/mayapuri/media/media_files/2025/04/23/bCe8kPsAO2HkBlL3xwT5.jpg)
Jammu and Kashmir Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे देश में गुस्सा है.आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई.इस हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.वहीं अक्षय कुमार, विक्की कौशल, जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई मशहूर हस्तियों ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) की निंदा की है.उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की.
बॉलीवुड सितारों ने की आतंकी हमले की कड़ी निंदा
Horrified to know of the terror attack on tourists in Pahalgam. Sheer evil to kill innocent people like this. Prayers for their families. 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 22, 2025
अक्षय कुमार ने एक्स पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर हैरान हूं.इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर बुराई है.उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं."
They killed our people in cold blood. This can’t be forgiven, these terrorists need to know we are not staying quiet. We need to retaliate, I request our Prime Minister @narendramodi ji, Home Minister @AmitShah ji and Defence Minister @rajnathsingh ji to give them what they…
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 22, 2025
संजय दत्त ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मार डाला.इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे.हमें जवाबी कार्रवाई करने की जरूरत है, मैं हमारे प्रधानमंत्री @narendramodi जी, गृह मंत्री @AmitShah जी और रक्षा मंत्री @rajnathsingh जी से अनुरोध करता हूं कि उन्हें वह दिया जाए जिसके वे हकदार हैं".
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुएलिखा, "पहलगाम में आतंकवाद के बिल्कुल अमानवीय कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवार के सदस्यों के दर्द की कल्पना नहीं कर सकता.मेरी गहरी संवेदना और प्रार्थनाएं".
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.उन्होंने लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर किया गया आतंकवादी हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है.मुझे हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है, और मुझे यकीन है कि वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे.मेरी प्रार्थनाएँ और विचार निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं.जय हिंद!"
जान्हवी कपूर इस खबर को पढ़ने के बाद "शब्दों के अभाव में" थीं.उन्होंने लिखा, "पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए स्तब्ध और दिल टूट गया.कायर, ट्रिगर खुश, बेजान राक्षस कर्तव्य की गलत सूचना की आड़ में अन्याय के बर्बर कृत्यों को अंजाम देने के मिशन पर हैं.मैं न्याय के लिए प्रार्थना करती हूं लेकिन मुझे डर है कि इस बार इस तरह के बार-बार होने वाले आतंक और बुराई के कृत्यों से पैदा हुए इस गुस्से को शांत करने के लिए कुछ भी पर्याप्त नहीं होगा.हमने जिन लोगों को खोया है और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रही हूं.आपके लोग आपके साथ हैं.हम आपके साथ शोक मना रहे हैं.ईश्वर आपको इस अकल्पनीय दर्द से उबरने की शक्ति दे".
सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "कश्मीर के #पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं.सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और यह नृशंस कृत्य अस्वीकार्य है.अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.ओम साईं राम".
वहीं अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर हमले के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया. इसके साथ- साथ उन्होंने लोगों को अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की याद दिलाई.अनुपम खेर ने अपने वीडियो में कहा, ''आज जो पहलगाम में हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ है, जो 27 हिंदुओं को मारा गया है चुन चुन कर उसके मन में दुख तो है ही लेकिन क्रोध और गुस्से की इंतहां की कोई सीमा नहीं है...'' अपने पिछले अनुभवों को याद करते हुए उन्होंने कहा, ''मैंने बहुत जिंदगी में ये सब देखा है कश्मीरी हिंदुओं के साथ ही ऐसे होते हैं कश्मीर में और कश्मीर फाइलें उसकी हल्की सी एक कहानी थी जिसमें काफी सारे लोगों ने प्रोपेगेंडा बोला था...''
I strongly condemn the heinous terror attack in Pahalgam. My thoughts are with the families who have lost their loved ones, and I wish strength and recovery to the injured.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) April 22, 2025
India stands united — in grief, in resolve, and in our commitment to uphold law, order, and national…
कमल हासन ने भी एक्स पर अपने विचार शेयर करते हुए लिखा, "मैं पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं.मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, और मैं घायलों के लिए शक्ति और स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारत दुःख में, संकल्प में और कानून, व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता में एकजुट है.
फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर हमले की निंदा की.उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा है और भयभीत हूँ.निर्दोष लोगों के खिलाफ हिंसा का यह मूर्खतापूर्ण कृत्य बिल्कुल अक्षम्य है और इसकी सबसे कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए.मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और मैं इस दुखद समय में कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 हुए हमले में कम से कम छब्बीस लोग कथित तौर पर आतंकवादियों द्वारा गोली मार दिए गए.जबकि 20 अन्य घायल हो गए.यह घटना दोपहर 3 बजे के आसपास हुई जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और उन पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी. पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी राजकीय यात्रा को बीच में ही रोक दिया और भारत लौटने का फैसला किया. जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को "हाल के वर्षों में नागरिकों पर निर्देशित किसी भी चीज़ से कहीं ज़्यादा बड़ा" बताया.
एक राष्ट्रीय त्रासदी जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता.. बच्चे, पत्नियाँ और माताएँ जीवन की भीख माँग रही हैं, फिर भी कोई दया नहीं दिखाई गई। भगवान उन महान आत्माओं को शांति प्रदान करें. ओम शांति.
Read More
Aamir Khan On Mahabharat: आमिर खान ने महाभारत को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म