Advertisment

Palaash Muchhal: शादी से पहले PM मोदी ने पलाश मुछाल-स्मृति मंधाना को भेजीं शुभकामनाएं

ताजा खबर:Palaash Muchhal: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना 23 नवंबर को पलाश मुच्छल संग शादी के बंधन में बंधेंगी. वहीं PM मोदी ने कपल को अपनी शुभकामनाएं दीं.

New Update
Smriti Mandhana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Palaash Muchhal: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं.वह 23 नवंबर को पलाश मुच्छल (Palaash Muchhal) संग शादी के बंधन में बंधेंगी, जिसका ऐलान उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए किया. प्रधानमंत्री ऑफिस से हाल ही में कपल को एक ऑफिशियल लेटर भेजा गया था जिसमें PM मोदी ने अपनी शुभकामनाएं दीं.

Advertisment

IFFI 2025: 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का हुआ आगाज

पीएम मोदी ने स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को भेजी शुभकामनाएं (PM Modi sends best wishes to Smriti Mandhana and Palash Muchhal)

pm modi, Smriti Mandhana and Palash Muchhal

आपको बता दें पीएम मोदी ने स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल को एक ऑफिशियल लेटर भेजा गया था जिसमें उन्होंने कपल को अपनी शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने लेटर में लिखा, “सुश्री स्मृति और चि. पलाश की शादी 23 नवंबर 2025 को होने के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई.इस शुभ और खुशी के मौके पर मंधाना और मुच्छल परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं”.

पीएम मोदी ने कपल को दी बधाई

pm modi latter

वहीं लेटर में आगे कहा गया कि, “जिंदगी के हर मौसम में हाथ में हाथ डालकर चलते हुए, कपल को एक-दूसरे की मौजूदगी में ताकत मिले, और उनके दिल, दिमाग और आत्मा में तालमेल हो.उनके सपने आपस में जुड़ें और साथ-साथ बढ़ें, उन्हें खुशी और गहरी समझ से भरे भविष्य की ओर ले जाएं.स्मृति और पलाश भरोसे पर आधारित एक साझा ज़िंदगी बनाएं, हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहें, प्यार से ज़िम्मेदारियों को अपनाएं, और एक-दूसरे की ताकतों और कमियों के ज़रिए साथ-साथ आगे बढ़ें”.

Rahu Ketu Teaser: पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की 'राहु-केतु' का टीजर हुआ रिलीज

पीएम मोदी ने लेटर में लिखी ये बात

Smriti Mandhana and Palash Muchhal

इसके साथ- साथ लेटर में अंत में लिखा कि “जैसे ही वे एक साथ एक नई, खूबसूरत ज़िंदगी शुरू करते हैं, स्मृति के कवर ड्राइव की खूबसूरती पलाश की मधुर म्यूज़िकल सिम्फनी से मिलकर एक शानदार पार्टनरशिप बनाती है.यह सही है कि टीम ग्रूम और टीम ब्राइड के बीच एक सेलिब्रेशन क्रिकेट मैच तय किया गया है! ये दोनों टीमें ज़िंदगी के खेल में जीतें.मैं इस खास मौके के लिए कपल को अपना आशीर्वाद भेजता हूं.(नरेंद्र मोदी)।”

इस दिन होगी स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी (Smriti Mandhana and Palash Muchhal will get married on this day)

आपको बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होगी.स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल महाराष्ट्र के सांगली गांव में शादी करेंगे.इस हाई-प्रोफाइल शादी के इनविटेशन कार्ड इंदौर में मुच्छल परिवार के रिश्तेदारों और मेहमानों को बांट दिए गए हैं.शादी और उसके बाद की पार्टी सांगली में होगी.बता दें पलाश मुच्छल 2019 से स्मृति मंधाना के साथ रिलेशनशिप में हैं

पलाश मुच्छल कौन हैं? (who is Palash Muchhal)

Smriti Mandhana and Palash Muchhal

पलाश मुच्छल 30 वर्षीय म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर हैं. उनकी बहन पलक मुच्छल बॉलीवुड की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे सितारों के लिए कई हिट गाने गाए हैं.पलाश ने टी-सीरीज और ज़ी म्यूजिक कंपनी जैसे बड़े लेबल्स के लिए 40 से अधिक म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किए हैं.इसके अलावा, वे आशुतोष गोवारिकर की फिल्म खेलें हम जी जान से में एक्टिंग भी कर चुके हैं.फिलहाल, वे राजपाल यादव और रुबीना दिलैक स्टारर फिल्म अर्ध का निर्देशन कर रहे हैं.

Tags : Smriti Mandhana latest | Smriti Mandhanawere | Smriti Mandhana and Palash Muchhal wedding

Homebound OTT Release: कब और कौन से OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ईशान खट्टर-विशाल जेठवा की होमबाउंड!

Advertisment
Latest Stories