/mayapuri/media/media_files/2025/05/06/QequTDKENhVwSyH2zbDA.jpg)
ताजा खबर: टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (shweta tiwari ) की बेटी पलक तिवारी न केवल अपनी फिल्मों और म्यूज़िक वीडियोज के लिए चर्चा में रहती हैं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी ( Palak Tiwari boyfriend) को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू ( Palak Tiwari Bollywood Debut) करने वाली पलक आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'द भूतनी' (The bhootni) के प्रमोशन में बिज़ी हैं, जिसमें उनके साथ मौनी रॉय, सनी सिंह और संजय दत्त जैसे सितारे भी हैं.हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में पलक से पूछा गया कि उन्होंने प्यार में अब तक सबसे क्रेज़ी क्या किया है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की एक मजेदार लेकिन चौंकाने वाली कहानी सुनाई, जिसने उनके को-स्टार्स को भी हंसी से लोटपोट कर दिया.
स्कूल में हुआ एक्स बॉयफ्रेंड से जबरदस्त झगड़ा
पलक ने बताया कि उनके स्कूल के समय एक बॉयफ्रेंड हुआ करता था और दोनों के बीच काफी झगड़े हुआ करते थे. एक दिन जब दोनों की लड़ाई हो रही थी, तो उनका बॉयफ्रेंड बस पकड़कर घर जाना चाहता था, लेकिन पलक चाहती थीं कि वो पहले उनकी पूरी बात सुने. ऐसे में उन्होंने कुछ ऐसा किया जो आज भी उन्हें 'क्रेज़ी' लगता है.पलक ने कहा,
"हम बहुत लड़ते थे. एक दिन वो मुझसे लड़ाई के बाद कहने लगा कि मुझे जाना है, तुम पागल हो रही हो. लेकिन मैं चुप नहीं हुई. मैंने उसका बैग पकड़ा और उसे कम से कम 200 बार खींचा ताकि वो मेरी बात सुन ले."
लड़के ने मिस कर दी बस, स्कूल में ही काटी रात
पलक ने आगे बताया कि उन्होंने पहले से ही एक लंबा मोनोलॉग (संवाद) तैयार कर रखा था, जो वो किसी भी हाल में खत्म करना चाहती थीं. इस वजह से उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को जाने नहीं दिया और उसका बस छूट गई, इसके चलते उसे पूरी रात स्कूल में रुकना पड़ा.उन्होंने कहा,"मैं चौथे पीरियड से ही सोच रही थी कि क्या-क्या बोलना है. और जब तक मेरी स्क्रिप्ट खत्म नहीं हुई, मैंने उसे जाने नहीं दिया. नतीजा ये हुआ कि उसकी बस छूट गई और वो रातभर स्कूल में ही रुका रहा."
फैन्स बोले - "ये तो फिल्मी सीन हो गया!"
पलक की इस कहानी ने न सिर्फ उनके फैंस को चौंकाया बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह किस्सा तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे एक फुल बॉलीवुड स्टाइल ड्रामा बता रहे हैं और पलक के मजेदार अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं.इस इंटरव्यू से यह भी साफ हो गया कि पलक न सिर्फ ऑनस्क्रीन, बल्कि ऑफस्क्रीन भी काफी दिलचस्प और बिंदास पर्सनैलिटी हैं. यह किस्सा इस बात का भी इशारा है कि पलक की ज़िंदगी में ड्रामा सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है.
Ibrahim Ali Khan | ibrahim ali khan and palak tiwari
Read More
Avneet Kaur: अवनीत कौर की किस्मत का 'विराट' मोड़, एक लाइक से रातों-रात कमाए करोड़ों
Nirmal Kapoor Death: अनिल, संजय, बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर के प्रेयर मीट में शामिल हुए कई सितारे