/mayapuri/media/media_files/2025/02/24/EQkytNTtz95i796krF88.jpg)
ताजा खबर: paresh rawal news परेश रावल हिंदी सिनेमा के उन चंद कलाकारों में से हैं जिन्होंने अपने अभिनय से हर किरदार को जीवंत बना दिया है. चाहे कॉमेडी हो, इमोशनल रोल या फिर निगेटिव शेड, परेश रावल (paresh rawal movies) ने हर भूमिका में जान डाल दी है. हाल ही में जब उन्होंने यह घोषणा की कि वे 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) का हिस्सा नहीं होंगे, तो उनके फैंस काफी निराश हुए. हालांकि, 'बाबू भैया' के रूप में उनकी छवि अमर है, लेकिन आज हम उनके कुछ ऐसे विलेन वाले किरदारों की बात करेंगे, जिनमें उन्होंने दर्शकों को अपने अभिनय से चौंका दिया.
1. Table No.21 (2013)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/05/26/parasha-raval_4dbb597c58937888e170108733ddde24-205928.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म में परेश रावल ने एक रहस्यमयी और दमदार किरदार निभाया. फिल्म की कहानी रैगिंग जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित है. परेश रावल का किरदार विक्टर पटेल एक गेम शो के जरिये एक कपल को अपने अतीत के गुनाहों का सामना करने के लिए मजबूर करता है. उनका निगेटिव रोल इतना प्रभावशाली था कि फिल्म खत्म होने के बाद भी दर्शकों के जेहन में उनका किरदार छपा रह गया.
2. Andaz Apna Apna (1994)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/05/26/parasha-raval_2ece2fa7a07d6ad28bf5f8a3a7476d00-307074.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
इस क्लासिक कॉमेडी फिल्म में परेश रावल ने डबल रोल निभाया – राम गोपाल बजाज और श्याम गोपाल बजाज उर्फ तेजा. तेजा का निगेटिव और मजाकिया रूप दर्शकों को बेहद पसंद आया. फिल्म में उनका संवाद "तेजा मैं हूं, मार्क इधर है!" आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. यह रोल साबित करता है कि परेश रावल कैसे निगेटिव किरदार को भी हास्य और आकर्षण का रंग दे सकते हैं.
3. Dilwale (1994)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/05/26/parasha-raval_1ba3690a580d0873b40490ed6451f26d-176074.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
अजय देवगन और सुनील शेट्टी स्टारर इस फिल्म में परेश रावल ने मामा ठाकुर का किरदार निभाया, जो फिल्म का मुख्य खलनायक है. उन्होंने एक षड्यंत्रकारी और निर्दयी व्यक्ति के रूप में अभिनय कर दर्शकों को प्रभावित किया. फिल्म में उनके किरदार ने अजय देवगन के जीवन में उथल-पुथल मचाई और कहानी को एक नई दिशा दी.
4. Bade Miyan Chote Miyan (1998)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/05/26/parasha-raval_11d5c0dec2c0b5e0139cb8be574ba76c-183138.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
इस मनोरंजक फिल्म में परेश रावल ने जोरावर नामक किरदार निभाया. वह एक शातिर विलेन हैं जो दो पुलिसवालों के हमशक्लों का इस्तेमाल कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. फिल्म में उनका निगेटिव रोल मनोरंजन के साथ-साथ थ्रिल का तड़का भी लगाता है. परेश रावल ने इस भूमिका को पूरी ईमानदारी से निभाया और दर्शकों का ध्यान खींचा.
5. Sir (1993)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/05/26/parasha-raval_a3e020c3efc7a1e0da1bce659b200b0c-552052.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
इस फिल्म में परेश रावल ने वेलजीभाई पाटेकर नामक भूमाफिया का किरदार निभाया था. वह एक निर्दयी व्यक्ति होता है जो अपनी ताकत के बल पर हर चीज हासिल करना चाहता है. एक ईमानदार प्रोफेसर की जिंदगी में वो कैसे कहर बरपाता है, यही फिल्म की कहानी है. परेश रावल के इस रोल ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया और उन्हें गंभीर अभिनेता के रूप में भी स्थापित किया.
Read More
Metro In Dino First Look: Anurag Basu की फिल्म में रोमांस, इमोशन और रियलिटी का मिक्स
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)