/mayapuri/media/media_files/2025/07/07/panchayat-season-5-2025-07-07-15-14-20.jpg)
ताजा खबर: भारतीय ओटीटी की सबसे लोकप्रिय और दिल छू लेने वाली वेब सीरीज 'पंचायत' (Web Seies Panchayat) के चौथे सीजन ने हाल ही में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. हर बार की तरह इस बार भी ‘फुलेरा’ गांव की कहानियों ने दर्शकों को अपनी सादगी, ह्यूमर और राजनीति की चतुराई से बांधे रखा. पंचायत सीजन 4 की सफलता के बाद अब इसके पांचवें सीजन (Panchayat Season 5) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मेकर्स ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है, जिससे फैंस की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है.
कब रिलीज होगा पंचायत सीजन 5?
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर 'पंचायत सीजन 5' का फर्स्ट लुक (Panchayat Season 5 First Look) पोस्टर शेयर करते हुए एलान किया कि यह शो साल 2026 में दर्शकों को देखने को मिलेगा. हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई पक्की रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीजन (Panchayat Season 5 Release Date) जून 2026 के अंत या जुलाई 2026 के पहले सप्ताह में प्रीमियर हो सकता है, ठीक वैसे ही जैसे सीजन 4 को इसी साल जून में रिलीज किया गया था.
क्या दिखाया गया है फर्स्ट लुक पोस्टर में?
पंचायत सीजन 5 के पहले लुक पोस्टर में ‘सचिव जी’ (जितेंद्र कुमार) और उनकी टीम – प्रहलाद, विकास और अन्य गांववाले, बिनोद को कंधों पर उठाए हुए नजर आ रहे हैं. बिनोद कुर्सी पर बैठा है और उसका चेहरा गर्व से दमक रहा है. इससे यह इशारा मिलता है कि ‘उप-प्रधान’ की कुर्सी के लिए गांव में कोई नया संघर्ष या राजनीति देखने को मिल सकती है. यह वही बिनोद है, जो पिछले सीजन से ही उप-प्रधान बनने के सपने देख रहा है.
पंचायत 5 में क्या होगा खास?
चौथे सीजन के अंत में जिस तरह फुलेरा में चुनावी माहौल को दिखाया गया और बिनोद के किरदार को उभारा गया, उससे स्पष्ट है कि पंचायती राजनीति का अगला अध्याय और भी दिलचस्प होने वाला है. यह देखना रोचक होगा कि क्या बिनोद का सपना सच होगा या सचिव जी और प्रधान जी की जोड़ी फिर कोई नई रणनीति बनाएगी.
नीना गुप्ता ने किया स्क्रिप्ट लीक की पुष्टि!
अभी हाल ही में पंचायत में ‘मंजू देवी’ का किरदार निभा रही नीना गुप्ता ने एक बातचीत में ये बात स्वीकार की थी कि उन्होंने स्क्रिप्ट का एक हिस्सा पढ़ा है और यह अगले सीजन में काफी तगड़ी राजनीति और हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आने वाला है. उन्होंने कहा, “सीजन 5 की स्क्रिप्ट मेरे पास है और मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि इस बार कहानी में ऐसा मोड़ आएगा जो फैंस को चौंका देगा.”
फैंस में उत्साह
जैसे ही पंचायत 5 की घोषणा हुई, सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह देखने लायक था. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #Panchayat5 ट्रेंड करने लगा और लोग कमेंट में अपनी बेताबी जताने लगे. एक यूजर ने लिखा, “बिनोद को कुर्सी मिलनी चाहिए, अब उसका टाइम आ गया है”, तो वहीं दूसरे ने लिखा, “फुलेरा की राजनीति में अब असली मजा आएगा.”
Amazon's Webseries Panchayat | Jitendra Kumar Panchayat | Panchayat Fame Faishal Khan | Panchayat actor Pankaj Jha | Panchayat Actor Durgesh Kumar | Panchayat 5 announcement
Read More
kailash kher birthday:कैलाश खेर की आवाज़ जिसने करोड़ों दिलों को छुआ
Dharmendra On Dilip Kumar:दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, बोले– 'आज का दिन ....'