शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म "देवा" का टीज़र कल यानि रविवार, 5 जनवरी को मुंबई के कार्टर रोड एम्फीथिएटर में एक भव्य कार्यक्रम के साथ लॉन्च किया गया. टीज़र लॉन्च इवेंट में शाहिद ब्लैक ऑउटफिट में नज़र आए. साथ ही उन्होंने एक ब्राउन जैकेट भी पहना था. इस मौके पर उनके साथ फिल्म निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर, मलयालम फिल्म निर्माता और देवा के निर्देशक रोशन एंड्रयूज और "जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफिसर उमेश बंसल भी मौजूद रहें. ये फिल्म लोगों के लिए है देवा के टीज़र लॉन्च इवेंट में शाहिद कपूर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “ये फिल्म लोगों के लिए है. हमने इसे फैंस को ध्यान में रखकर बनाया है, जो उनकी जिंदगी और एक्सपीरियंस के इर्द-गिर्द घूमती है. ये एक ऐसी कहानी है जो सभी को पसंद आएगी.” शाहिद ने आगे यह भी कहा, “सालों से लोग मुझसे एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए कह रहे हैं, जो लोगों को जोड़े. ये मेरी जर्नी का अगला चरण है- लोगों के लिए गढ़ा गया एक किरदार. एक एक्टर के तौर पर ये मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक रही है. लेकिन मैं इसके बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताना चाहता. इसे 31 जनवरी को देखें, इसके साथ ही आप देखेंगे कि हम सभी में एक देव है. ये एक दिल को छू लेने वाली, खूबसूरत फिल्म है और मैं वादा कर सकता हूँ कि फैंस इसे पूरा एंजॉय करेंगे और मैं कह सकता हूँ कि यह फिल्म पैसा वसूल है.” मुंबई के देवा का पागलपन मुंबई के पागलपन को दर्शाता है- शाहिद फिल्म "देवा" में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, “मुंबई के देवा का पागलपन मुंबई के पागलपन को दर्शाता है. किरदार का नाम देव है, लेकिन इसमें एक 'ए' भी है, जो उसे देवा बनाता है. हम सभी के अंदर दो पहलू होते हैं- एक देव और एक असुर. ये फिल्म एक किरदार के द्वंद्व को दर्शाता है. मुंबई काफी हद तक ऐसी ही है- इसमें खूबसूरती है, लेकिन इसमें एक अलग पहलू भी है. यही विरोधाभास मुंबई को उसका अनूठा आकर्षण देता है.” रोशन एंड्रयूज इस मौके पर "देवा" के निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने कहा, “मेरी मुंबई में यह पहली फिल्म है और मैं मुंबई से बहुत प्यार करता हूँ. आप सभी 31 जनवरी को नोट कर लें.” सिद्धार्थ राय कपूर फिल्म निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर ने इस इवेंट के दौरान कहा, “मैंने शाहिद कपूर के साथ पहले भी काम किया है. लेकिन यह कुछ ख़ास है. मुझे शाहिद ने बताया कि रोशन एंड्रयूज बहुत अच्छे इन्सान है.” आपको बता दें कि यह फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी. वहीँ इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. By-Priyanka Yadav Read More एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद माधुरी को कहा जाता था मनहूस! अक्षय ने 2024 में अपने निराशाजनक बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया आमिर खान ने की 'लवयापा' में खुशी कपूर और बेटे जुनैद खान की तारीफ जुनैद ने अपने तलाकशुदा माता-पिता संग बड़े होने के अनुभव को किया शेयर