Advertisment

Parineeti Chopra and Raghav Chadha announce pregnancy: मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, पति राघव चड्ढा ने शेयर की गुड न्यूज

ताजा खबर: Parineeti Chopra and Raghav Chadha announce pregnancy: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने जल्द ही माता- पिता बनने वाले हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर इसका एलान किया.

New Update
Parineeti Chopra and Raghav Chadha announce pregnancy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Parineeti Chopra, Raghav Chadha announce pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) जल्द ही माता- पिता बनने वाले हैं. इसकी घोषणा परिणीति और राघव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट (Parineeti Chopra, Raghav Chadha expecting their first child) के जरिए की है.इस खबर के आने के बाद फैंस के साथ- साथ सेलेब्स भी कपल को काफी बधाई दे रहे हैं. 

परिणीति और राघव ने किया प्रेग्नेंसी का एलान (Parineeti Chopra, Raghav Chadha announce pregnancy)

आपको बता दें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने आज, 25 अगस्त 2025 को इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट के जरिए खुशखबरी शेयर की.उन्होंने एक खूबसूरत सजे हुए केक की तस्वीर शेयर की,. इस केक के बीच में, दो नन्हे बच्चों के पैरों के निशान हैं जिसपर "1 + 1 = 3" लिखा है. पोस्ट में परिणीति और राघव का एक वीडियो भी शामिल है, जिसमें वे कैमरे की तरफ पीठ करके एक पार्क में टहल रहे हैं और एक-दूसरे का हाथ थामे कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं.इस खुशखबरी को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हमारा छोटा सा ब्रह्मांड... अपने रास्ते पर है... असीम आशीर्वाद".

सेलेब्स ने दी कपल को बधाई (The comment section was filled with congratulatory messages)

The comment section was filled with congratulatory messages.

इस पोस्ट शेयर होते ही कमेंट सेक्शन बधाई संदेशों से भर गया.सोनम कपूर ने लिखा, "बधाई हो डार्लिंग", एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लिखा, "बधाई हो".

साल 2023 में राघव और परिणीति ने की थी शादी (Parineeti Chopra, Raghav Chadha Wedding)

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 2023 में डेटिंग शुरू की, हालाँकि इस जोड़े ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा.मई 2023 में नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में उनकी सगाई हुई.सितंबर 2023 में उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से चड्ढा से शादी की.

कपिल शर्मा के शो में नजर आए थे परिणीति और राघव 

Parineeti Chopra Raghav Chadha

बता दें 9 अगस्त को, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किए जा रहे नेटफ्लिक्स कॉमेडी शो द ग्रेट कपिल शर्मा में नजर आए. शो में कपल से बच्चे के जन्म के बारे में पूछा गया. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने मुस्कुराते हुए चेहरे बनाए रखे और मज़ाक में कहा कि जल्द ही बच्चा होगा.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: परिणीति चोपड़ा कौन हैं?
उत्तर: परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने इश्कज़ादे, शुद्ध देसी रोमांस, हसी तो फसी, संदीप और पिंकी फरार, सायना और मिशन रनिगंज जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.

प्रश्न 2: राघव चड्ढा कौन हैं?
उत्तर: राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद हैं. वे पार्टी के युवा चेहरों में से एक हैं और अपने कामकाज और साफ-सुथरी छवि के लिए जाने जाते हैं.

प्रश्न 3: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का रिश्ता क्या है?
उत्तर: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पति-पत्नी हैं. दोनों की शादी 24 सितंबर 2023 को राजस्थान के उदयपुर में हुई थी.

प्रश्न 4: परिणीति और राघव की मुलाकात कैसे हुई थी?
उत्तर: दोनों की मुलाकात लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) और फिर आपसी दोस्तों के ज़रिए हुई थी. धीरे-धीरे ये रिश्ता दोस्ती से प्यार और फिर शादी तक पहुँचा.

प्रश्न 5: परिणीति और राघव की सगाई कब हुई थी?
उत्तर: दोनों की सगाई 13 मई 2023 को दिल्ली में हुई थी, जिसमें परिवार और चुनिंदा मेहमान शामिल हुए थे.

प्रश्न 6: परिणीति और राघव की शादी कहाँ हुई थी?
उत्तर: दोनों की शादी उदयपुर के लीला पैलेस और ताज लेक पैलेस में भव्य अंदाज़ में हुई थी.

प्रश्न 7: शादी में कौन-कौन से मेहमान शामिल हुए थे?
उत्तर: शादी में परिवार, करीबी दोस्त और कई राजनेता व फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हुए थे.

प्रश्न 8: परिणीति और राघव की शादी क्यों चर्चा में रही?
उत्तर: यह शादी बॉलीवुड और राजनीति के संगम की वजह से खास चर्चा में रही. परिणीति के फिल्मी करियर और राघव की राजनीतिक छवि ने इस जोड़ी को खूब सुर्खियां दिलाईं.

Tags : Parineeti Chopra and Raghav Chadha announce pregnancy | parineeti chopra pregnant | parineeti chopra pregnant news | parineeti chopra | Parineeti Chopra and Raghav Chadha expecting their first child | parineeti chopra wedding | parineeti chopra wedding destination | parineeti chopra wedding place | parineeti chopra wedding video | parineeti chopra wedding photos | parineeti chopra wedding news | parineeti chopra wedding latest updates 

Read More

Sunny Deol praises The Bads Of Bollywood: सनी देओल हुए आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के दीवाने, बोले- 'पापा को गर्व होगा'

Dinesh Mangaluru Passes Away: ‘KGF’ फेम एक्टर दिनेश मंगलुरु का 55 साल की उम्र में हुआ निधन

Bigg Boss 19 में Salman Khan ने प्यार को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'मुझे सच्चा प्यार हुआ...'

Dhurandhar Trailer Runtime: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के ट्रेलर को CBFC से मिला UA 16+ सर्टिफिकेशन, मेकर्स जल्द कर सकते हैं रिलीज डेट का एलान

Advertisment
Latest Stories