Advertisment

Virat Kohli-Anushka Sharma cafe incident in New Zealand: न्यूजीलैंड कैफ़े से बाहर निकाले गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा? जानिए पूरा किस्सा

ताजा खबर: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने निजी जीवन को हमेशा लो-प्रोफाइल रखने के लिए जाने जाते हैं.

New Update
Virat Kohli-Anushka Sharma cafe incident in New Zealand
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर:Virat Kohli-Anushka Sharma cafe incident in New Zealand: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli News) और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma News) अपने निजी जीवन को हमेशा लो-प्रोफाइल रखने के लिए जाने जाते हैं. वे शायद ही कभी अपनी निजी बातें मीडिया या सोशल प्लेटफॉर्म्स पर साझा करते हैं. लेकिन हाल ही में ये चर्चित कपल एक मजेदार घटना को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल, दोनों को न्यूज़ीलैंड के एक कैफ़े से बाहर निकाल दिया गया.यह खुलासा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स ने किया. उन्होंने हाल ही में Mashable India के यूट्यूब शो The Bombay Journey में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने इस दिलचस्प वाकये को साझा किया.

Advertisment

कैफ़े में चार घंटे लंबी बातचीत (Virat Kohli-Anushka Sharma cafe incident in New Zealand)

 Virat Kohli

जेमिमा ने बताया कि न्यूज़ीलैंड दौरे के दौरान वह और उनकी साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना होटल में ठहरे हुए थे. वहीं पुरुष क्रिकेट टीम भी उसी होटल में रह रही थी. ऐसे में एक दिन जेमिमा और स्मृति ने हिम्मत करके विराट को बातचीत के लिए अप्रोच किया. विराट ने खुशी-खुशी हामी भर दी.इसके बाद उन्होंने विराट और अनुष्का को कैफ़े में बैठने का न्योता दिया. वहां बैठकर बातचीत शुरू हुई और यह सिलसिला लंबा खिंच गया. पहले आधे घंटे क्रिकेट पर चर्चा हुई, फिर बातचीत जीवन से जुड़े अनुभवों तक पहुँच गई. जेमिमा ने कहा कि उस वक्त ऐसा लग रहा था मानो हम सब पुराने दोस्त हों, जो बहुत समय बाद मिले हों.

कैफ़े स्टाफ ने क्यों निकाला बाहर?

Virat Kohli-Anushka Sharma

जेमिमा ने बताया कि बातचीत का सिलसिला इतना लंबा चला कि देखते-देखते चार घंटे बीत गए. कैफ़े का स्टाफ बार-बार इशारा करता रहा, लेकिन जब बातचीत थमने का नाम नहीं ले रही थी, तो उन्होंने आराम से उनसे जगह खाली करने के लिए कह दिया. इस तरह विराट, अनुष्का, जेमिमा और स्मृति को कैफ़े से बाहर निकलना पड़ा.इस दौरान विराट कोहली ने जेमिमा और स्मृति को यह कहते हुए मोटिवेट किया कि "आप दोनों के पास महिलाओं की क्रिकेट बदलने की ताकत है, और मैं देख सकता हूँ कि आने वाले समय में यह हकीकत बनेगी." यह सुनकर दोनों युवा खिलाड़ी बेहद उत्साहित हुईं.

विराट और अनुष्का की लव स्टोरी (Virat kohli and anushka sharma love story)

 Anushka Sharma-Virat Kohli's

विराट और अनुष्का की मुलाकात साल 2013 में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इस कपल ने दिसंबर 2017 में इटली में शादी की.जनवरी 2021 में अनुष्का ने अपनी पहली संतान वामिका (anushka sharma daughter) को जन्म दिया. इसके बाद फरवरी 2024 में दोनों दूसरी बार माता-पिता बने और बेटे अकाय (Anushka sharma son) का स्वागत किया. शादी के बाद से ही यह कपल अपने बच्चों की प्राइवेसी को लेकर बेहद सख्त है. वे चाहते हैं कि मीडिया और फैंस उनके बच्चों की तस्वीरें साझा न करें.

लंदन शिफ्ट होने की खबरें

Virat Kohli-Anuskha Sharma

खबरों के अनुसार, फरवरी 2024 में बेटे अकाय के जन्म के बाद विराट और अनुष्का ने अपना बेस लंदन शिफ्ट कर लिया है. दोनों फिलहाल अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं और बहुत ही प्राइवेट लाइफस्टाइल जी रहे हैं.

FAQ

Q1. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को न्यूजीलैंड के कैफ़े से क्यों बाहर निकाला गया?
Ans: वे जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना के साथ बातचीत में इतने खो गए कि उनकी बातचीत लगभग चार घंटे तक चली, जिसके बाद कैफ़े स्टाफ ने उनसे बाहर जाने को कहा.

Q2. इस घटना का खुलासा किसने किया?
Ans: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने The Bombay Journey शो में इस मज़ेदार घटना का खुलासा किया.

Q3. बातचीत के दौरान किन-किन लोगों ने हिस्सा लिया?
Ans: विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना बातचीत में शामिल थे.

Q4. जेमिमा रोड्रिग्स ने बातचीत के बारे में क्या कहा?
Ans: उन्होंने बताया कि शुरुआत में क्रिकेट की बात हुई, फिर ज़िंदगी पर चर्चा हुई और ऐसा महसूस हुआ जैसे पुराने दोस्त मिले हों.

Q5. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी कब हुई थी?
Ans: विराट और अनुष्का ने दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी.

Q6. विराट और अनुष्का के कितने बच्चे हैं?
Ans: उनके दो बच्चे हैं – बेटी वामिका (जन्म जनवरी 2021) और बेटा अकाय (जन्म फरवरी 2024).

anushka or virat kohli images | anushka or virat kohli | Anushka Sharma husband Virat Kohli | anushka sharma news today | Anushka Sharma news update | virat kohli anushka sharma news today | Anushka Sharma husband Virat Kohli

Read More

Sunjay Kapur property dispute :करिश्मा और बच्चों को पुर्तगाली नागरिकता दिलाने में मदद कर रहे थे संजय कपूर? व्हाट्सएप चैट्स ने खोला नया राज़

Culpa Nuestra Trailer: नोआ और निक की अधूरी मोहब्बत का आखिरी पड़ाव, 16 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर

Kunickaa Sadanand Son Ayaan : कुनिका सदानंद और कुमार सानू के रिश्ते बेटे अयान लाल ने खोले पुराने राज़, बताया ‘टॉक्सिक’

Sunita Ahuja on Govinda : गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का खुलासा "हर हीरोइन से......"

#virat kohli anushka sharma news today #Anushka Sharma news update #anushka sharma news today #Anushka Sharma news #anushka or virat kohli #anushka or virat kohli images #Virat Kohli
Advertisment
Latest Stories