इस साल 2024 में सिनेमा जगत के चार दिग्गज सितारों की 100वीं जयंती थी. इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर को ‘मन की बात’ में देश के विकास में भारतीय फिल्म और मनोरंजन उद्योग के प्रभावशाली योगदान की सराहना की.
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में मशहूर गायक मोहम्मद रफी, अभिनेता और निर्देशक राज कपूर, निर्देशक तपन सिन्हा और तेलुगू फिल्म अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव का जिक्र किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मैं ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करने के लिए फिल्म और मनोरंजन उद्योग को भी बधाई देना चाहता हूँ. 2024 में, हम इस क्षेत्र की कई हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं. इन हस्तियों ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाई है. राज कपूर उनमें से एक थे.”
मोहम्मद रफी
इस मौके पर पीएम मोदी ने महान गायक मोहम्मद रफी की भी प्रशंसा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रफी की आवाज ‘दिल को छू जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी आज भी रफी के गानों को सुनती है.
राज कपूर
प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल के ‘मन की बात’ के आखिरी एपिसोड में राज कपूर जी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “अपनी फिल्मों के जरिए राज कपूर जी ने दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया है.”
अक्किनेनी नागेश्वर
वहीँ पीएम मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव के बारे में बात करते हुए कहा, “उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को खूबसूरती से दर्शाया है.”
तपन सिन्हा
इस दौरान मोदी जी ने सिनेमा जगत के मशहूर निर्देशक तपन सिन्हा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “तपन सिन्हा जी की फिल्मों ने समाज को एक नया दृष्टिकोण दिया. उनकी फिल्मों ने सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. आपको बता दें कि सिनेमा के दिग्गज निर्माता-निर्देशक और अभिनेता राज कपूर का 14 दिसंबर को 100वां जन्मदिन था. इस अवसर पर कपूर परिवार ने एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया था. वहीँ 24 दिसंबर को म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गायक मोहम्मद रफी का 100वां जन्मदिन था. इसके अलावा तेलुगु अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव (ANR) का 20 सितंबर और सफेद हाथी (1977) व आदमी और औरत (1982) जैसी फिल्म के निर्देशक तपन सिन्हा की 2 अक्टूबर को 100वीं जयंती थी.
By- Priyanka Yadav
Read More
मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की कार की टक्कर से हुई मजदूर की मौत
Vedang Raina ने जिगरा को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया पर की बात
Diljit Dosanjh ने अपना गुवाहाटी कॉन्सर्ट मनमोहन सिंह को किया समर्पित
रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला