Advertisment

Palak Muchhal: भाई पलाश से मिलने मुंबई के अस्पताल पहुंचीं पलक मुच्छल

ताजा खबर: स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन होने के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पलक मुच्छल मुंबई के अस्पताल के बाहर दिखाई देती हैं जहां उनके भाई एडमिट है.

New Update
Palak Muchhal visits brother Palash at Mumbai hospital
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Palak Muchhal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और सिंगर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी टाल दी गई है. स्मृति के पिता को अचानक माइनर हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इसी दौरान पलाश भी अस्वस्थ हो गए (Smriti Mandhana father Srinivas mandhana) और सांगली के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पलक मुच्छल मुंबई के अस्पताल के बाहर दिखाई देती हैं, जहां वे अपने भाई की स्थिति के बारे में जानने पहुंची थीं.

Advertisment

Smriti Mandhana Father: स्मृति मंधाना के पिता को आया हार्ट अटैक, पलाश मुच्छल संग शादी पोस्टपोन

बीमार भाई से मिलने हॉस्पिटल पहुंची पलक मुच्छल (Palak Muchhal visit Mumbai Hospital) 

आपको बता दें  मंगलवार सुबह, 25 नवंबर को पलक मुच्छल को मुंबई के एक हॉस्पिटल के बाहर देखा गया. वह ब्लू शर्ट और ब्लैक लेगिंग्स पहने हुए दिखीं. उन्होंने एक साइड बैग और गॉगल्स भी लगाए हुए थे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

पलक मुच्छल ने जारी किया था ऑफिशियल स्टेटमेंट

palak mucchal

वहीं पलक मुच्छल ने इंस्टाग्राम पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके मीडिया और फैंस को बताया कि शादी पोस्टपोन कर दी गई है. उन्होंने लिखा, “स्मृति के पिता की हेल्थ की वजह से, स्मृति और पलाश की शादी रोक दी गई है. हम आप सभी से रिक्वेस्ट करेंगे कि इस सेंसिटिव समय में परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें”.

हल्दी सेरेमनी में झूमे Smriti Mandhana और Palash Muchhal, भारतीय महिला टीम ने मचाई धूम

स्मृति मंधाना की शादी क्यों हुई पोस्टपोन (Why Smriti Mandhana wedding has been postponed?)

आपको बता दें कि स्मृति मंधाना के परिवार के अनुसार, श्री श्रीनिवास की रविवार सुबह तबीयत बिगड़ गई. उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.उनकी हालत स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय के लिए अस्पताल में रहने की सलाह दी है.(Smriti Mandhana Wedding Postponed) स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने कन्फर्म किया कि मंधाना ने मिस्टर श्रीनिवास के ठीक होने तक शादी की रस्म को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया है.

Smriti Mandhana and Palash Muchhal

Palaash Muchhal: शादी से पहले PM मोदी ने पलाश मुछाल-स्मृति मंधाना को भेजीं शुभकामनाएं

23 नवंबर को होने वाली थी स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी

आपको बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी.स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल महाराष्ट्र के सांगली गांव में शादी करने वाले थे. वहीं शनिवार को सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी से पहले की खुशियों की झलकियां दोस्तों और परिवार वालों ने शेयर कीं.वायरल हुए एक वीडियो में, कपल बॉलीवुड हिट गाने ‘तेनु लेके’ पर डांस करते दिखे, जो शायद उनकी संगीत नाइट का था.बता दें पलाश मुच्छल 2019 से स्मृति मंधाना के साथ रिलेशनशिप में हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र.1: पलक मुच्छल मुंबई के अस्पताल क्यों गईं? (Why did Palak Muchhal visit the Mumbai hospital?)

पलक मुच्छल अपने भाई पलाश मुच्छल की सेहत का हाल जानने के लिए मुंबई के अस्पताल पहुंची थीं.

प्र.2: पलाश मुच्छल अस्पताल में क्यों भर्ती हैं? (Why is Palash Muchhal hospitalized?)

रिपोर्ट्स के अनुसार, तनाव और तबीयत बिगड़ने के चलते पलाश मुच्छल को सांगली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया.

प्र.3: क्या यह घटना उनकी शादी से जुड़ी है? (Is this incident related to the postponed wedding?)

हाँ, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी उस समय टाल दी गई जब स्मृति के पिता को माइनर हार्ट अटैक आया और उसके बाद पलाश की भी तबीयत बिगड़ गई.

प्र.4: क्या पलक मुच्छल का वीडियो वायरल हुआ है? (Has Palak Muchhal’s hospital video gone viral?)

हाँ, अस्पताल के बाहर पलक मुच्छल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्र.5: क्या परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है? (Has the family issued any official statement?)

अब तक परिवार की ओर से स्वास्थ्य संबंधी कोई विस्तृत आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Tags : Smriti Mandhana and Palash Muchhal wedding | Smriti Mandhana latest

Advertisment
Latest Stories