/mayapuri/media/media_files/2025/10/18/aamir-khan-2025-10-18-12-31-11.jpg)
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) रियाद (Riyadh) में आयोजित जॉय फोरम 2025 (Joy Forum 2025) में एक बार फिर एक ही मंच पर नजर आए. इस खास मौके पर तीनों सुपरस्टार्स ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर और सफर के बारे में खुलकर बातचीत की. साथ ही, उन्होंने दर्शकों के लिए कुछ मजेदार पलों और हरकतों से कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया.
Shah Rukh Khan Film Festival: Shah Rukh Khan की विरासत को सम्मान देगा फिल्म फेस्टिवल
सलमान खान ने की शाहरुख की तारीफ
Aamir sings, SRK & Salman dance, laughter, music, and magic in Saudi! 🎶👑✨@iamsrk@BeingSalmanKhan#AamirKhan#ShahRukhKhan#JoyForum2025#riyadh#King#SRK#KingKhan#JoyForumpic.twitter.com/KpDePf0HAr
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) October 17, 2025
आपको बता दें बातचीत के दौरान, सलमान खान ने शाहरुख की तारीफ की कि उन्होंने फिल्मी परिवार से न होने के बावजूद बॉलीवुड में बड़ी जगह बनाई. वहीं सलमान खान ने कहा, “आमिर फिल्मी बैकग्राउंड से हैं, और मैं भी, लेकिन यह आदमी (शाहरुख खान) ऐसा नहीं है. वह दिल्ली से आया और अपने दम पर बना है”. इससे पहले कि सलमान अपनी बात पूरी कर पाता, शाहरुख ने प्यार से टोकते हुए कहा, “क्या मैं बीच में बोल सकता हूं सलमान? मैं भी एक फिल्मी परिवार से हूं. सलमान का परिवार मेरा परिवार है और आमिर का परिवार मेरा परिवार है. इसीलिए मैं एक स्टार हूं”.इसके साथ- साथ आमिर खान ने मजाक में कहा, “अब आपको पता चला कि शाहरुख एक स्टार क्यों हैं”.
शाहरुख खान ने अपने पुराने साथियों का किया शुक्रिया अदा
वहीं शाहरुख खान ने अपने पुराने साथियों के साथ स्टेज शेयर करने के लिए शुक्रिया भी जताया. उन्होंने मजाक में कहा, “मैं इन लोगों को सचमुच और लाक्षणिक रूप से देखता हूं. वे प्रेरणा देने वाले और प्रेरणा देने वाले हैं. मैं उनके साथ एक ही घर, एक ही फोरम में होने के लिए शुक्रगुजार महसूस करता हूं”.
Zaira Wasim: ‘दंगल’ एक्ट्रेस जायरा वसीम ने किया निकाह, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
रियाद में छाए ‘तीन खान’
हिज़ एक्सेलेंसी तुर्की अललशिख की देखरेख में हुए जॉय फोरम 2025 में टेरी क्रूज, शाकिल ओ’नील और ली जंग-जे जैसी दुनिया भर की हस्तियां शामिल हुईं. फिर भी, तीनों खान ही शो के हीरो थे. उनकी केमिस्ट्री, ह्यूमर और एक-दूसरे की तारीफ़ ने दर्शकों को हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की याद दिला दी. आमिर खान ने 1968 की फिल्म अनोखी रात का मशहूर गाना 'ओ रे ताल मिले नदी के जल में' गाया, जिसमें संजीव कुमार ने एक्टिंग की थी. पीछे खड़े आमिर, शाहरुख और सलमान मुस्कुराए, हाथ उठाए और डांस किया.
वर्कफ्रंट
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान को आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था. वहीं अब एक्टर सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘किंग’में सुहाना खान और दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे. सलमान खान अभी ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग कर रहे हैं, जबकि आमिर खान को आखिरी बार ‘सितारे जमीन पर’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.
Tags : aamir khan news | aamir khan new film
Read More
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
Kapil Sharma Cafe Attack: कपिल शर्मा के कैफे में फिर हुई फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी