Advertisment

Pati Patni Aur Woh Do: आयुष्मान खुराना स्टारर 'पति पत्नी और वो' इस दिन होगी रिलीज

ताजा खबर:Pati Patni Aur Woh Do: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' में सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और वामिका गब्बी भी अहम रोल में नजर आएंगी.

New Update
Pati Patni Aur Woh Do
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Pati Patni Aur Woh Do: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)की अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) एक बार फिर चर्चा में आ चुकी हैं. फिल्म में सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और वामिका गब्बी भी अहम रोल में नजर आएंगे. इस बीच मेकर्स ने फिल्म 'पति पत्नी और वो' का ऑफिशियली अनाउसमेंट कर दिया हैं. 

Advertisment

Pati Patni Aur Woh 2 crew fight: 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर पर हुआ हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

2026 पर रिलीज होगी पति पत्नी और वो दो

आपको बता दें कि मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म पति पत्नी और वो दो का ऑफिशियल पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने  लिखा, "हर पति की होती है, अपनी एक अफलातून दुनिया... जो उनको भले ही सताती हो, मगर हम सबकी बढ़ती हँसी है! प्रजापति पांडे की दुनिया से मिलवाते हैं जिसमें (Pati Patni Aur Woh Do To Release On Holi 2026) आयुष्मान खुराना स्टारर पति पत्नी और वो है. सारा अली खान, वामिका गब्बी, और रकुल प्रीत सिंह के साथ, यह #MudassarAziz डायरेक्टेड, जिसे भूषण कुमार और रेणु रवि चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, और जूनो चोपड़ा ने क्रिएटिवली प्रोड्यूस किया है, इस होली 4 मार्च 2026 को हँसी, प्यार और हंगामा लेकर आएगी."

साल 2019 में रिलीज हुई थी 'पति पत्नी और वो'  (Pati Patni Aur Woh Released 2019)

Pati Patni Aur Woh

पति पत्नी और वो 2, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म पति पत्नी और वो (2019) का सीक्वल है.इस सीक्वल में कार्तिक आर्यन की जगह आयुष्मान खुराना (ayushmann khurrana) नजर आने वाले हैं. फिल्म में एक्टर के साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका मे नजर आएंगे. पति पत्नी और वो एक 2019 भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो मुदस्सर अजीज द्वारा लिखित और निर्देशित है.

Agent Ching Attacks: चिंग्स के ऐड में रणवीर सिंह, बॉबी देओल और श्रीलीला का दिखा एक्शन

वर्क फ्रंट

thama

वर्क फ्रंट पर आयुष्मान खुराना  जल्द ही 'थम्मा' में दिखेंगे. इसके बाद एक्टर दिसंबर 2025 से सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. दूसरी तरफ, सारा अली खान के पास सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट है. रकुल प्रीत सिंह  जल्द ही 'दे दे प्यार दे 2' और 'रामायण' में दिखेंगी. वहीं, वामिका के पाइपलाइन में 'जी2' और 'भूत बांग्ला' हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र.1: ‘पति पत्नी और वो 2’ में मुख्य भूमिका में कौन हैं? (Who is starring in ‘Pati Patni Aur Woh 2’?)

उ.1: इस फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं.फिल्म में अन्य प्रमुख कलाकारों की जानकारी जल्द ही सामने आएगी.

प्र.2: यह फिल्म कब रिलीज़ होने वाली है? (When will the film be released?)

उ.2: फिल्म की रिलीज़ डेट अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है.

प्र.3: फिल्म की कहानी का आधार क्या है? (What is the story about?)

उ.3: फिल्म में पति-पत्नी और उनके बीच आने वाली मज़ेदार परिस्थितियों को दिखाया जाएगा.यह पहले वाले संस्करण से प्रेरित है, लेकिन नया ट्विस्ट और नया किरदार शामिल हैं.

प्र.4: यह फिल्म किस शैली की है? (What genre is the film?)

उ.4: यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें ह्यूमर और रोमांस का मिश्रण होगा.

प्र.5: फिल्म की टीम या निर्देशक कौन हैं?  (Who is directing the film?)

उ.5: फिलहाल फिल्म के निर्देशक और अन्य टीम मेंबर्स के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Tags : pati patni aur woh remake | Pati Patni Aur Woh Review | Pati Patni Aur Woh Release Date | Pati Patni Aur Woh 2 shoot viral video

Read More

Pankaj Dheer Prayer Meet: पंकज धीर के प्रेयर मीट में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स

Aamir Khan ने गाया गाना, शाहरुख-सलमान ने झूम कर किया डांस

Advertisment
Latest Stories