/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/piyush-pandey-2025-10-24-13-02-17.jpg)
Piyush Pandey: भारतीय एडवरटाइजिंग को नया रूप देने वाले मशहूर क्रिएटिव विजनरी पीयूष पांडे का 24 अक्टूबर 2025 को 70 साल की उम्र में निधन (Piyush Pandey Death) हो गया. भारत की एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में एक पायनियर माने जाने वाले पांडे अपने पीछे यादगार कैंपेन की एक विरासत छोड़ गए हैं.
Dhanashree Verma को 4 करोड़ की एलिमनी देने पर Yuzvendra Chahal ने कसा तंज
आज किया जाएगा पीयूष पांडे अंतिम संस्कार
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/piyush-pandey-2025-10-24-12-54-36.jpg)
खबरों के मुताबिक पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा. पीयूष पांडे ने "ऐड गुरु" के तौर पर अपना नाम कमाया. उन्होंने पॉलिटिकल पार्टियों के साथ-साथ कई बड़े ब्रांड्स के लिए टैगलाइन बनाईं.
नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
Shri Piyush Pandey Ji was admired for his creativity. He made a monumental contribution to the world of advertising and communications. I will fondly cherish our interactions over the years. Saddened by his passing away. My thoughts are with his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2025
पीयूष पांडे के निधन पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह "सालों से हुई हमारी बातचीत को हमेशा याद रखेंगे". उन्होंने ट्वीट किया, "उन्होंने एडवरटाइजिंग और कम्युनिकेशन की दुनिया में बहुत बड़ा योगदान दिया. मैं सालों से हुई हमारी बातचीत को प्यार से याद रखूंगा. उनके निधन से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और चाहने वालों के साथ हैं." बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के चुनाव कैंपेन के लिए बनाया गया उनका नारा "अब की बार, मोदी सरकार" भी एक बहुत मशहूर पॉलिटिकल कैचफ्रेज बन गया.
Dhanashree Verma: Yuzvendra Chahal के जिक्र पर धनश्री वर्मा के छलके आंसू
पीयूष पांडे का काम
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/piyush-pandey-death-2025-10-24-12-54-36.jpg)
1955 में जयपुर, राजस्थान में जन्मे पीयूष पांडे ने 1982 में एडवरटाइजिंग की दुनिया में कदम रखा. शुरुआत में क्लाइंट सर्विसिंग में ओगिल्वी इंडिया में शामिल हुए. पीयूष पांडे 1982 में ओगिल्वी में शामिल हुए, इससे पहले उन्होंने क्रिकेटर, चाय टेस्टर और कंस्ट्रक्शन वर्कर के तौर पर कुछ समय काम किया था. 27 साल की उम्र में, उन्होंने एडवरटाइजिंग की दुनिया में कदम रखा, जिस पर उस समय इंग्लिश का दबदबा था. एशियन पेंट्स (हर खुशी में रंग लाए), कैडबरी (कुछ खास है), फेविकोल और हच के लिए उनके कैंपेन ने विज्ञापनों को कल्चरल लैंडमार्क बना दिया.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. पियूष पांडे कौन हैं? (Who is Piyush Pandey?)
पियूष पांडे एक प्रसिद्ध भारतीय विज्ञापन पेशेवर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं, जिन्होंने विज्ञापन उद्योग में चार दशकों से अधिक समय तक काम किया है.
प्रश्न 2. उन्हें किसके लिए जाना जाता है? (What is he famous for?)
वे Fevicol, Vodafone, Cadbury, Asian Paints जैसी कंपनियों के आइकॉनिक विज्ञापन कैंपेन बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्हें भारत के सबसे प्रभावशाली विज्ञापन विशेषज्ञों में गिना जाता है.
प्रश्न 3. क्या पियूष पांडे को कोई पुरस्कार मिला है? (Has Piyush Pandey received any awards?)
हाँ, उन्हें 2016 में पद्मश्री सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं, उनके विज्ञापन और साहित्य में योगदान के लिए.
प्रश्न 4. उन्होंने किन पदों पर काम किया है? (What positions has he held?)
वे Ogilvy India के कार्यकारी अध्यक्ष और क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुके हैं, जहां उन्होंने कई प्रसिद्ध विज्ञापन कैंपेन का नेतृत्व किया.
प्रश्न 5. क्या पियूष पांडे ने कोई किताबें लिखी हैं? (Has he written any books?)
हाँ, पियूष पांडे ने विज्ञापन और क्रिएटिविटी पर किताबें लिखी हैं, जिनमें उन्होंने अपने अनुभव और इंडस्ट्री के ज्ञान को साझा किया है.
Tags : piyush pandey ads | pm modi
Vivek Oberoi निभाएंगे प्रभास की ‘Spirit’ में विलेन का रोल
Ram Charan: राम चरण की पत्नी उपासना देंगी जुड़वा बच्चों को जन्म
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)