Advertisment

Palak Tiwari का खुलासा 'एक्स-बॉयफ्रेंड से लड़ाई के बाद स्कूल में ही...'

ताजा खबर: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी न केवल अपनी फिल्मों और म्यूज़िक वीडियोज के लिए चर्चा में रहती हैं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.

New Update
Palak Tiwari reveals 'After a fight with my ex-boyfriend, I broke up in school itself...'
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (shweta tiwari ) की बेटी पलक तिवारी न केवल अपनी फिल्मों और म्यूज़िक वीडियोज के लिए चर्चा में रहती हैं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी ( Palak Tiwari boyfriend) को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू ( Palak Tiwari Bollywood Debut) करने वाली पलक आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'द भूतनी' (The bhootni) के प्रमोशन में बिज़ी हैं, जिसमें उनके साथ मौनी रॉय, सनी सिंह और संजय दत्त जैसे सितारे भी हैं.हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में पलक से पूछा गया कि उन्होंने प्यार में अब तक सबसे क्रेज़ी क्या किया है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की एक मजेदार लेकिन चौंकाने वाली कहानी सुनाई, जिसने उनके को-स्टार्स को भी हंसी से लोटपोट कर दिया.

स्कूल में हुआ एक्स बॉयफ्रेंड से जबरदस्त झगड़ा

Palak Tiwari

पलक ने बताया कि उनके स्कूल के समय एक बॉयफ्रेंड हुआ करता था और दोनों के बीच काफी झगड़े हुआ करते थे. एक दिन जब दोनों की लड़ाई हो रही थी, तो उनका बॉयफ्रेंड बस पकड़कर घर जाना चाहता था, लेकिन पलक चाहती थीं कि वो पहले उनकी पूरी बात सुने. ऐसे में उन्होंने कुछ ऐसा किया जो आज भी उन्हें 'क्रेज़ी' लगता है.पलक ने कहा,
"हम बहुत लड़ते थे. एक दिन वो मुझसे लड़ाई के बाद कहने लगा कि मुझे जाना है, तुम पागल हो रही हो. लेकिन मैं चुप नहीं हुई. मैंने उसका बैग पकड़ा और उसे कम से कम 200 बार खींचा ताकि वो मेरी बात सुन ले."

लड़के ने मिस कर दी बस, स्कूल में ही काटी रात

Palak Tiwari

पलक ने आगे बताया कि उन्होंने पहले से ही एक लंबा मोनोलॉग (संवाद) तैयार कर रखा था, जो वो किसी भी हाल में खत्म करना चाहती थीं. इस वजह से उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को जाने नहीं दिया और उसका बस छूट गई, इसके चलते उसे पूरी रात स्कूल में रुकना पड़ा.उन्होंने कहा,"मैं चौथे पीरियड से ही सोच रही थी कि क्या-क्या बोलना है. और जब तक मेरी स्क्रिप्ट खत्म नहीं हुई, मैंने उसे जाने नहीं दिया. नतीजा ये हुआ कि उसकी बस छूट गई और वो रातभर स्कूल में ही रुका रहा."

फैन्स बोले - "ये तो फिल्मी सीन हो गया!"

Palak Tiwari

पलक की इस कहानी ने न सिर्फ उनके फैंस को चौंकाया बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह किस्सा तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे एक फुल बॉलीवुड स्टाइल ड्रामा बता रहे हैं और पलक के मजेदार अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं.इस इंटरव्यू से यह भी साफ हो गया कि पलक न सिर्फ ऑनस्क्रीन, बल्कि ऑफस्क्रीन भी काफी दिलचस्प और बिंदास पर्सनैलिटी हैं. यह किस्सा इस बात का भी इशारा है कि पलक की ज़िंदगी में ड्रामा सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है.

Ibrahim Ali Khan | ibrahim ali khan and palak tiwari 

Read More

Met Gala 2025: दिलजीत दोसांझ का मेट गाला लुक बना चर्चा का विषय, रॉयल शेरवानी और नेकलेस का इस तरह है पंजाबी कनेक्शन

Avneet Kaur: अवनीत कौर की किस्मत का 'विराट' मोड़, एक लाइक से रातों-रात कमाए करोड़ों

Indian TV Serials Copy Content:विदेशी शोज़ की नकल बने हिंदी सीरियल: दर्शकों ने किसी को दिया प्यार, किसी को किया रिजेक्ट

Nirmal Kapoor Death: अनिल, संजय, बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर के प्रेयर मीट में शामिल हुए कई सितारे

Advertisment
Latest Stories