराट-अनुष्का) की कुल नेट वर्थ करीब 1300 करोड़ रुपये है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर बरसती है प्रेमानंद महाराज की कृपा (Virat Kohli and Anushka Sharma are blessed by Premananda Maharaj.)

Virat Kohli and Anushka Sharma Premanand Maharaj

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का प्रेमानंद महाराज से गहरा जुड़ाव है. वे कई बार वृंदावन में उनसे मिले हैं, जिसमें एक मुलाकात टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के तुरंत बाद और दूसरी जनवरी 2023 में हुई थी. प्रेमानंद महाराज ने उन्हें नाम जप और प्रतिकूल परिस्थितियों में धैर्य रखने की सलाह दी है, जिसके बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के करियर और जीवन में सकारात्मक बदलाव देखे गए हैं. 

विराट कोहली की उपलब्धियां (Achievements of Virat Kohli)

Achievements of Virat Kohli

2008 अंडर-19 विश्व कप विनर

2010 एशिया कप

2011 विश्व कप

2013 चैंपियंस ट्रॉफी

2016 एशिया कप

2023 एशिया कप

2024 टी20 विश्व कप

2025 चैंपियंसट्रॉफी

किंग कोहली को मिले ये अवॉर्ड्स (Virat Kohli Awards List)

virat-kohli-gets-padma-shri1-1490969676

42404882_1855129241271194_1912220599543922688_n

अर्जुन अवॉर्ड, पद्मश्री, खेल रत्न अवॉर्ड

1493 दिन- बतौर नंबर-1 वनडे बैट्समैन

1012 दिन- बतौर नंबर-1 टी20आई बैट्समैन

469 दिन- बतौर नंबर-1 टेस्ट बैट्समैन

937टेस्ट रेटिंग प्वाइंट्स

909 टी20आई रेटिंग प्वाइंट्स

आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द डेकेड (2011-2020)

आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटरऑफ द डेकेड (2011-2020)

आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट (2019)

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2017,2018)

आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर (2012,2017,2018,2023)

आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर (2018)

कैप्टन ऑफ आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ डेकेड (2011-2020)

कैप्टन ऑफ आईसीसी टेस्ट टीम (2017,2018,2019)

कैप्टन ऑफ आईसीसी वनडे टीम (2016-2019)

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द मंथ (अक्तूबर 2022)

मेंबस ऑफ आईसीसी टेस्ट, वनडे और टी20आई टीम ऑफ डेकेड

विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ वर्ल्ड (2016,2017, 2018)

किंग कोहली के टॉप-10 रिकॉर्ड्स (Top 10 records of King Kohli)

Top 10 records of King Kohli

सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी (51 शतक कोहली के नाम, उन्होंने महान सचिनतेंदुलकर को भी पछाड़ा).

10 हजार रन बनाने वाले बैटर में हाईएस्ट औसत- वनडे में कोहली के नाम 10 हजार रन बनाने वाले बैटर में बेस्ट औसत का रिकॉर्ड है.

सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी (बतौर भारतीय)- टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 7 बार डबलसेंचुरी जड़ने वाले वह एकमात्र बैटर हैं.

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन- कोहली के नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा (973) रन बनाने का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने साल 2016 में बनाया था.

सबसे ज्यादा आईसीसी टेस्ट रेटिंग प्वाइंट्स हासिल करने वाले भारतीय- आईसीसीटेस्टरैंकिंग में 937 रेटिंग प्वाइंट्स हासिल करने वाले कोहली भारत के एकमात्र बैटर हैं.

सबसे ज्यादा विदेशों में शतक लगाने वाले- 2014 में बॉर्डरगावस्करट्रॉफीमेंकोहली ने 4 शतक ऑस्ट्रेलिया में लगाए थे. उनके बाद 2025 एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शुभमन गिल ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी की.

सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट सीरीज बतौर कप्तान जीती- कोहली की कप्तानी में भारत ने लगातार 9 टेस्टसीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया, जो कि रिकीपोंटिंग के रिकॉर्ड के बराबर रहा.

सबसे ज्यादा 10 हजार रन- कोहली ने 205वीं पारी के दौरान वनडे में अपने 10 हजार रन पूरे किए, जो कि इतिहास में सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया.

सबसे ज्यादा 27 हजार इंटरनेशनल रन- 594 पारी में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 27000 रन का आंकड़ा पूरा किया.

विदेशों में भारत के सबसे सफल कप्तान- कोहली ने भारत की कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में टीम को यादगार सीरीज में जीत दिलाई. सिर्फ ऑस्ट्रेलिया नहीं, वेस्टइंडीज, श्रीलंका में भी उनकी कप्तानी में भारत को कामयाबी मिली. 

अनुष्का शर्मा संग शादी से पहले विराट कोहली पर फिदा थीं ये हसीनाएं (Virat Kohli Affairs Before Anushka Sharma)

virat kohli affairs

virat kohli affairs

अनुष्का शर्मा से पहले विराट कोहली का नाम कई एक्ट्रेस और मॉडल के साथ जुड़ा. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा, तमन्ना भाटिया, साउथ एक्ट्रेस संजना गलरानी, कन्नड़ एक्ट्रेस साक्षी अग्रवाल, एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन सारा जेन डायस, ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल लाइटे और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका सजदेह का नाम भी शामिल है. 

भारत के ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच में दो बार जीरो पर आउट हुए विराट ने ट्रॉल्स को दिया मुह तोड़ जवाब (Virat Kohli, who was dismissed twice for zero in India's match against Australia, gave a befitting reply to the trolls)

Virat Kohli out on zero

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने बल्ले और शानदार फील्डिंग से कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया. लगातार दो पारियों में जीरो पर आउट होने के बाद सिडनी में उतरे कोहली ने 81 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की शानदार पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया और टीम इंडिया की 9 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई. भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 69 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते थे और इस तरह 2-1 से सीरीज अपने नाम की. 

52 रन से भारत की जीत पर खुश हुए विराट कोहली (Virat Kohli Reacts After India Win 2025 Women's World Cup)

Virat Kohli Reacts After India Win 2025 Women's World Cup

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इस जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली ख़ुशी से गद-गद हो उठे थे और महिला क्रिकेट टीम को दो बार सोशल मीडिया पर बहाई दी.

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर दी बधाई (Virat Kohli on Instagram)

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'ये लड़कियों ने इतिहास रच दिया है और एक भारतीय होने के नाते मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि इतने सालों की मेहनत आज रंग लाई. वे सारी तालियों की हकदार हैं और हरमनप्रीत और पूरी टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई. पर्दे के पीछे काम करने वाले पूरे स्क्वाड और मैनेजमेंट को भी बधाई. शाबाश इंडिया. इस पल का भरपूर आनंद लें. यह हमारे देश में अनगिनत लड़कियों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा. जय हिंद.'

विराट कोहली ने एक्स पर दी बधाई (Virat Kohli on X)

विराट कोहली ने भारत की बेटियों के विश्व विजेता बनते ही देर रात एक खास ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि "आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा, आपने अपने निडर क्रिकेट और पूरे आत्मविश्वास से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं और इस पल का भरपूर आनंद लें. हरमन और टीम को शाबाशी, जय हिंद."

महिला वर्ल्ड कप 2025 की ऐतिहासिक जीत ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट का मान बढ़ाया, बल्कि इसने विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के करियर की भावना को भी जीवंत कर दिया. जिस जुनून और समर्पण से कोहली ने हमेशा “टीम इंडिया” के लिए खेला, वही जज़्बा इस बार महिला खिलाड़ियों में नजर आया. मैदान पर उनके फाइटिंग स्पिरिट, एग्रेसन और कभी न हार मानने वाले रवैये ने जैसे महिला टीम के प्रदर्शन में नई ऊर्जा भर दी. यह जीत उस क्रिकेटिंग संस्कृति का विस्तार है, जिसे कोहली जैसे खिलाड़ियों ने सालों से गढ़ा है—जहां हर खिलाड़ी जीत के लिए दिल से खेलता है, चाहे वह पुरुष हो या महिला. विराट कोहली ने महिला विश्व कप जीत पर भारतीय टीम को बधाई भी दी थी.

icc womens world cup

READ MORE

Chinnaswamy Stadium stampede:18 साल बाद RCB की जीत पर छाया मातम, भगदड़ में गई 11 जानें; Anushka Sharma और Virat Kohli ने जताया दुख

Virat kohli-Anushka Sharma:जब Shahrukh khan ने करवाया था विराट कोहली का स्वयंवर, अनुष्का को देख बोले- यही है मेरी पसंद

Tags : about virat kohli | anushka message to virat kohli century | anushka celebrate victory india virat kohli | anushka or virat kohli | anushka or virat kohli images | anushka or virat kohli video | anushka sharma and virat kohli | anushka sharma and virat kohli latest pic | Anushka Sharma husband Virat Kohli | Anushka Sharma cheerleader for husband Virat Kohli during an IPL | Anushka Sharma and Virat Kohli complete couple goals with their latest pictures | Anushka Sharma joins Virat Kohli for T20 World Cup 2024 | anushka sharma tweet on virat kohli today | anushka sharma virat kohli | Anushka Sharma Virat Kohli during an IPL | Anushka Sharma Virat Kohli Enjoy Dinner date 

Advertisment
Latest Stories